Makeup ke Saman ki List in Hindi : वर्तमान समय में सभी लोग खूबसूरत दिखाई देना चाहते हैं जिसके लिए वह तरह-तरह के Products का इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से महिलायें शादी व अन्य कार्यक्रमों के मौकों पर खूबसूरत व अट्रैक्टिव (Attractive) दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर से मेकअप करवाती है। मेकअप करने से चेहरे के दाग धब्बों व छोटी-छोटी खामियों को भी छुपाया जा सकता है जिससे चेहरे पर एक परफेक्ट लुक आने लगता है। यदि आप बिज़नेस वूमैन है तो मेकअप चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ आपका कॉन्फिडेन्स लेवल को भी बढ़ाने का कार्य करता है।
आजकल चेहरे को तरोताजा व खूबसूरत दिखाने के लिए बाजार मे कई ऐसे प्रोडक्टस भी उपलब्ध हैं जो अत्यधिक केमिकल युक्त होते हैं और इनका प्रयोग करने से त्वचा में खुजली व जलन होने लगती है। इसलिए मेकअप का समान खरीदने से पहले अपने स्किन का खास ध्यान रखें और अच्छी कम्पनी के ही प्रोडक्टस का इस्तेमाल करें।
हम लोग Makeup ke Saman ki List in hindi के इस लेख में आगे बढ़ें इससे पहले जानते हैं कि मेकअप की परिभाषा क्या है और इसे क्यों किया जाता है।
मेकअप क्या है ( What is Makeup in Hindi)
चेहरे को खूबसूरत व निखारने के लिए मेकअप का प्रयोग किया जाता है। कभी-कभी चेहरे के दाग-धब्बे व साँवले रंग से निजात पाने के लिए भी मेकअप का प्रयोग किया जाता है। मेकअप करने से चेहरा तरोताजा व जवां दिखाई देने लगता है। आजकल की लड़कियां मेकअप के मामले में बहुत ही एक्सपर्ट हो गई है। लेकिन ध्यान रहे मेकअप हमेशा अपनी स्किन के अनुसार ही करना चाहिए। आइये आज जानते है हमें अपनी मेकअप किट में क्या-क्या शामिल करना चाहिए।
मेकअप का समान की लिस्ट | Makeup ke Saman ki List in Hindi
मेकअप करना हर किसी को अच्छा लगता है‚ जिसमें फेस मेकअप‚ आई मेकअप‚ लिप्स मेकअप और हैण्ड मेकअप प्रमुख है। कई लोगों को इसके समस्त प्रसाधनों अथवा वस्तुओं की जानकारी नहीं होती है। इसलिये इन मेकअपों में उपयाेग किये जाने वाले सौन्दर्य प्रसाधन की लिस्ट (Makeup ke Saman ki List) की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी है‚ जो निम्नांकित है–
फेस के लिए मेकअप का सामान लिस्ट | Face Makeup ke Saman ki list in Hindi
- मॉश्चराइजर (Moisturizer)
- प्राइमर या चेहरे का रंजक (Face Primer)
- फाउंडेशन (Foundation)
- कंसीलर (Concealer)
- कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)
- हाइलाइटर (Highlighter)
- मेकअप ब्लशर (Makeup Blusher)
- सीसी क्रीम (CC Cream)
- टोनर (Toner)
- कंटूरिंग पाउडर (Contouring Powder)
- बीबी क्रीम (BB Cream)
- क्लींजर (Cleanser)
- मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर (Setting Spray or Makeup Fixer)
- सेटिंग स्प्रे पाउडर या लूज पाउडर (Setting Spray Powder Or Loose Powder)
- मेकअप ब्रश सेट या ब्रुशेस (Makeup Brush Set or Brushes)
- मेकअप रिमूवर (Makeup Remover)
और पढ़ें– स्किन लाइट क्रीम के फायदे
आई(आंख) के लिए मेकअप का सामान लिस्ट | Eye Makeup ke Saman ki list in Hindi
- काजल (Kajal)
- आई लाइनर (Eye Liner)
- आईब्रो पेंसिल (Eyebrow Pencil)
- भौंह किट (Brow Kit)
- आईलैशेस (Eyelashes)
- ब्रोंजर (Bronzer)
- मस्कारा (Mascara)
- आई शैडो (Eye Shadow)
- आई प्राइमर (Eye Primer)
- आई ग्लिटर (Eye Giltter)
- शिमरी आईशैडो (Shimmery Eyeshadow)
लिप्स (होंठ) के लिए मेकअप का सामान लिस्ट | Lips Makeup ke Saman ki list in Hindi
- लिपस्टिक (Lipstick)
- लिप लाइनर (Lip Liner)
- लिप बाम (Lip Balm)
- लिप ग्लास (Lip Gloss)
- लिप ग्लिटर (Lip Giltter)
- तरल लिपस्टिक (Liquid Lipstick)
- बेसिक लिपस्टिक पैलेट (Basic Lipstick Palette)
