Diclofenac Tablet Uses in Hindi | डिक्लोफेनाक टेबलेट के उपयोग और लाभ

Diclofenac Tablet Uses in Hindi : Diclofenac एक एलोपैथिक साल्ट है, जो शरीर में हो रहे दर्द को रोकने का कार्य करता है। इस साल्ट का निर्माण कई सारी कम्पनियां अपने– अपने ब्राण्ड के नाम से टेबलेट के रूप में करती हैं और अपने टेबलेट के ब्राण्ड को दवा बाजार में उपलब्ध कराती हैं। डिक्लोफेनाक टेबलेट में Diclofenac की मात्रा 50 mg‚ 75 mg और 100 mg अलग–अलग हो सकती है। डिक्लोफेनाक टेबलेट डॉक्टर के द्वारा मरीज को पर्चे पर लिखकर दी जाती है।

यह शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत पाने के लिये डाक्टरों द्वारा सबसे ज्यादा लिखी जाने वाली टेबलेट है। इस Diclofenac Tablet Uses in Hindi लेख में डिक्लोफेनाक टेबलेट के फायदों की जानकारी विस्तृत रूप में उपलब्ध करायी जा रही है ताकि दर्द से पीडित मरीजों को सही जानकारी मिल सके।

डिक्लोफेनाक टेबलेट निर्माता | Diclofenac Tablet Manufacture in Hindi

इस टेबलेट को कई एलोपैथिक दवा बनाने वाली कम्‍पनियां बनाती‚ जिनका नाम नीचे लेख में दिया गया है।

डिक्लोफेनाक टेबलेट कीमत | Diclofenac Tablet Price in Hindi

डिक्लोफेनाक टेबलेट का निर्माण अलग–अलग कम्पनियां अपने ब्राण्ड के नाम से करती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग– अलग हो सकती है। कुछ ब्राण्डों की कीमत नीचे लेख में दी गयी है।

डिक्लोफेनाक टेबलेट के उपयोग | Diclofenac Tablet Uses in Hindi

डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है जो निम्नानुसार है–

  • डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग गठिया रोग में होने वाले दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है।
  • मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिये डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग होता है।
  • दांत में होने वाले दर्द को दूर करने के लिये डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • इसके अलावा शरीर में होने वाले अन्य दर्द जैसे सिरदर्द, कमर दर्द, मोच का दर्द, हाथ में दर्द, एड़ी का दर्द, जोड़ो का दर्द आदि में भी इस टेबलेट का उपयोग होता है।

डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग जानने के बाद इस Diclofenac Tablet Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि इसको उपयोग करने के बाद क्या–क्या लाभ मिलते है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवा

डिक्लोफेनाक टेबलेट के फायदे | Diclofenac Tablet Benefits in Hindi

डिक्लोफेनाक टेबलेट एक दर्द निवारक टेबलेट है इसलिये यह शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत देती है। जैसे–

  • मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने में फायदेमंद।
  • गठिया रोग के दर्द से राहत दिलायें।
  • दांत के दर्द को दूर करने में लाभदायक।

डिक्लोफेनाक टेबलेट अन्य लाभ

और पढ़ें– घुटने के दर्द का इलाज

डिक्लोफेनाक टेबलेट की सेवन विधि | How to Uses Diclofenac Tablet

डिक्लोफेनाक टेबलेट को शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिये लिया जाता है इसलिये शरीर में अलग– अलग जगहों पर दर्द से राहत पाने के लिये इसकी मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है। किसी भी प्रकार के दर्द में राहत पाने के लिये डिक्लोफेनाक टेबलेट को डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही लें।

आइये Diclofenac Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि डिक्लोफेनाक टेबलेट की खुराक क्या होती है।

डिक्लोफेनाक टेबलेट की खुराक | Diclofenac Tablet Dosage in Hindi

डिक्लोफेनाक टेबलेट को शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिये दिन में एक बार एक टेबलेट भोजन करने के बाद लेना चाहिए।

डिक्लोफेनाक टेबलेट लेने के बाद कभी–कभी शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट्स महसूस होते हैं इसलिये टेबलेट का उपयोग करने से पहले इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी जानना आवश्यक होता है। तो चलिये इस Diclofenac Tablet Uses in Hindi के लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

डिक्लोफेनाक टेबलेट के साइड इफेक्ट | Diclofenac Tablet Dosage in Hindi

डिक्लोफेनाक टेबलेट के सेवन से कभी–कभी शरीर पर कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं लेकिन इनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं, जो दवाई का सेवन बन्द करने के बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं। यदि किसी कारण वश यह साइड इफेक्ट नहीं खत्म होते हैं तो आपको तुरन्त अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

डिक्लोफेनाक टेबलेट साइड इफेक्ट निम्‍नांकित है–

  • डिक्लोफेनाक टेबलेट के सेवन से पेट खराब होने की समस्या हो सकती है।
  • टेबलेट को अधिक मात्रा में लेने से चक्कर आ सकते हैं।
  • कभी–कभी टेबलेट के उपयोग से त्वचा पर लाल धब्बे भी देखने को मिल सकते हैं।
  • इसके अलावा डिक्लोफेनाक टेबलेट के उपयोग से सीने में जलन होने की भी समस्या हो सकती है।

और पढ़ें– फ्लेक्सोन टेबलेट के फायदे

डिक्लोफेनाक टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Diclofenac Tablet Precautions in Hindi

  • डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेने के बाद करना चाहिए।
  • डिक्लोफेनाक टेबलेट को भोजन करने के बाद लेना चाहिए, खाली पेट सेवन करने से पेट खराब होने या फिर पेट में जलन होने की समस्या हो सकती है।
  • डिक्लोफेनाक टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • टेबलेट को मेडिकल स्टोर से लेते समय उसकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
  • यदि आप ह्रदय या किडनी रोग से ग्रसित हैं, तो टेबलेट को लेने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श लें।

निष्कर्ष | Conclusion

आज इस “Diclofenac Tablet Uses in Hindi” के लेख में हमने जाना कि डिक्लोफेनाक टेबलेट का उपयोग दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। अक्सर कुछ समस्याओं की वजह से हमारे शरीर में अलग– अलग जगहों पर दर्द होने लगता है, जो कभी– कभी काफी असहनीय हो जाता है। यह दर्द से बहुत जल्दी आराम देती हैं, इसलिये मरीज को दर्द से राहत पाने के लिये डॉक्‍टर के निर्देशानुसार डिक्लोफेनाक टेबलेट लेना चाहिये।

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या मैं सिरदर्द के लिए diclofenac ले सकता हूँ?

जी हां diclofenac सिरदर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, मोच का दर्द सभी के उपचार के लिये एक प्रभावी टेबलेट है।

मैं कितने डाइक्लोफेनाक 50mg ले सकता हूँ?

आप दिन में दो से तीन बार दर्द से राहत पाने के लिये डाइक्लोफेनाक 50mg का सेवन कर सकते हैं।

Diclofenac Tablet के विकल्प

Voveran SR Tablet (100 mg x 15 Tab ) 196.00 Apollo pharmacy Limited

ये भी पढ़ें–

नाइस टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान

कब्ज के घरेलू उपचार

दलिया खाने के फायदे

जीरोडोल एसपी टेबलेट के फायदे

Leave a Comment