Maxirich Capsule uses in Hindi : वर्तमान समय में व्यक्ति कई सारे ऐसे खाद्य पदार्थो का सेवन करता है जिसकी वजह से उसके शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। इसलिये उन पोषक तत्वों की पूर्ति के लिये मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग किया जाता है। Maxirich Capsule एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिये मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग आप डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं। आज हम इस लेख में मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग के बारे में जानेगें। इसके अलावा मैक्सरिच कैप्सूल के उपयोग से होने वाले फायदे एवं नुकसान (Maxirich Capsule Benefits) के बारें में भी विस्तार से जानेगें।
Manufacturar | Cipla Ltd. |
Salt Composition | Calcium, Phosphorous, Vitamin C, Nicotinamide, Magnesium, Potassium, Vitamin B1, Vitamin B2, Calcium Pantothenate, Vitamin B6, Manganese, Zinc, Folic Acid, Vitamin B12, Copper, Molybdenum, Iodine, Vitamin A, Vitamin D3, Vitamin E Acetate. (Each one capsule) |
M.R.P | 104 Rs. (10 tablets in 1 strip) |
मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग (Maxirich Capsule uses in Hindi)
यह एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है जिसका निर्माण Cipla Ltd ने किया है। यह एक ओ०टी०सी दवा है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। मैक्सीरिच कैप्सूल का सेवन शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। चलिये जानते हैं इसके प्रयोग से क्या–क्या लाभ होते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने से लाभ (Maxirich Capsule Benefits in Hindi)
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने से हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति होती है जो कि आजकल सब्जी या फलों के सेवन करने से नहीं हो पाती है।
- मैक्सीरिच कैप्सूल में सभी पोषक तत्व पाये जाते हैं जो कि हमारे शरीर को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करते हैं।
- मैक्सीरिच कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाये जाते हैं। जिसके कारण मैक्सीरिच कैप्सूल कई सारी बीमारियों को ठीक करने में हमारी मदद करता है।
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग आंखो के लिये काफी फायदेमंद होता है क्योंकि मैक्सीरिच कैप्सूल में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, सी, ई और विटामिन बी12 पाया जाता है।
- मैक्सीरिच कैप्सूल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग हडिडयों और मांसेपेशियों के लिये भी काफी लाभदायक है क्योंकि Maxirich Capsule में पोटेशियम, कैल्सियम, मैग्नीश्यिम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं जो मांसपेशियों एवं हडिडयों को पोषण एवं सुरक्षा प्रदान करते हैं।
- मैक्सीरिच कैप्सूल में विटामिन बी पाया जाता है जो कमजोरी और तनाव को दूर करता है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग कैसे करें (How to use in Maxirich Capsule in Hindi)
Maxirich Capsule का उपयोग कैसे किया जाता है तो चलिये आगे लेख में मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग के बारे में जानते हैं–
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग कैप्सूल पर दिये गये निर्देशो के अनुसार ही करना चाहिए।
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग आप सुबह या शाम किसी भी समय कर सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आप मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करते हैं तो आपको डॉक्टर के दिये गये समय के अनुसार ही का सेवन करना चाहिए।
मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग से नुकसान/ साइड इफेक्ट (Maxirich Capsule Side Effects in Hindi)
वैसे तो आमतौर पर मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने से कोई साइड नहीं दिखाई पड़ते हैं लेकिन कुछ मामलों में मैक्सीरिच कैप्सूल के नुकसान नजर आ सकते हैं–
- मैक्सीरिच कैप्सूल का ज्यादा मात्रा में उपयोग करने से आपको सिर दर्द, पेट में अपच या फिर ह्रदय गाति बढ़ने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे और नुकसान
मैक्सीरिच कैप्सूल से जुड़ी सावधानियां (Maxirich Capsule Precaution in Hindi)
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग अधिक मात्रा में करने से आपको भी नुकसान हो सकते हैं।
- यदि आप किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं तो आपको मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से ही करना चाहिए।
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग मैक्सीरिच कैप्सूल पर दिये गये निदेर्शो के अनुसार ही करना चाहिए।
- मैक्सीरिच कैप्सूल में सोया और मूंगफली मौजूद होता है इसलिये जिन लोगो को मूंगफली से एलर्जी हो उन लोगों को मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग स्वास्थ्य स्थिति को देखकर ही करना चाहिए।
- इसके अलावा जिन लोगो को डायबिटीज या रक्तचाव की समस्या है उन लोगो का मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Maxirich Capsule uses in Hindi : यदि आप मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं यह मल्टीविटामिन कैप्सूल है जो शरीर के सभी जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। आज हमने मैक्सीरिच कैप्सूल के बारे में विस्तार से जाना है। आशा करते हैं कि आपको हमारा लेख पसन्द आया होगा।
और पढ़ें– बिना ऑपरेशन बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
मैक्सीरिच कैप्सूल से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उत्तर (F&Q)
मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग किस समय करना चाहिए।
मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग आप भोजन करने के बाद दिन में किसी भी समय कर सकते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल (मल्टीविटामिन) के उपयोग से क्या फायदे होते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल का सेवन करने पर आपको निम्न फायदे हो सकते हैं जैसे यह शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है, कमजोरी को दूर करता है, हडडियों एवं मांसपेशियों को पोषण प्रदान करता है।
क्या मैक्सीरिच कैप्सूल में लोहा पाया जाता है।
जी हां मैक्सीरिच कैप्सूल में लोहा पाया जाता है। जिसे सरल भाषा में आयरन कहते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल में कौन कौन से विटामिन पाये जाते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल में निम्न विटामिन्स पाये जाते हैं जैसे– विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन बी6 विटामिन बी12, विटामिन ए, ई आदि।
क्या मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग गर्भवती महिलायें कर सकती है।
मैक्सीरिच कैप्सूल विटामिन्स एवं मिनरल्स से भरपूर होता है इसलिये गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलायें डॉक्टर की सलाह से मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग कर सकती हैं।
क्या मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने पर कोई साइड नहीं होता है। यदि आप अधिक मात्रा में मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करते हैं तब आपको मैक्सीरिच कैप्सूल के कुछ साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं।
मैक्सीरिच कैप्सूल कितने रूपये में मिलता है।
मैक्सीरिच कैप्सूल ऑनलाइन या फिर मेडिकल़ स्टोर पर 104 रूपये में 10 कैप्सूल का एक Strip मिल जायेगी।
इसे भी पढ़ें–