हैंड के लिए मेकअप का सामान लिस्ट | Hand Makeup ke Saman ki list in Hindi
- नेल पेंट (Nail Paint)
- नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover)
- हैंड क्रीम (Hand Cream)
- बॉडी मिस्ट (Body Mist)
कुछ अन्य मेकअप का सामान लिस्ट | Other Makeup ke Saman ki list in Hindi
- कोल्ड क्रीम (Cold Cream)
- बॉडी लोशन (Body Lotion)
- परफ्यूम (Perfume)
- ग्लिसरीन (Glycerin )
- गुलाब जल (Rose Water)
- बिंदी (Dot)
- सिंदूर (Vermilion)
- ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty Blender)
- मेकअप ऐप्लिकेटर (Makeup Applicators)
- मेकअप केस (Makeup Case)
और पढ़ें– पुरानी से पुरानी बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
मेकअप का सामान की विस्तृत जानकारी | Makeup ke Saman ki list in Hindi
अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से मेकअप के सामान की लिस्ट की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। उपरोक्त मेकअप के सामान की विस्तृत जानकारी आपको लेख में आगे उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें बताया गया है कि मेकअप के सामान को किस तरह से प्रयोग किया जाता है और उसके क्या लाभ होते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मेकअप के सामान के प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम भी उपलब्ध कराये गये है ताकि आपको सही ब्राण्डों का चयन करने में आसानी रहे। आइये “Makeup ke Saman ki List in hindi” के इस लेख में आगे चलते है और जानते है मेकअप के सामानों की विस्तृत जानकारी के बारे में–
फेस के लिए मेकअप का सामान | Face Makeup Accessories in Hindi
मॉश्चराइजर (Moisturizer)
मेकअप के समान में हमेशा मॉश्चराइजर रखना चाहिए। मॉश्चराइजर का उपयोग करने से स्किन ड्राई नहीं होती है। इससे त्वचा साफ, सुन्दर और जवां दिखाई देनी लगती है। मॉश्चराइजर का चयन हमें अपनी स्किन के अनुसार करना चाहिए क्योंकि बाजार में ड्राई, ऑयली और नार्मल स्किन के भी मॉश्चराइजर उपलब्ध होते है। हमें अच्छी गुणवत्ता वाले मॉश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है।
- चेहरे को अच्छे से धोने के बाद ही मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
- मॉइश्चराइजर को नहाने के बाद और रात को सोने से पहले जरूर लगाना चाहिए।
मॉश्चराइजर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Moisturizer Brand Name)
- 1.Lumi Skin Moisturizer
- 2.Nivea Moisturizer
- 3.Lakme Moisturizer
- 4.Vaseline Moisturizer
- 5.Ponds Moisturizer
- 6.Cataphil Moisturizer
- 7.L’Oreal Moisturizer
प्राइमर या चेहरे का रंजक (Face Primer)
प्राइमर एक मेकअप का जरूरी हिस्सा है जो कि मेकअप करने पर त्वचा और फाउंडेशन के बीच एक लेयर बनाने का कार्य करता है। जिससे कि हमारी त्वचा को केमिकल वाले प्रोडक्टस से सुरक्षा भी मिलती है।
- प्राइमर का उपयोग करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और इससे पसीना नहीं आता है।
- प्राइमर को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना चाहिए।
प्राइमर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड ( Famous Makeup Primer Brand Name )
- Blue Heaven Primer
- Lakme Primer
- L’Oreal Paris Primer
- Colorbar Primer
- Maybelline Primer
- Lotus Herbals Primer
- Swiss Beauty Primer
- Nykaa Primer
और पढ़ें– साफी सीरप के फायदे, उपयोग और नुकसान
फाउंडेशन (Foundation)
चेहरे पर फाउंडेशन का प्रयोग स्किन टोन के अनुसार ही करना चाहिए क्योंकि यह मेकअप का बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है। इसका प्रयोग करने से चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयाँ, मुँहासे व अन्य खामियों को भी छुपाया जा सकता है जिससे चेहरे पर एक नया परफेक्ट व फ्लॉलेस लुक आता है।
