ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Aldigesic SP Tablet Uses in Hindi

Aldigesic SP Tablet Uses in Hindi : ऐल्डिजेसिक-एसपी डॉक्टर की सलाह से पर्चे पर लिखकर दी जाने वाली टैबलेट है जिसका उपयोग कमर दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड आर्थराइटिस, जोड़ो में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, और ऑपरेशन के बाद दर्द जैसी कई अवस्थाओं में किया जाता है। इसके अलावा बुखार को कम करने के लिये भी ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट को डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए, क्योंकि इसके प्रयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे लेख में विस्तार से बतायेगें। तो आइये विस्तार से जानते हैं ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में।

ManufacturarAlkem Laboratories Ltd
Salt CompositionAceclofenac(100mg) + Paracetamol(325mg) + Serratiopeptidase(10mg)
M.R.P.112.00 Rs. (10 Tablets in 1 strip)

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के उपयोग (Aldigesic SP Tablet Uses in Hindi)

ऐल्डिजेसिक-एसपी एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका उपयोग खासतौर से दर्द और सूजन से आराम पाने के लिये किया जाता है। जैसे– मांसपेशियों का दर्द, रूमेटाइड आर्थराइटिस का दर्द , जोड़ो का दर्द आदि। ऐल्डिजेसिक-एसपी तीन तत्वों के मिश्रण एसिक्लोफेनाक, सेराटियोपप्टिडेज और पेरासिटामोल से बनी टेबलेट है। ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट में पेरासिटामोल होने के कारण यह बुखार को कम करने के लिये भी उपयोगी मानी जाती है।

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के फायदे (Aldigesic SP Tablet Benefits in Hindi)

ऐल्डिजेसिक-एसपी एक ऐसी टैबलेट है जिसका उपयोग कई सारी बीमारियों के दर्द में आराम पाने के लिये किया जाता है यह दर्द और सूजन को कम करने में काफी लाभदायक टैबलेट है आइये आगे लेख में ऐल्डिजेसिक-एसपी टैबलेट के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं–

दर्द से आराम – ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट कई सारी बीमारियों के दर्द से आराम पाने की काफी लाभदायक दवा है। जैसे कमर दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड आर्थराइटिस, जोड़ो में दर्द, मांसपेशियों में दर्द आदि।

सूजन को कम करें– ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट दर्द के साथ साथ सूजन को भी कम करने में काफी मदद करती है।
जोड़ो के दर्द और कमर दर्द में राहत– ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट में सेराटियोपप्टिडेज तत्व पाया जाता है जो जोड़ो और कमर दर्द को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दवा

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग कैसे करें (How to Uses Aldigesic SP Tablet in Hindi)

  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की परामर्श से करना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी (Aldigesic SP Tablet) टेबलेट का उपयोग मरीज की आयु, वजन और बीमारी की स्‍थिति को देखकर करना चाहिये।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करें, खाली पेट सेवन करने से आपको पेट में गैस या फिर अपच की समस्या हो सकती है।

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट लेने की आयुवर्ग एवं खुराक (Aldigesic SP Tablet Dosage in Hindi )

  • वयस्क – ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग दिन में अधिकतम् तीन बार डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर भोजन करने के बाद करना चाहिए।
  • बुजुर्ग – ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग खाना खाने के बाद दिन में अधिकतम् तीन बार अपने डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिये।
  • किशोरावस्था (13 से 18 वर्ष) – किशोर और वयस्‍कों में ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का डोज लगभग एक समान होता है। फिर भी किशोरों को इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिये।

और पढ़ें– जीरोडोल एसपी टैबलेट के उपयोग

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के साइड इफेक्ट (Aldigesic SP Tablet Side Effects in Hindi)

यदि आपको ऐल्डिजेसिक-एसपी (Aldigesic SP Tablet) टेबलेट के उपयोग से दुष्प्रभाव होते हैं तो इससे आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इलाज पूरा होने के बाद यह अपने आप समाप्त हो जाते हैं यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए। आइये जानते हैं ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में–

  • ऐल्डिजेसिक-एसपी (Aldigesic SP Tablet) टेबलेट के उपयोग से पेट में दर्द या कब्ज की समस्या हो सकती है।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के इस्तेमाल से उल्टी या डायरिया की समस्या हो सकती है।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट के सेवन से भूख में कमी या फिर सीने में जलन की परेशानी हो सकती है।

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Aldigesic SP Tablet Precautions in Hidi)

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से कुछ लोगों में साइड इफेक्ट भी देखने को मिले हैं इसलिये ध्यान रहे कि ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें।

  • यदि आप पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं और उस रोग की दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह से करना चाहिये।
  • अधिक मात्रा में शराब या ध्रुमपान का सेवन करने वाले व्यक्तियों को ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग ह्रदय रोग या उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की समस्या से पीड़ित लोगों को डॉक्‍टर के परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।
  • दमा (Asthma) और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके प्रयोग से आपका रोग और भी ज्‍यादा गंभीर हो सकता है।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग टेबलेट की स्ट्रिप पर दी गई एक्‍सापायरी डेट को देखने के बाद उसके बाद ही करना चाहिये।

निष्कर्ष (Conclusion)

Aldigesic SP Tablet Uses in Hindi : ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट दर्द, सूजन और बुखार से राहत पाने की दवा है। यह एक एलोपैथिक टेबलेट है‚ जिसमें तीन प्रकार के साल्‍ट मिले हुये है। ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट का उपयोग दर्द और बुखार से आराम पाने के लिये किया जाता है। चूंकि यह एक एलोपैथिक टेबलेट है इसलिये इसके कुछ साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। इन साइड इफेक्‍ट से बचने के लिये इसका प्रयोग बिना डॉक्‍टर की सलाह से नही करना चाहिये।

और पढ़ें– बवासीर के मस्से सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

ऐल्डिजेसिक-एसपी टेबलेट से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर (F&Qs)

एल्डीजेसिक एसपी का क्या काम है।

एल्डीजेसिक एसपी टेबलेट का उपयोग कमर दर्द, जोड़ो के दर्द, और मांसपेशियों के दर्द, व सूजन से आराम पाने के लिये किया जाता है।

मुझे एल्डिजेसिक एसपी कब लेना चाहिए।

एल्डिजेसिक एसपी टेबलेट को बुखार और दर्द की शिकायत होने पर भोजन करने के बाद डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर लेना चाहिए।

क्या एल्डीजेसिक एसपी को खाली पेट लिया जा सकता है।

जी नहीं‚ एल्डीजेसिक एसपी टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए, खाली पेट सेवन करने से आपको पेट में गैस या फिर अपच की समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें–

एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग

नीरी टैबलेट के उपयोग 

Leave a Comment