विको टरमरिक क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान | Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan

Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan : आज के समय में हर कोई गोरा दिखना चाहता है गोरा दिखने के लिए लोग तरह–तरह की क्रीमों का उपयोग करते हैं। आज के इस लेख में हम आप लोगों की रंगत में निखार लाने वाली विको टरमरिक क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस क्रीम को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया गया है यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है इसके उपयोग से चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं जैसे त्वचा का शुष्क होना, झुर्रिया, झाइयां इत्यादि को दूर करने में मदद मिलती है। किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज के इस लेख में हम विको टरमरिक क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान (Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan) विस्तार से जानेगें।

Manufacturer Vicco Laboratories
Ingredients हल्दी और चंदन
M.R.P.विको टरमरिक क्रीम 380.00 (70gm)
विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम 158.00 (100gm)

विको टरमरिक क्रीम के मुख्य तत्व (Vicco Turmeric Cream Ingredients in Hindi)

विको टरमरिक क्रीम मुख्य रूप से हल्दी और चन्दन से बनायी गयी है–

हल्दी (Turmeric) – हल्दी का उपयोग औषधि के रूप में वर्षों से होता चला आ रहा है। इसमे रोगों को ठीक करने वाले अनेक गुण मौजूद होते हैं जैसे एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी, केलोरेटिक, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक, एंटीट्यूमर इत्यादि।

चंदन (Chandan) – चंदन एक बहुत उपयोगी जड़ी–बूटी है इसका उपयोग वर्षों से चिकित्सा के लिए होता चला आ रहा है। Chandan में मौजूद गुणों के कारण इसका उपयोग सौंदर्य बढ़ाने वाले साबुन और क्रीम बनाने में भी किया जाता है। यह चेहरे पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया रोकने में मदद करता है और शुष्क त्वचा, झुर्रियों जैसे उम्र बढ़ने के लक्षण को कम करता है।

विको टरमरिक क्रीम कितने प्रकार की आती है (Types of Vicco Turmeric Cream in Hindi)

विको टरमरिक क्रीम बाजार में दो प्रकार की उपलब्‍ध है–

  • विको टरमरिक क्रीम (With Sandalwood Oil)
  • विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम (Without Sandalwood Oil)

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

विको टरमरिक क्रीम के उपयोग और नुकसान (Vicco Turmeric Cream Ke Fayde Nuksan)

विको टरमरिक क्रीम का प्रयोग अधिकतर सर्दियों में किया जाता है। इसमें हल्‍दी और चन्‍दन का प्रयोग अधिक किया जाता है। चलिये आगे जानते हैं कि विको टरमरिक क्रीम के फायदे और नुकसान क्‍या –क्‍या हैं–

विको टरमरिक क्रीम के फायदे (Vicco Turmeric Cream Benefits in Hindi)

विको टरमरिक क्रीम को हल्दी और चन्दन से मिलाकर बनाया जाता है। हल्दी और चंदन का प्रयोग सदियों से त्वचा को गोरा बनाने के लिए होता आ रहा है। विको टरमरिक क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए किया जाता है। इस क्रीम को बनाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है। इसके उपयोग से त्वचा पर होने वाली कई समस्याओं में लाभ होता है जो निम्न प्रकार हैं–

  • इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर होने वाले कील मुहांसों की समस्या में लाभ होता है और त्वचा की रंगत में निखार आता है।
  • विको टरमरिक क्रीम के उपयोग से कील–मुहांसों के कारण होने वाले दाग–धब्बों को कम किया जा सकता है।
  • इस क्रीम के उपयोग से चेहरे पर कील–मुहांसों के कारण आने वाली सूजन को दूर करने में सहायता मिलती है। इस क्रीम में हल्दी मौजूद होती है हल्दी एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम कर सूजन को कम करती है।
  • विको टरमरिक क्रीम में चन्दन मौजूद होता है जो त्वचा की रंगत को निखारने मे मदद करता है।
  • विको टरमरिक क्रीम को लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होता है इसमें मौजूद चंद का तेल चेहरे की नमी को बरकरार बनाये रखता है और चेहरे को हमेंशा चमदकदार दिखने में मदद करता है।
  • इस का उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं इस क्रीम के फायदे महिला और पुरुष दोनो के लिए बराबर हैं।
  • इस क्रीम के उपयोग से झुर्रियों और झाइयों को हटाने में मदद मिलती है। इसमे मौजूद चंदन एण्टी– एजिंग तत्वों की तरह काम करता है यह शुष्क त्वचा, झुर्रियों और झाइयों जैसे बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर होने वाले प्रभाव को भी कम करता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

