Sinarest Tablet Uses in Hindi : सिनारेस्ट एक ऐसी टेबलेट है। जिसका उपयोग खासतौर से सर्दी, खांसी, जुकाम के इलाज के लिये किया जाता है। सिनारेस्ट टेबलेट में तीन क्रिया युक्त तत्व पैरासिटामोल, फेनिलेफ्राइन और क्लोरफेनिरामाइन होते हैं पैरासिटामोल बुखार और दर्द को कम करने का कार्य करता है, फेनिलेफ्राइन यह रक्त वाहिकाओं को सिकोड़कर उन्हें संकुचित करके काम करता है, और क्लोरफेनिरामाइन एक एंटी एलर्जिक दवा है जो हिस्टामाइन की प्रक्रिया को प्रतिबंध (रोकना) करने का कार्य करता है। तो आइये आगे लेख में सिनारेस्ट टेबलेट (Sinarest Tablet) के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं–
Salt Composition | Chlorpheniramin(2mg), Paracetamol(500mg), Phenylephrine(10mg) etc. |
Manufacturar | Centaur Pharmaceuticals Pvt Ltd |
M.R.P. | 55.00 Rs. (10 Tablets 1 strip) |
सिनारेस्ट टेबलेट के उपयोग (Sinarest Tablet Uses in Hindi)
सिनारेस्ट टेबलेट सेंटौरा फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई दवा है। जिसका उपयोग बंद नाक, बुखार, सिरदर्द से आराम पाने के लिये किया जाता है। सिनारेस्ट टेबलेट (Sinarest Tablet) दर्द और बुखार को तो कम करती ही है इसके अलावा नाक के मार्ग में आई हुई सूजन को भी कम करने में मदद करती है। लेकिन यह मुख्य रूप से बुखार खांसी जुकाम और सिरदर्द के लक्षणों से राहत पाने के लिये ही उपयोग की जाती है। सिनारेस्ट टेबलेट मार्केट में ड्रोप और सीरप के रूप में भी मिलती है। आइये आगे लेख में सिनारेस्ट टेबलेट के उपयोग से क्या फायदे होते हैं उसके बारे में विस्तार से जानते हैं–
सिनारेस्ट टेबलेट के फायदे (Sinarest Tablet Benefits in Hindi)
- सर्दी खांसी में राहत– सिनारेस्ट टेबलेट सर्दी खांसी से आराम पाने की काफी लाभदायक दवा है
- बुखार को कम करें– सिनारेस्ट टेबलेट में पैरासिटामोल तत्व होता है जो बुखार को कम करने के लिये प्रभावी होता है।
- दर्द से आराम– सिनारेस्ट टेबलेट में मौजूद पैरासिटामोल बुखार के साथ साथ दर्द को भी कम करने में मदद करता है।
और पढ़ें– बवासीर की टॉपटेन दवायें
सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग कैसे करें (Sinarest Tablet Dosage in Hindi)
- सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग मरीज की आयु, वजन व मरीज के पहले की चिकित्सका इतिहास को देखकर डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
- सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय कर सकते हैं।
- यदि आप सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से कर रहें हैं तो डॉक्टर के अनुसार दिये गये समय पर सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन करें।
- सिनारेस्ट टेबलेट को आप डॉक्टर की सलाह सुबह व शाम दो टाइम ले सकते हैं।
सिनारेस्ट टेबलेट के साइड इफेक्ट (Sinarest Tablet Side Effects in Hindi)
सिनारेस्ट टेबलेट के उपयोग से जहां कई सारे फायदे हैं वहीं इसके उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं तो आइये जानते हैं सिनारेस्ट टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में–
- सिनारेस्ट टेबलेट के सामान्य साइड इफेक्ट/ दुष्प्रभाव
- सिरदर्द होना।
- दिल की धड़कन बढ़ जाना।
- जी मिचलाना या उल्टी की समस्या होना।
- बेचैनी होना।
और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे और नुकसान
सिनारेस्ट टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Sinarest Tablet Precautions in Hindi)
- सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना न करें क्योंकि इसके उपयोग से आपको साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
- दमा या ह्रदय रोग से ग्रसित मरीज को सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं से करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर की सलाह के बिना प्रयोग करने से आपको इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
- यदि कोई व्यक्ति थायराइड या गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है और वह सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग करना चाहता है तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करे।
- अगर आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहें हैं तो सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।
- सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग करने से पहले स्ट्रिप पर दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढें, उसके बाद सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
Sinarest Tablet Uses in Hindi : आज हमने सिनारेस्ट टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जाना है। सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग सर्दी खांसी, जुकाम, बुखार के उपचार में किया जाता है। इसके अलावा सिरदर्द से राहत पाने के लिये भी सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यदि आप सर्दी खांसी, जुकाम, बुखार से राहत पाने के लिये Sinarest Tablet का प्रयोग करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।
और पढें– बवासीर को जड़ समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा
सिनारेस्ट टेबलेट से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर (F&Qs)
क्या स्तनपान कराने वाली महिलायें सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन कर सकती हैं।
नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Sinarest Tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि टेबलेट के प्रयोग से मां के दूध में इसके कुछ अवयव आ सकते हैं इसलिये स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर की सलाह के बिना सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
क्या सिनारेस्ट टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए।
नहीं सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग आप भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय कर सकते हैं।
सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग किसलिए किया जाता है।
सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग सर्दी के कारण होने वाले जुकाम बुखार खांसी से आराम पाने के लिये किया जाता है। आप डॉक्टर की सलाह से सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
क्या सिनारेस्ट टेबलेट का उपयोग बुखार में कर सकते हैं।
सिनारेस्ट टेबलेट में पैरासिटामोल तत्व पाया जाता है जो बुखार को कम करने में मदद करता है।
Sinarest Tablet के अन्य विकल्प देखें
Brand Name | M.R.P. | Manufacturar |
---|---|---|
Wikoryl (10 Tablet 1 strip) | 64.00 | Alembic Pharmaceuticals Ltd. |
Colgin (10 Tablet 1 strip) | 18.00 | Medopharm |
Suprin (30 Tablet 1 strip) | 67.00 | Walter Bushnell |
Agicold (10 Tablet 1 strip) | 30.00 | Agio Pharmaceuticals Ltd. |
Solidose (10 Tablet 1 strip) | 28.00 | Noel Pharma India Pvt Ltd. |
Solvin Cold (10 Tablet 1 strip) | 56.00 | Ipca Laboratories Ltd. |
Coldguard (10 Tablet 1 strip) | 70.00 | Eisen Pharmaceutical Co Pvt Ltd. |
Synarcin (10 Tablet 1 strip) | 30.00 | Calibar Pharmaceuticals Ltd. |
Wikoryl 325 Tablet DT (10 Tablet 1 strip) | 57.00 | Alembic Pharmaceuticals Ltd. |
इसे भी पढ़ें–
बवासीर को जड़ से खत्म करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है