Zerodol SP Tablet Uses in Hindi | जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग

Zerodol SP Tablet Uses in Hindi : जीरोडोल एसपी डॉक्टर की परामर्श से उपयोग की जाने वाली टेबलेट है जिसका उपयोग गठिया (आर्थराइटिस), रीढ़ की हड्डी में सूजन (स्पॉन्डिलाइटिस), खेल में लगने वाली चोटें (स्पोट्स इंजरी) जैसी स्थिति में जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द और सूजन से आराम पाने के लिये किया जाता है। जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। क्योंकि इसके प्रयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो कि हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। तो चलिये Zerodol SP Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से।

ManufacturerIpca Laboratories Ltd
Salt CompositionAceclofenac (100mg) + Paracetamol (325mg) + Serratiopeptidase (15mg)
MRP130.00 (10 Tablet x 1 Strip)

जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग (Zerodol SP Tablet Uses in Hindi)

जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द‚ सूजन और बुखार को कम करने के लिये किया जाता है। यह टेबलट भारत में सर्वाधिक बिकने वाली टेबलेट है। दर्द‚ बुखार और सूजन जैसे लक्षणों में ज्यादातर लोग इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह से भी कर लेते हैं। यह कई अन्य रोगों को भी ठीक करने में भी उपयोग होती है। आइये Zerodol SP Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जानते है इसके फायदों के बारे में।

जीरोडोल एसपी टेबलेट के फायदे (Zerodol SP Tablet Benefits in Hindi)

जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग कई सारी बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग कमर दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है। यह कमर दर्द से आराम पाने की काफी फायदेमंद टेबलेट है।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग गठिया रोग में जोड़ो के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है।
  • मांसपशियों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिये जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग जोड़ों के दर्द को कम करने में किया जाता है।
  • इसके अलावा जीरोडोल एसपी टेबलेट बुखार को कम करने के लिये भी लाभदायक होती है।

काफी लोगों को इस टेबलेट को कैसे उपयोग किया जाय और इसकी ‚खुराक कितनी मात्रा में लेनी चाहिये इसके बारे में कम जानकारी होती है। तो चलिये Zerodol SP Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसको उपयोग कैसे करें और कितनी खुराक लेना उचित रहता है।

जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग कैसे करें ( How To Use Zerodol SP Tablet)

  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का सेवन डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए।

और पढ़ें– चुकन्दर खाने के फायदे

जीरोडोल एसपी टेबलेट लेने की उम्र एवं खुराक (Zerodol SP Tablet Dosage in Hindi)

वयस्कबीमारीजोड़ो एवं मांसपेशियों का दर्द।
अधिक मात्रा1 टैबलेट
दवा का प्रकार– टैबलेटटैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)दिन में एक बार डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर।
खाने से पहले या बाद–भोजन करने के बाद।
बुजुर्गबीमारीजोड़ो एवं मांसपेशियों का दर्द।
अधिक मात्रा1 टैबलेट
दवा का प्रकारटैबलेट
आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है) दिन में एक बार डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर।
खाने से पहले या बादभोजन करने के बाद

जीरोडोल एसपी टेबलेट के साइड इफेक्ट (Zerodol SP Tablet Side Effect in Hindi)

Zerodol SP Tablet के फायदे होने के साथ साथ इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग से हर किसी को दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं तो आइये Zerodol SP Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में।

  • जीरोडोल एसपी टेबलेट के सेवन से आपको पेट में कब्ज या जलन होने की समस्या हो सकती है।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग से उल्टी और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
  • जीरोडोल एसपी टेबलेट के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली या दाने हो सकते हैं।

यदि आपको जीरोडोल एसपी टेबलेट के उपयोग (Zerodol SP Tablet Uses) से ऊपर बताये गये लेख में से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है जब आप जीरोडोल एसपी टेबलेट का सेवन करना बन्द कर देंगें तो यह साइड इफेक्ट स्वतः समाप्त हो जायेंगें। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर की टॉपटेन दवायें

जीरोडोल एसपी टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Zerodol SP Tablet Precautions in Hindi)

  • जीरो एसपी टेबलेट का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • जीरो एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। क्योंकि जीरो एसपी टेबलेट के सेवन से कुछ लोगों में साइड इफेक्ट देखे गये हैं।
  • गर्भवती या स्तानपान कराने वाली महिलाओं को जीरो एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की बिना सलाह से नहीं करना चाहिए।
  • जीरो एसपी टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • रक्तचाप, लीवर या पेट से सम्बंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज को जीरो एसपी टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की परामर्श से करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस Zerodol SP Tablet Uses in Hindi के लेख को पढ़कर आज आपने जीरोडोल एसपी टेबलेट के बारे में जाना होगा। यदि आप जोड़ों एवं मांसपेशियों के दर्द से आराम पाने के लिये Zerodol SP Tablet का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करें, उसके बाद ही इस टेबलेट का सेवन करें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

जीरोडोल एसपी टेबलेट से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर

क्या जीरो एसपी टेबलेट एंटीबायोटिक है।

नहीं जीरो एसपी टेबलेट एंटीबायोटिक नहीं है।

क्या जीरो एसपी टेबलेट के सेवन से साइड इफेक्ट होते हैं।

अधिकतर लोगों में इसके साइड इफेक्ट नहीं देखे जाते हैं लकिन कुछ मामलों में इसके साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं इसलिये जीरो एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलायें जीरो एसपी टेबलेट का उयोग कर सकती हैं।

पूर्ण रूप से नहीं कहा जा सकता है इसलिये स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जीरो एसपी टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

क्या जीरो एसपी टेबलेट के उपयोग से उल्टी आ सकती है।

जी हां आपको जीरो एसपी टेबलेट के सेवन से उल्टी या फिर मतली की समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें–

अर्जुन की छाल के फायदे

बवासीर को जड़ समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान

Leave a Comment