Signoflam Tablet Uses in Hindi : सिग्नोफ्लैम डॉक्टर द्वारा अपने मरीजों के लिए पर्चे पर लिखी जाने वाली एक एलोपैथिक टेबलेट है। सिग्नोफ्लैम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द और सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से कमर दर्द‚ ऑस्टियोआर्थराइटिस‚ मांसपेशियों के दर्द‚ गठिया इत्यादि समस्याओं में लाभ होता है।
यदि सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते है। इस टेबलेट का सेवन करने के पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आज Signoflam Tablet Uses in Hindi के इस लेख में सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग‚ फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Manufacturar | Concept Pharmaceuticals Limited |
Salt Composition | Paracetamol (325mg)+ Aceclofenac (100mg) + Serratiopeptidase (15mg) |
M.R.P. | 134 Rs. (10 Tablets in 1 strip) |
सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग (Signoflam Tablet Uses in Hindi)
सिग्नोफ्लैम एक दर्द निवारक टेबलेट है। इसके उपयोग से मांसपेशियों के दर्द‚ जोड़ों के दर्द‚ बुखार‚ बदन दर्द‚ ऑस्टियोआर्थराइटिस‚ रूमेटाइड आर्थराइटिस‚ गठिया संबंधी दर्द और ऑपरेशन या सर्जरी के बाद होने वाले दर्द‚ सूजन और जलन में भी लाभ होता है।
आइये इस Signoflam Tablet Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि सिग्नोफ्लैम टेबलेट को उपयोग करने से क्या–क्या फायदे मिल सकते हैं।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट के फायदे (Signoflam Tablet Benefits in Hindi)
सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग से दर्द‚ जलन‚ सूजन और बुखार की समस्या में लाभ होता हैं इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्नप्रकार हैं-
सिग्नोफ्लैम टेबलेट से मांसपेशियों के दर्द में लाभ (Signoflam Tablet Benefits in muscle pain in Hindi)
शरीर के लगभग हर भाग में मांसपेशियों के ऊतक होते हैं‚ इसलिए यह दर्द हमारे शरीर के किसी भी भाग जैसे गर्दन‚ पीठ‚ टांगे और हाथों में अनुभव किया जा सकता है। सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग से मांसपेशियों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है।
जोड़ों के दर्द में सिग्नोफ्लैम टेबलेट से लाभ (Signoflam Tablet Benefits in Joint Pain in Hindi)
भारी शारीरिक गतिविधि करने से‚ ऐंठन‚ मोच‚ चोट लगने पर‚ संक्रमण होने से‚ गठिया और कई बीमारियों के कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है। जोड़ों में दर्द होने पर सिग्नोफ्लैम टेबलेट से राहत मिलती है।
सर्जरी के बाद होने वाले दर्द में सिग्नोफ्लैम टेबलेट से राहत (Signoflam Tablet Relief From Pain After Surgery)
जब कोई बीमारी दवा खाने से ठीक नहीं होती है और अधिक बढ़ने गलती है तब बीमारी को ठीक करने के लिए डॉक्टर को सर्जरी का सहारा लेना पढ़ता है। लेकिन कभी–कभी सर्जरी के बाद दर्द और सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन करने से सर्जरी के बाद होने वाले दर्द और सूजन में लाभ होता है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त कराने की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवा
सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन कैसे करे (How to Use Signoflam Tablet in Hindi)
सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग से ऑस्टियोआर्थराइटिस‚ रूमेटाइड आर्थराइटिस‚ मांसपेशियों के दर्द‚ जोड़ों के दर्द‚ बुखार‚ बदन दर्द और सूजन को ठीक करने में मदद मिलती है। इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए डॉक्टर व्यक्ति की आयु‚ वजन‚ बीमारी की स्थिति और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर दवा उचित मात्रा और दवा खाने का सही समय निर्धारित करता है।
चलिये इस Signoflam Tablet Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि डॉक्टर किस परेशानी में इसकी कितनी खुराक अपने मरीजो को लेने की सलाह देता है।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट की खुराक (Signoflam Tablet Dosage in Hindi)
- दर्द की समस्या होने पर 1 सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन सुबह भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।
- सूजन को ठीक करने के लिए 1 सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन दिन में एक बार खाना खाने के बाद करना चाहिए।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट जब मरीज खाता है तो कभी– कभी उसे कुछ साइड इफेक्ट महसूस होते हैं जो चलिये Signoflam Tablet Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि इसको खाने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट (Signoflam Tablet Side Effects in Hindi)
सिग्नोफ्लैम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा सूजन और बुखार में भी लाभ होता है। यह एक एलोपैथिक टेबलेट है इसका सेवन करने से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे-
- उल्टी आना
- अपच की समस्या होना।
- भूख में कमी आना।
- चक्कर आना।
- कब्ज की समस्या होना।
और पढ़ें– कब्ज का इलाज
सिग्नोफ्लैम टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Signoflam Tablet Precautions in Hindi)
- सिग्नोफ्लैम टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक्सपायारी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- Signoflam Tablet का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन चिकित्सक के अनुसार ही करना चाहिए।
- Signoflam Tablet को 30°C से कम ताप पर स्टोर करना चाहिए।
- सिग्नोफ्लैम टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच दूर रखना चाहिए।
- एलर्जी‚ दमा और गुर्दे की बीमारी होने पर सिग्नोफ्लैम टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
सिग्नोफ्लैम एक दर्द निवारक टेबलेट है इसका उपयोग मुख्य रूप से दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा बुखार और सूजन को भी ठीक करने में भी मदद मिलती है। सिग्नोफ्लैम टेबलेट का उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं‚ इसलिये इसका उपयोग चिकित्सक के अनुसार ही करना चाहिए चिकित्सक हमेशा रोग की स्थिति को देखकर दवा की उचित खुराक और दवा खाने का सही समय निर्धारित करता है जिससे व्यक्ति जल्द स्वस्थ हो जाता है।
दोस्तो अगर आपको Signoflam Tablet Uses in Hindi का यह लेख पसन्द आया हो तो कृपया कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरूर करें ताकि पता चल सके कि आपको इस लेख में दी गयी जानकारी सही लगी।
Frequently Asked Questions (F&Qs)
सिग्नोफ्लैम टेबलेट का उपयोग क्या है ?
सिग्नोफ्लैम एक दर्द निवारक टेबलेट है इसके उपयोग से मांसपेशियों के दर्द‚ जोड़ों के दर्द‚ बुखार‚ बदन दर्द‚ गठिया संबंधी दर्द और ऑपरेशन या सर्जरी के बाद होने वाले दर्द‚ सूजन और जलन से राहत मिलती है।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट को काम करने में कितना समय लगता है ?
सिग्नोफ्लैम टेबलेट के उपयोग से दर्द को ठीक करने में 45-60 मिनट का समय गलता है।
सिग्नोफ्लैम टेबलेट की कीमत क्या है ॽ
सिग्नोफ्लैम टेबलेट की कीमत 134 Rs. (10 Tablets in 1 strip) है।
ये भी पढ़ें–