A To Z Gold Capsule Uses in Hindi | ए टू जेड गोल्ड कैप्‍सूल के उपयोग और फायदे

A To Z Gold Capsule Uses in Hindi : ए टू जेड गोल्ड एक मल्‍टीविटामिन कैप्सूल है जिसका उपयोग शरीर में पोषक तत्‍वों की पूर्ति और खून की कमी को पूरा करने तथा दुबले–पतले शरीर का वजन बढ़ाने के लिये भी किया जाता है। शरीर में पोषक तत्‍वों की पूर्ति और खून की कमी को दूर करने के लिये यह काफी अच्छा एवं बेहतरीन कैप्सूल माना जाता है।

इस कैप्‍सूल में कई तरह के मल्टीविटामिन्‍स, मल्टीमिनरल्‍स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। मल्‍टीविटामिन कैप्सूल होने के कारण आप इसे डॉक्टर की सलाह के बगैर भी प्रयोग कर सकते हैं। मल्‍टीविटामिन सप्‍लीमेन्‍ट होने के कारण इसका शरीर पर दुष्‍प्रभाव नहीं होता है। आइये आगे A To Z Gold Capsule Uses in Hindi के लेख में A To Z Gold Capsule के उपयोग क्या होते हैं और इसको प्रयोग करने से क्या क्या फायदे होते हैं उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manufacturer Alkem Laboratories Ltd
Salt Composition Alpha Lipoic Acid, Benfotiamine, Betacarotene, Carbohydrate, Docosahexaenoic Acid, Eicosapentaenoic Acid, Fat, Folic Acid, Proanthocyanidins, Protein, Vitamin B12, Vitamin B6, Vitamin C and Vitamin E etc.
M.R.P. 225.00 Rs. (15 Tablet 1 Strip)


ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के उपयोग (A To Z Gold Capsule Uses in Hindi)

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का उपयोग मुख्य रूप से शरीर में पोषक तत्‍वों की पूर्ति और खून की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। शारीरिक रूप से कमजोर लोगों में पोषक तत्‍वों की पूर्ति और उनमें खून की मात्रा को बढ़ाने के कारण यह काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध कैप्सूल है। इसका प्रयोग रोगी स्‍वंय भी कर सकता है लेकिन डॉक्‍टर के निर्देशानुसार करने से काफी लाभ मिलता है। डॉक्‍टर अपने मरीज की शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य की स्‍थिति‚आयु और वजन के हिसाब से इसकी मात्रा निर्धारित करता है जिससे रोगी को अप्रत्‍याशित लाभ प्राप्‍त होता है। आइये आगे लेख में ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

आइये इस A To Z Gold Capsule Uses in Hindi के लेख में ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के फायदों के बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्म करने की टॉपटेन दवायें

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के फायदे (A To Z Gold Capsule Benefits in Hindi)

A To Z Gold Capsule शरीर में होने वाली खून की कमी को पूरा करता है और शरीर में अपर्याप्‍त पोषक तत्‍वों को पूर्ण करने में सहयोग करता है। इसके अलावा यह दुबले पतले शरीर को मोटा करने में भी काफी मदद करता है। ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल शरीर में होने वाली अन्य समस्याओं में भी कारागर है जो निम्नानुसार हैं –

  • शरीर की कमजोरी को दूर करता है।
  • शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है।
  • शरीर में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करता है।

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल की सेवन विधि (How to use A To Z Gold Capsule in Hindi)

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का उपयोग खासतौर से शरीर का वजन बढ़ाने‚ पोषक तत्‍वों और खून की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा शरीर में होने वाली अन्य परेशानियों में भी A To Z Gold का उपयोग किया जाता है। इसलिये भिन्‍न –भिन्‍न समस्‍याओं में कैप्‍सूल लेने की मात्रा अलग– अलग हो सकती है। इसलिये ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिये।

इसकी सेवन विधि जानने के बाद इसकी खुराक जानना अतिआवश्यक है। इसलिये चलिये A To Z Gold Capsule Uses in Hindi के लेख में आगे इसकी खुराक के बारे में भी जानते हैं।

और पढ़ें– मर्दाना कमजोरी को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल की खुराक (A To Z Gold Capsule Dosage in Hindi)

कुछ बीमारियों में इसकी खुराक निम्‍न प्रकार से होती है–

  • शरीर में पोषक तत्‍वों‚खून की कमी को पूरा करने और शरीर का वजन बढ़ाने के लिये A To Z Gold कैप्सूल को दिन में एक बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए।
  • इसके अलावा शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने और विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिये इसका एक कैप्सूल डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर भोजन करने के बाद लेना चाहिए।

ए टू जेड कैप्सूल की खुराक जानने के बाद इसके क्या–क्या साइड इफेक्ट्स होते इसके बारे में भी जानना आवश्यक होता है तो चलिये आगे A To Z Gold Capsule Uses in Hindi के इस लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– ए टू जेड सीरप के फायदे

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के साइड इफेक्ट (A To Z Gold Capsule Side Effects in Hindi)

A To Z Gold Capsule एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। जिसके कारण इसके प्रयोग से मरीज के शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन यदि ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं या डॉक्टर द्वारा बताये गये समय पर सेवन करने में असमर्थ रहते हैं तो कभी–कभी इसके उपयोग से शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। जैसे–

  • पेट में कब्ज् होना।
  • त्वचा पर खुजली या लाल चकक्ते पड़ना।
  • अत्यधिक प्यास लगना।

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां (A To Z Gold Capsule Precautions in Hindi)

  • ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का उपयोग 18 साल से कम आयु के बच्चों को नहीं करना चाहिए।
  • ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर पर इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का इस्तेमाल स्ट्रिप पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करके करना चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं तो ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का उपयोग न करें, अगर आप A To Z Gold Capsule का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह ले लें।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस A To Z Gold Capsule Uses in Hindi के लेख में हमने आज जाना कि A To Z Gold Capsule का उपयोग शरीर में पोषक तत्‍वों‚खून की कमी को पूरा करने और दुबले पतले शरीर को मोटा करने के लिये किया जाता है। यह एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। इसके उपयोग से ज्‍यादातर मामलों में शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है। लेकिन फिर भी ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का उपयोग अपने नजदीकी डॉक्टर की परामर्श के उपरान्‍त ही करना सही रहता है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

A To Z Gold Capsule का उपयोग किसलिये किया जाता है।

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का प्रयोग मुख्य रूप से शरीर का वजन बढ़ाने और खून की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है।

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का सेवन किस समय करना चाहिए।

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल का सेवन दिन में एक बार भोजन करने के बाद करना चाहिए।

ए टू जेड ब्राण्ड के अतिरिक्त फॉर्म (Tablet, Syrup, Drop & Capsule)

Brand NameFormMRPManufacturer
A to Z NS Tablet (1×15 Tab) Tablet141.00 Alkem Laboratories Ltd
A to Z NS Plus Tablet (1×15 Tab) Tablet155.00 Alkem Laboratories Ltd
A to Z Immune Tablet (1×15 Tab) Tablet216.00 Alkem Laboratories Ltd
A to Z Women Capsule (1×15 Cap) Capsule363.00Alkem Laboratories Ltd
A to Z Gold Soft Gelatin Capsule (1×15 Cap) Capsule225.00Alkem Laboratories Ltd
A to Z NS Syrup (200 ML) Syrup190.00Alkem Laboratories Ltd
A to Z NS Plus Oral Drops Mango (15 ML )Drops70.50Alkem Laboratories Ltd

ये भी पढ़ें–

पुनर्नवारिष्ट के उपयोग, फायदे और नुकसान

त्रयोदशांग गुग्गुलु के उपयोग, फायदे और नुकसान

आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान 

एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

Leave a Comment