विको टरमरिक क्रीम के उपयोग से होने वाले नुकसान (Vicco Turmeric Cream Side effects in Hindi)

विको टरमरिक क्रीम को आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है इस क्रीम के उपयोग से त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता है। यदि किसी व्यक्ति को इस क्रमी के उपयोग से नुकसान हो रहा रहा है, तो इस क्रीम का उपयोग करना बन्द कर देना चाहिए।

विको टरमरिक क्रीम और विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम में अंतर (Difference between Vicco Turmeric Cream and Vicco Turmeric WSO Cream in Hindi)

ज्‍यादातर लोग विको टरमरिक क्रीम और विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम खरीदने से पहले ये निश्‍चित नहीं कर पाते हैं कि उन्‍हे कौन सी क्रीम खरीदनी चाहिये। विको कम्‍पनी की ये दोनों क्रीम अपनी–अपनी जगह पर काफी अच्‍छा रिजल्‍ट देतीं है। लेकिन लोगों को इसका चयन अपनी त्‍वचा के अनुसार करना चाहिये।

दोनों क्रीम बहुत ही अच्‍छी है और दोनों क्रीम में हल्‍दी ही मुख्य Ingredient है। दोनों क्रीमों में मुख्य अन्‍तर चन्‍दन ऑयल का है। विको टरमरिक क्रीम चन्‍दन ऑयल (Sandalwood Oil) का प्रयोग किया जाता है लेकिन विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम में चन्‍दन ऑयल (Sandalwood Oil) का प्रयोग नहीं किया जाता है। चन्‍दन का प्रयोग नहीं किये जाने के कारण ही दूसरी क्रीम को विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम (Vicco Turmeric WSO Cream) कहा जाता है। WSO का मतलब Without Sandalwood Oil है।

और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान

विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम कैसे प्रयोग करना चाहिये (How to use Vicco Turmeric WSO Cream in Hindi)

बहुत से लोगों की त्‍वचा ऑयली होती है यदि वह विको टरमरिक क्रीम का प्रयोग करता है तो उसकी त्‍वचा चिपचिपी रहती है इसलिये जिस व्‍यक्‍ति की त्‍वचा ऑयली हो उस व्‍यक्‍ति को विको टरमरिक डब्‍लू०एस०ओ० क्रीम (Vicco Turmeric WSO Cream) का प्रयोग करना चाहिये और जिसकी त्‍वचा ऑयली नहीं होती है उसे विको टरमरिक क्रीम का प्रयोग करना चाहिये।

विको टरमरिक क्रीम उपयोग विधि (Vicco Turmeric Cream Uses in Hindi)

विको टरमरिक क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धुलकर साफ कर लेना चाहिए इसके बाद इस क्रीम की थोड़ी सी मात्रा को हाथों पर निकाल कर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाना चाहिए।

कहाँ से खरीदें (How to Buy)

यह क्रीम सभी जनरल स्‍टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा आप इसकों किसी भी शॉपिंग पोर्टल जैसे अमेजॉन या फिलिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख को पढ़ कर आपने विको टरमरिक क्रीम के उपयोग फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। इस क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए किया जाता है। इस क्रीम का उपयोग अपनी त्वचा के अनुसार ही करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवायें

FAQs

विको टरमिरिक क्रीम का उपयोग दिन में कितने बार किया जा सकता है।

इस क्रीम को चेहरे पर दिन में दो बार लगाया जा सकता है।

क्या पुरुष विको टरमरिक क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

विको टरमिरिक क्रीम का उपयोग पुरुष और महिलायें दोनों कर सकते हैं।

चेहरे पर विको टरमरिक क्रीम लगाने से क्या होता है।

विको टरमरिक क्रीम को लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है और शुष्क त्वचा, झुर्रियों जैसे उम्र बढ़ने के लक्षण को कम करने में मदद मिलती है।

विको टरमरिक क्रीम को कब लगाना चाहिए।

विको टरमरिक को रात में सोने से पहले लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है।

Similar products

  • Vicco turmeric (WSO)
  • Vicco Aloe care face cream
  • Fair & Lovely
  • Ponds
  • White tone

ये भी पढ़ें–

आंवला के फायदे और नुकसान

अर्जुन की छाल के फायदे

खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

Leave a Comment