- फाउंडेशन का प्रयोग करने से चेहरा बेदाग व चमकदार दिखाई देता है।
- चेहरे पर मॉइश्चराइजर के बाद, प्राइमर को फिर फाउंडेशन को लगाना चाहिए।
फाउंडेशन के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Foundation Brand Name)
- Giorgio Armani Luminous Silk Foundation
- L’Oreal Foundation
- Nykaa Foundation
- Revlon Foundation
- Anastasia Beverly Hills Foundation
- Maybelline New York Foundation
- Lotus Foundation
- Lakeme Foundation
कंसीलर (Concealer)
मेकअप करते समय चेहरे पर फाउंडेशन के बाद कंसीलर को लगााना चाहिए। यह चेहरे के फाइन लाइन्स, डार्क सर्कल्स व पिगमेंटेशन को छुपाने का काम करता है और तो यह चीकबोन्स को हाईलाइट भी करता है। स्किन टोन से मैच करने वाला कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए।
- आंखों के नीचे डार्क स्पॉटस को हटाने के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जाता है।
- कंसीलर को सबसे पहले आंखों के नीचे, नाक, फोरहेड और गालों पर हल्के हाथों से लगाना चाहिए।
कंसीलर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Conceler Brand Name)
- L.A.Girl HD Pro Conceler
- Maybelline New York Conceler
- Hourglass Cosmetics Vanish Airbrush Conceler
- Bobbi Brown Conceler
- Revlon Photo Ready Conceler
- Tarte Conceler
- Charlotte Tilbury Magic Away Conceler
कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder)
मेकअप के समान में कॉम्पैक्ट पाउडर को जरूर शमिल करना चाहिए। क्योंकि इसका प्रयोग चेहरे के मेकअप को फिक्स करने के लिए किया जाता है। यह एक हल्का पाउडर होता है जो मेकअप को निखारने में मदद करता है। ये मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखता है।
- कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करने से मेकअप को बार-बार सेट नहीं करना पड़ता है।
- सनस्क्रीन वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करना चाहिए इससे चेहरे पर फाउंडेशन अच्छे से सेट हो जाता है।
कॉम्पैक्ट पाउडर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Compact Powder Brand Name)
- Colorbar Compact Powder
- Lakme Compact Powder
- Revlon Compact Powder
- Maybelline Compact Powder
- Swiss Beauty Compact Powder
- Sun Exert Ultra Matte Compact Powder
और पढ़ें– विको टरमरिक क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान
हाइलाइटर (Highlighter)
मेकअप मे हाइलाइटर का प्रयोग ग्लोइंग व आर्कषक लुक के लिए किया जाता है। इसे चेहरे के नाक, गाल, गले, होंठ व आईब्रो के हिस्से मे प्रयोग किया जाता है। फोरहेड को पोलिसड लुक देने के लिए हाइलाइटर का उपयोग किया जाता है। हाइलाइटर एक प्रकार का पाउडर होता है।
- हाइलाइटर को चेहरे पर फाउंडेशन, कंसीलर व कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद ही लगाना चाहिए। इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।
- हाइलाइटर को चेहरे पर छोटे ब्रश या फलकी ब्रश से लगाना चाहिए।
हाइलाइटर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Highlighter Brand Name)
- Maybelline New York Highlighter
- Lakme Face Highlighter
- Kiss Beauty Highlighter
- Swiss Beaury Highlighter
- The Balm Mary Lou manizer Highlighter
मेकअप ब्लशर (Makeup Blusher)
मेकअप ब्लशर को ब्लश भी कहा जाता है। इसका प्रयोग गालों को ग्लोइंग व खूबसूरत दिखाने के लिए किया जाता है। बाजार में मेकअप ब्लशर के कई तरह के शेड्स उपलब्ध है जिसे आप अपनी स्किन टोन के अनुसार ले सकती है। जिससे चेहरे पर चार चाँद लग जाते है और गाल गुलाबी नजर आने लगते हैं।
