Flexon Tablet Uses in Hindi | फ्लेक्सोन टेबलेट के फायदे

Flexon Tablet Uses in Hindi : फ्लेक्सोन डॉक्टर की परामर्श से मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली टेबलेट है। यह टेबलेट दर्द और बुखार को कम करती है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार से आराम पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा फ्लेक्सोन टेबलेट को दांत के दर्द, जोड़ों के दर्द और घुटनों के दर्द के इलाज के लिये भी इस्तेमाल किया जाता है। फ्लेक्सोन टेबलेट को दो साल्ट के मिश्रण आइबूप्रोफेन (400mg) और पैरासिटामोल (325mg) से तैयार किया जाता है। इसमें आइबूप्रोफेन दर्द को कम करता है जबकि पैरासिटामोल दर्द और बुखार दोनों को कम करता है। फ्लेक्सोन दर्द और बुखार से राहत पाने की काफी अच्‍छी टेबलेट है। चलिये आगे Flexon Tablet Uses in Hindi के लेख में Flexon Tablet के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manufacture Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd
Salt Composition Ibuprofen (400mg) + Paracetamol (325mg)
MRP 28.00 (15 Tablet x 1 Strip)

फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग | Flexon Tablet Uses in Hindi

फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में राहत पाने के लिये किया जाता है। तो चलिये Flexon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि इस टेबलेट को किन–किन बीमारियों में प्रयोग किया जाता है।

  • फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग सिरदर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है।
  • बदन दर्द से आराम पाने के लिये Flexon Tablet का उपयोग किया जाता है।
  • बुखार को कम करने के लिये फ्लेक्सोन टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसके अलावा फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग दांत का दर्द, जोड़ों का दर्द और घुटनों के दर्द में भी किया जाता है।

फ्लेक्सोन टेबलेट के फायदे | Flexon Tablet Benefits in Hindi

सिरदर्द को ठीक करे– अधिक तनाव या चिन्ता के कारण व्यक्ति के सिर में दर्द होने लगता है। अगर सिरदर्द अधिक देर तक रहता है तो यह असहनीय हो जाता है। जिसके कारण व्यक्ति काफी असुविधाजनक महसूस करता है। सिरदर्द से राहत पाने के लिये फ्लेक्सोन टेबलेट का सेवन करना चाहिए। यह सिरदर्द को ठीक करने में बहुत ही फायदेमंद है।

बुखार कम करने में लाभदायक– फ्लेक्सोन टेबलेट में पैरासिटामोल (325mg) पाया जाता है। जो बुखार को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा पैरासिटामोल दर्द को भी कम करने में कारागर है।

दांत के दर्द के लिये फायदेमंद– यदि किसी कारण आपके दांत में दर्द हो रहा है और दर्द से आराम पाना चाहते हैं तो फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग करना चाहिए। यह दांत के दर्द से राहत पाने के लिये काफी उपयोगी एवं लाभप्रद है।

जोड़ों के दर्द में पाये आराम– फ्लेक्सोन टेबलेट जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिये काफी लाभदायक है। इसके अलावा फ्लेक्सोन टेबलेट घुटनों के दर्द और मांसपेशियों में होने वाले दर्द को ठीक करने में भी मददगार है।

और पढ़ें– बवासीर काे जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

फ्लेक्सोन टेबलेट की सेवन विधि | How to Use Flexon Tablet

फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग खासतौर से शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा फ्लेक्सोन टेबलेट का प्रयोग बुखार को कम करने के लिये भी होता है। शरीर में अलग– अलग जगह पर दर्द होने के कारण दवा लेने की खुराक भी अलग– अलग हो सकती है। इसलिये इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें वह मरीज की आयु, वजन और स्वास्थ्य स्थिति को देखकर यह सुनिश्चित करते हैं कि दवा को किस समय पर और कितनी मात्रा में लेना चाहिये। तो चलिये Flexon Tablet Uses in Hindi के इस लेख जानते है कि फ्लेक्सोन टेबलेट की खुराक उपरोक्त बीमारियों में क्या है–

फ्लेक्सोन टेबलेट की खुराक | Flexon Tablet Dosage in Hindi

  • बदन दर्द और सिरदर्द से राहत पाने के लिये फ्लेक्सोन टेबलेट को खाना खाने के बाद दिन में एक बार लेना चाहिए।
  • बुखार से आराम पाने के लिये दिन में एक बार भोजन करने के पश्चात् फ्लेक्सोन टेबलेट को लेना चाहिए।

फ्लेक्सोन टेबलेट के साइड इफेक्ट | Flexon Tablet Side Effects in Hindi

फ्लेक्सोन टेबलेट के इस्तेमाल से कई सारे फायदे होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में इसके उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। यदि टेबलेट के उपयोग से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव शरीर पर हो रहा है तो टेबलेट का सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। तो चलिये Flexon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके मुख्य साइड इफेक्ट क्या हैं।

  • फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग से पेट दर्द होने की समस्या हो सकती है।
  • पेट में अपच होने की परेशानी हो सकती है।
  • इसके अलावा Flexon Tablet के सेवन से पेट में जलन होने की भी समस्या हो सकती है।

फ्लेक्सोन टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Flexon Tablet Precautions in Hindi

  • फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए।
  • फ्लेक्सोन टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए, खाली पेट सेवन करने से पेट में जलन होने की समस्या हो सकती है।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं और उस रोग से ग्रसित दवाई का सेवन कर रहे हैं। तो फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के पश्चात् ही करे।
  • शराब का सेवन करने के बाद फ्लेक्सोन टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से शरीर पर गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग करने से पहले स्ट्रिप पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए।
  • इसके अलावा फ्लेक्सोन टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Flexon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आपने जाना होगा कि Flexon एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका उपयोग बदन दर्द, सिरदर्द और जोड़ो के दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा बुखार के उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है। फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, इसलिये टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

मुझे फ्लेक्सोन टेबलेट कब लेनी चाहिए?

पेट की गड़बड़ी से बचाव के लिये फ्लेक्सोन टेबलेट को भोजन करने के बाद लेना चाहिए।

फ्लेक्सोन टेबलेट का उपयोग कैसे करें?

फ्लेक्सोन टेबलेट को लेने की खुराक मरीज की बीमारी पर निर्भर करती है, इसलिये टेबलेट को डॉक्टर की परामर्श के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही सेवन करना चाहिए।

फ्लेक्सन एक एंटीबायोटिक है?

नहीं फ्लेक्सोन टेबलेट एंटीबायोटिक नहीं है। यह एक दर्द निवारक टेबलेट है।

क्या फ्लेक्सन सूजन को कम करता है?

फ्लेक्सोन सूजन रोधी अवयवों का एक दर्द निवारक टेबलेट है। जो शरीर में सूजन और दर्द दोनों को कम करने का कार्य करता है।

फ्लेक्सन का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

फ्लेक्सोन टेबलेट का प्रभाव लगभग 6 घंटे तक रहता है।

टेबलेट का असर कितनी देर में होता है?

जब आप फ्लेक्सोन टेबलेट का सेवन करते हैं तो यह पहले धीरे– धीरे शरीर में घुलती है। जिसके कारण इसका असर अधिक देर तक रहता है, कुछ टेबलेटों का असर 12 से 24 घण्टे तक रहता है।

ये भी पढ़ें–

निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग

जेरोडोल पी टेबलेट के उपयोग

सूमो टेबलेट के उपयोग

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment