Nise Tablet uses in Hindi | नाइस टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान

Nise tablet Uses in Hindi : नाइस टेबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा दी जाने वाली दवा है इसका उपयोग मुख्य रूप से बुखार और दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अवाला और भी कई रोगों को दूर करने के लिए नाइस टेबलेट का उपयोग (Nise tablet Uses) किया जाता है जिसके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। चलिए Nise Tablet uses in Hindi के इस लेख के माध्यम से नाइस टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ManufacturerDr Reddys Laboratories Ltd
Salt CompositionNimesulide 100 mg
MRP 108-00 Rs (1 strip 15 Tablet)

नाइस टेबलेट के उपयोग (Nise Tablet uses in Hindi)

नाइस टेबलेट के उपयोग से कई रोगों में फायदा होता है। नाइस टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द को दूर करने में किया जाता है। यह दवा मस्तिष्क के उन केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करता है जो हमें दर्द होने की सूचना देते है। यह माइग्रेन, सिरदर्द, तंत्रिका दर्द, दांत का दर्द, गले में खराश और मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द से राहत दिलाता है। यह बहुत अधिक इस्तेमाल कि जाने वाली दवा है और इसके उपयोग से साइड इफेक्ट भी बहुत कम होते हैं। चलिये आगे Nise Tablet uses in Hindi के इस लेख में नाइस टेबलेट के फायदों के बारे में जानते हैं।

नाइस टेबलेट के फायदे (Nise Tablet Benefits in Hindi )

नाइस टेबलेट का उपयोग कई रोगों में रहात पाने के लिए किया जाता है जो निम्न प्रकार हैं–

मुख्य लाभ

  • दर्द को दूर करने में।
  • बुखार आने पर

अन्य लाभ

  • ऑस्टियोआर्थराइटिस में
  • सिर दर्द को दूर करने में
  • दांत दर्द में।
  • मांसपेशियों के दर्द को दूर करने मे।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस में
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या में।
  • गाउट (वातरक्त) रोग में।
  • टांगों में दर्द होने पर।
  • बदन दर्द को दूर करने में।
  • गर्दन के दर्द को दूर करने में।
  • कलाई दर्द में।

और पढ़ें– खूनी बवासीर का इलाज

नाइस टेबलेट की खुराक (Nise Tablet Dosage in Hindi)

नाइस टेबलेट कई रोगों में दी जाने वाली दवा है हर रोग के लिए इस दवा की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है इसलिए नाइस टेबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए।नाइस टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए। आइयेNise Tablet uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि डॉक्टर अपने मरीजों को इसकी कितनी खुराक लेने की सलाह देता है।

  • डॉक्टर सिरदर्द में आराम पाने के लिये इसकी एक–एक टेबलेट सुबह और शाम को खाना खाने के बाद सेवन करने की सलाह देता है।

नाइस टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Some precautions related to Nise Tablet)

  • नाइस टेबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार करना चाहिए।
  • अल्कोहल के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योकि अल्कोहल इस दवा के प्रभाव को कम कर सकती है।
  • इस दवा का सेवन भोजन के पश्चात करना चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा र्निधारित खुराक का सेवन करें।
  • यदि आपको Nise Tablet के सेवन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट हो रहा है तो इस दवा का सेवन करना बन्द कर दें और डॉक्टर से परामर्श लें।
  • यदि आपको एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें।
  • अगर आप को लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है तो नाइस टेबलेट का सेवन न करें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

नाइस टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट (Nise Tablet Side effects in Hindi )

इस दवा से बहुत कम साइड इफेक्ट होते हैं इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट खुद ही समाप्त हो जाते हैं। यदि साइड इफेक्ट समाप्त न हों और लक्षण बिगड़ते दिखाई देने लगें तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए। चलिये Nise Tablet uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते है Nise Tablet से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट किस प्रकार के होते हैं–

  • उल्टी आना
  • मितली आना
  • डायरिया (दस्त)

निष्कर्ष (conclusion)

इस Nise Tablet uses in Hindi के लेख को पढ़कर आपने नाइस टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। इस लेख के माध्यम से नाइस टेबलेट के बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है। इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवायें

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर (Questions asked by people and their answers)

नाइस टैबलेट किस तरह काम करती है।

नाइस टेबलेट एक नॉन–स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग है। यह कुछ विशेष केमिकल मैसेंजर के स्राव को रोक देती हैं। जिनकी वजह से दर्द इन्फ्लेमेशन होता है।

क्या गर्भावस्था के समय नाइस टेबलेट का सेवन सुरक्षित है।

गर्भावस्था के समय दवा का सेवन करने से बच्चे को नुकसान हो सकता है। इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

किस प्रकार का रोग होने पर नाइस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

यदि आपको एलर्जी और लिवर रोग जैसी समस्या हो तो नाइस टेबलेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं नाइस टेबलेट का उपयोग कर सकतीं है।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं नाइस टेबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर कर सकतीं हैं।

Similar products

  • Nimesulide Tablets (निसिप टेबलेट)
  • Pyrimide Tablets (पायरिमाइड 100mg टेबलेट)
  • Nimulid Tablets (निमुलिड टेबलेट)
  • Nimprex Tablets (निम्परेक्स टेबलेट)
  • Nimodol Tablets (निमोडोल 100mg टेबलेट)

ये भी पढ़ें –

चुकन्दर खाने के फायदे

मेलामेट क्रीम के उपयोग और फायदे

एम 2 टोन सीरप के उपयोग और फायदे 

अर्जुन की छाल के फायदे

बवासीर की टॉपटेन आयुर्वेदिक दवायें

Leave a Comment