ब्लशर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Blusher Brand Name)
- Colour Makeup Blusher
- Swiss Beauty Ultra Makeup Blusher
- Makeup Revolution Ultra Blush Palette
सीसी क्रीम (CC Cream)
मेकअप लिस्ट में सीसी क्रीम को जरूर शामिल करना चाहिए। ये कलर कॉम्लेक्शन क्रीम है जिसका प्रयोग करने से त्वचा साफ और इंस्टैंट ग्लो करने लगती है और तो इससे चेहरे के दाग-धब्बे, मुहासें को छुपाने मे मदद मिलती है। इसे आप आउटिंग, कॉलेज या ऑफिस के लिए भी आसानी से लगा सकती है। ये हैवी मेकअप के लिए बहुत ही अच्छी क्रीम होती है।
सीसी क्रीम के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup CC Cream Brand Name)
- Lakme CC Cream
- Skin Goodness CC Cream
- Buildable Bkur CC Cream
- Lumene CC Cream
- Spawake CC Cream
- Erborian CC Cream
- Iksu Flawless Match CC Cream
टोनर (Toner)
टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। इसे रोजाना लगाने से ये त्वचा को गहराई से साफ करता है और त्वचा के pH को संतुलित व हाइड्रेट, कील-मुँहासे को दूर करने मे सहायक होता है। टोनर को हमेशा Facewash के बाद ही लगाना चाहिए। ये सेल्स को डेड होने से बचाता है। इससे आपकी त्वचा में चमक और निखार आने लगता है। स्किन कलर से मैच करते हुये टोनर का उपयोग करना चाहिए।
टोनर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup CC Cream Brand Name)
- Neutrogena Alcohol Free Toner
- SK-II Clear Lotion Skin Toner
- Thayers Witch Hazel Facial Toner
- Fresh Rose Deep Hydration Toner
- Laneige Cream Skin Toner
- Absolute Joi Balancing pH Skin Toner
कॉन्टूरिंग पैलेट (Contouring Palette)
इसका मुख्यतः प्रयोग चेहरे के Features को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है। जैसे- नाक, ठोड़ी, गाल और आईब्रो की हडिडयों के लिए इसका उपयोग किया जाता है। कॉन्टूरिंग पैलेट के साथ आपको तरह-तरह के ब्रश भी मिलते है जो चेहरे के अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किये जाते हैं। मेकअप के लिए अच्छी कम्पनी की कॉन्टूरिंग पैलेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
कॉन्टूरिंग पैलेट के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Contouring Palette Brand Name)
- Maybelline New York Contouring Palette
- Lakme Contouring Palette
- Nykaa Cosmetics Contouring Palette
- M.A.C Contouring Palette
- L’Oreal Paris Contouring Palette
- NYX Professional Makeup Contouring Palette
- Colorbar Contouring Palette
- Blue Heaven Contouring Palette
बीबी क्रीम (BB Cream)
बीबी क्रीम को ब्लेमिश बाम या ब्यूटी बाम भी कहा जाता है। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते है। इसलिए स्किन टोन से मैच करती हुई BB Cream का प्रयोग करना चाहिए। चेहरे को धोने के बाद ही बीबी क्रीम को ब्लेंडर की मदद से चेहरे पर लगाना चाहिए।
बीबी क्रीम के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous BB Cream Brands Names)
- Nykaa BB Cream
- Ponds BB Cream
- My Glamm Super Serum BB Cream
- Garnier Skin Naturals BB Cream
- Maybelline BB Cream
- Missha M Perfect Cover BB Cream
क्लींजर (Cleanser)
चेहरे पर मेकअप करने से पहले क्लींजर से फेस को साफ किया जाता है इससे चेहरे की गंदगी, एक्सट्रा ऑयल व डेड स्किन निकल जाने के बाद चेहरा ग्लो करने लगता है। क्लींजर का ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए इससे चेहरे की त्वचा रूखी हो जाती है। क्लींजर का उपयोग चेहरे पर सुबह-शाम करना चाहिए।
क्लींजर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Cleanser Brands Names)
- Cetaphil Gentle Skin Cleanser
