Nicip Plus Tablet Uses in Hindi : यह एक दर्द निवारक टैबलेट है जिसका उपयोग कमर दर्द, दांत का दर्द, बदन दर्द और जोड़ो के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग गाउट और बुखार में भी किया जाता है। निसिप प्लस टेबलेट को दो तत्वों के मिश्रण पैरासिटामोल और निमेसुलाइड से तैयार किया जाता है जिसमें पैरासिटामोल बुखार और दर्द को कम करने में मदद करती हैं जबकि निमेसुलाइड सूजन को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
निसिप प्लस टेबलेट (Nicip Plus Tablet) का उपयोग रोगी की आयु, वजन और स्वास्थ्य स्थिति को देखकर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। क्योंकि इसके उपयोग से आपको कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। लेकिन उससे पहले निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग एवं फायदे के बारे में जानेगें।
Salt Composition | Paracetamol(325mg), Nimesulide(100mg) |
Manufacturar | Cipla Ltd |
M.R.P. | 62.00 Rs. (10 Tablets in 1 strip) |
निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग (Nicip Plus Tablet Uses in Hindi)
निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग कई सारी बीमारियों के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है जैसे बदन दर्द, कमर दर्द, दांत का दर्द, मांसपेशियों का दर्द आदि। इसके अलावा बुखार से राहत पाने के लिये भी इसका प्रयोग किया जाता है। चलिये अब आगे लेख में निसिप प्लस टेबलेट (Nicip Plus Tablet) के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं–
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉप टेन दवायें
निसिप प्लस टेबलेट के फायदे (Nicip Plus Tablet Benefits in Hindi)
- दर्द से राहत दिलायें– निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कमर दर्द, दांत का दर्द बदन दर्द और जोडो के दर्द से राहत पाने के लिये किया जाता है।
- बुखार कम करें– निसिप प्लस टेबलेट में पेरासिटमोल तत्व पाया जाता है जो बुखार को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- दर्द और बुखार से जल्दी आराम दिलाये– निसिप प्लस टेबलेट का सेवन करने के बाद लगभग 15 से 20 मिनट में यह अपना असर दिखाना शुरू कर देता है जिस कारण दर्द और बुखार से जल्द राहत मिलती है।
- कम रूपये में उपलब्ध– निसिप प्लस अन्य दवाइयों की अपेक्षा कम रूपये में मिलने वाली एक दर्द निवारक टेबलेट है।
निसिप प्लस टेबलेट में मौजूद तत्व (Nicip Plus Tablet Composition in Hindi)
निसिप प्लस (Nicip Plus) दो एलोपैथिक साल्टों को मिलाकर तैयार की गई टैबलेट है जिसका उपयोग मुख्यतः दर्द और सूजन से आराम पाने के लिये किया जाता है आइये जानते हैं उन दो साल्टों के बारे में विस्तार से–
पैरासिटामोल (Paracetamol 325mg) – यह बुखार और शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द को कम करने में मदद करता है।
निमेसुलाइड (Nimesulide 100mg) – यह शरीर में मौजूद जोड़ और मांसपेशियों में आई सूजन और दर्द को कम करने में सहायता करता हैं।
और पढ़ें– अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान
निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग कैसे करें (Nicip Plus Tablet Dosage in Hindi)
निसिप प्लस टेबलेट की खुराक हर उम्र के व्यक्ति के लिये अलग अलग हो सकती है इसलिये रोगी की आयु और वजन को देखकर अपने डॉक्टर की सलाह निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग करें। क्योंकि बहुत अधिक या कम मात्रा में खुराक लेने से आपको इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
- निसिप प्लस टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद आप दिन में दो बार कर सकते हैं।
- निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से डॉक्टर द्वारा बताये गये निर्धारित समय पर करना चाहिए।
निसिप प्लस टेबलेट के साइड इफेक्ट (Nicip Plus Tablet Side Effects in Hindi)
निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट में डॉक्टर की परामर्श की कोई आवश्यकता नहीं होती है यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जो इलाज पूरा होने के बाद टेबलेट का सेवन बन्द करने पर स्वतः समाप्त हो जाते हैं यदि टेबलेट का सेवन बन्द करने के बाद भी साइड इफेक्ट खत्म नहीं होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं–
- निसिप प्लस टेबलेट के सेवन से कुछ लोगों को उल्टी या जी मिचलाना की समस्या हो सकती है।
- इसके प्रयोग से पेट में कब्ज या अपच की समस्या हो सकती है
- निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग से पेट में जलन हो सकती है।
- इसके अलावा निसिप प्लस टेबलेट के उपयोग से आपको चक्कर आने की भी परेशानी हो सकती हैं।
और पढ़ें– जीरोडोल एसपी टैबलेट के उपयोग
निसिप प्लस टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Nicip Plus Tablet Precautions in Hindi)
- निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए, क्योंकि खाली पेट सेवन करने से आपको पेट खराब होने की समस्या हो सकती है।
- निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग एक्सपायरी डेट चेक करके करना चाहिए।
- निसिप प्लस टेबलेट का सेवन डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक के अनुसार करना चाहिए, अधिक मात्रा में सेवन करने से इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- 18 साल से कम आयु के बच्चों को निसिप प्लस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक साबित हो सकता है।
- यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।
- इसके अलावा गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को निसिप प्लस टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Nicip Plus Tablet Uses in Hindi : निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग आमतौर पर दर्द और सूजन से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा निसिप प्लस टेबलेट में पेरासिटामोल होने के कारण इसका उपयोग बुखार को कम करने के लिये भी किया जाता है यदि आप निसिप प्लस टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श करें, क्योंकि हमारे द्वारा दी गई जानकारी सिर्फ शैक्षिक उद्देश्यों से है।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
निसिप प्लस टेबलेट से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर(F&Qs)
मुझे निसिप प्लस कब लेना चाहिए ?
निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से भोजन करने के बाद करना चाहिए। यह आपको पेट से होने वाली समस्याओं से बचायेगा।
क्या निसिप प्लस गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है ?
यह पूर्ण रूप से नहीं कह सकते हें इसलिये गर्भवती महिलाओं को निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की परामर्श से करना चाहिए।
क्या निसिप प्लस टेबलेट एक दर्द निवारक दवा है ?
हां यह एक दर्द निवारक टेबलेट है। जिसका उपयोग शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार के दर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है।
ये भी पढ़ें–
नाइस टेबलेट के फायदे और नुकसान