- L’Oreal Paris Glycolic Bright Cleanser
- Neutrogena Deep Cleanser
- The Ordinary Squalane Cleanser
- Lakme Cleanser
मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर (Setting Spray or Makeup Fixer)
मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर का प्रयोग किया जाता है। चेहरे पर लगे फाउंडेशन और हाइलाइटर का फटने से रोकता है। अधिकतर मेकअप फिक्सर को भीड़भाड़ वाली जगहो पर व गर्मीयों के मौसम में मेकअप को खराब होने से रोकने के लिए लगाया जाता है।
- स्प्रे को अच्छे से हिलाने के बाद दूर से चेहरे पर स्प्रे करना चाहिए।
- इस समय अपनी आंखों का बंद रखना चाहिए और स्प्रे सूखने दें।
मेकअप सेटिंग स्प्रे या मेकअप फिक्सर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Makeup Spray Brands Names)
- Urban Decay All Nighter Stting Spray
- NYX Cosmetics Matte Makeup Setting Spray
- Tower 28 SOS Daily Rescue Facial Sparay
- Anastasia Beverly Hills Dewy Set Setting Spray
- Lakme Setting Spray
मेकअप ब्रश सेट या ब्रुशेस (Makeup Brush Set or Brushes)
चेहरे पर मेकअप करने के लिए अच्छे ब्रुशेस सेट की आवश्यकता होती है। बाजार में आपको कई तरह के ब्रश मिल जायेगें लेकिन उससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। इसलिए अच्छे क्वालिटी वाले ब्रश का उपयोग करना चाहिए। आइये जानते है ब्रशेज को यूज करने का सही तरीका-
मेकअप ब्रश कई प्रकार के होते है-
फाउंडेशन ब्रश – इस ब्रश का प्रयोग चेहरे पर फाउंडेशन की फिनिशिंग करने के लिए किया जाता है।
काबुकी ब्रश – इस ब्रश का इस्तेमाल ब्लश व लूज पाउडर लगाने के लिए किया जाता है।
पाउडर ब्रश – मेकअप को सेट करने के लिए इस ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
आईशैडो ब्रश – यह ब्रश दिखने में आगे से फ्लैट होता है जिसका इस्तेमाल आईशैड़ो लगाने के लिए किया जाता है।
एंगल आईलाइनर ब्रश – आंखों मे जेल आईलाइनर लगाने के लिए इस ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
लेस ब्रश या कोंब ब्रश – इस ब्रश का उपयोग आईब्रो को शेप देने के लिए और आईब्रो में कलर सेट करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
लिप लाइनर ब्रश – लिप लाइनर ब्रश की मदद से लिपस्टिक लगायी जाती है। इससे होंठ परफेक्ट शेप में दिखाई देते है।
फैन ब्रश – इस ब्रश का उपयोग चेहरे पर हाइलाइटर लगाने के किया जाता है और इस ब्रश का इस्तेमाल हल्के हाथों से करना चाहिए।
आई लाईनर ब्रश – आईलाइनर लगाने के लिए बाजार में कई प्रकार के ब्रश आते है जिनसे आईलाइनर लगाया जाता है।(कैट स्टाइल, विग्ड स्टाइल, फंकी स्टाइल)
मेकअप स्पंज या ब्यूटी ब्लेंडर ब्रश – इसका इस्तेमाल चेहरे पर कंसीलर और फाउंडेशन को अच्छे ब्लेंड करने के लिए किया जाता है।
मेकअप रिमूवर (Makeup Remover)
चेहरे पर मेकअप करना जितना जरूरी है, उसे उतना ही उतारना जरूरी है। मेकअप के साथ कभी भी नहीं सोना चाहिए। इससे आपके चेहरे पर पिंपल होने के बाद दाग-धब्बे पड़ सकते है। इसलिए मेकअप साफ करने के लिए Makeup Remover का उपयोग करना चाहिए। यह स्किन को मॉइश्चराइजर व रोम छ्द्रिों को बंद होने से बचाता है।
मेकअप रिमूवर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Makeup Remover)के ब्राण्ड नाम
- Cetaphil Gentle Makeup Remover
- Glossier Milky Oil Dual-Phase Waterproof Makeup Remover
- Cetaphil Gentle Makeup Removing Wipes
- Bioderma Makeup Remover
- Clinique Makeup Remover
आइये आगे Makeup ke Saman ki List in hindi के इस लेख में जानते हैं कि आई के मेकअप के लिये क्या–क्या सामान होता है और उसके कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड कौन–कौन से हैं।
आई के लिए मेकअप का समान | Eye Makeup Accessories in Hindi
काजल (Kajal)
आई मेकअप के लिए काजल बहुत ही जरूरी है। आंखों में काजल लगाने से आंखों की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है। अच्छी गुणवत्ता व क्वालिटी वाले काजल का उपयोग करना चाहिए।
काजल के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Brands Name Kajal)
- Lakme Eyeconic Kajal
- Maybelline New York Colossal Kajal
- Lotus Makeup Natural Herbals
- Bobbi Brown Long-Wear Eye Pencil
- Colorbar Smoky Kajal
- L’Oreal Paris Kajal
आईलाइनर (Eyeliner)
आंखों में आईलाइनर लगाने से आंखों की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है। आईलाइनर से आंखों में कैट विंग की भी शेप दे सकते हैं जिससे चेहरे पर स्मोकी लुक दिखाई देता है। आईलाइनर की मदद से छोटी आंखों को बड़ा व चौड़ा भी दिखाया जा सकता है।
आईलाइनर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Eyeliner Brands Names)
- Charlotte Tilbury Rock ‘N’ Kohi Eye Pencil
- Fenty Beauty by Rihanna Flypencil Longwear Pencil Eyeliner
- Color Stay Eyeliner Revlon
- Colorbar Eyeliner
- Bobbi Brown Eyeliner
आईब्रो पेन्सिल (Eyebrow Pencil)
आईब्रो पेंसिल का उपयोग आईब्रो को शेप, मोटा और गहरा करने के लिए किया जाता है। इससे चेहरे पर परफेक्ट लुक नजर आता है।
आइब्रो पेंसिल के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Eyebrow Pencil Brands Names)
- Benefit Cosmetics Goof Proof Eyebrow Pencil
- Maybelline Total Temptation Eyebrow Definer Pencil
- Anastasia Perfect Eyebrow Pencil
- Kat Von D Signature Brow Precision Pencil
भौंह किट (Brow Kit)
आइब्रो को हाइलाइट और डार्क शेप देने के लिए भौंह किट या आइब्रो पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे चेहरा काफी खूबसूरत लगने लगता है।
आईलैशेस (Eyelashes)
इन दिनों आईलैशेस का ट्रेंड बहुत जोरों से चल रहा है। आईलैशेस को आंखों की पलकों पर ग्लू की मदद से लगाया जाता है। जिससे आंखों की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है।
ब्रोंजर (Bronzer)
ब्रोंजर का उपयोग मुख्यतः सूर्य की किरणों से चेहरे को बचाने के लिए किया जाता है और चेहरे को ब्राइट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इससे त्वचा बेजान नहीं होती है।
मस्कारा (Mascara)
आंखों की पलकों को काला व घना करने के लिए मस्कारा का उपयोग किया जाता है। अगर आप चाहें तो Colour Waterproof मस्कारा का भी उपयोग कर सकती है। जिससे चेहरे पर एक नया लुक आ जाता है।
मस्कारा के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Eye Mascara Brands Names)
- Too Faced Better Than Sex Mascara
- Covergirl Exhibitionist Uncensored Mascara
आईशैडो (Eyeshadow)
आईशैडो का उपयोग करने से आंखें बहुत ही खूबसूरत व आकर्षक दिखाई देती है। आईशैडो कलर आप अपनी ड्रेस के साथ भी लगा सकती है।
आईशैडो के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Eyeshadow Brands Names)
- Charlotte Tilbury
- Colourpop Thats Taupe
- Nars Eyeshadow
- Huda Beauty
आई प्राइमर (Eye Primer)
काजल व आईलाइनर लगाने से पहले आई प्राइमर का उपयोग किया जाता है। जिससे आंखों का मेकअप फैले न और आंखें खूबसूरत दिखें।
आई ग्लिटर (Eye Giltter)
आई ग्लिटर मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है। आंखों की खूबसूरती‚चमक और यूनिक लुक के लिए आई ग्लिटर का उपयोग किया जाता है।
शिमरी आईशैडो (Shimmery Eyeshadow)
आंखों का बहुत ही हाइलाइट करने के लिए शिमरी आईशैड़ो का प्रयोग किया जाता है। ये स्पार्कली जैसा दिखाई देता है।
आइये इस Makeup ke Saman ki List in hindi के इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि लिप्स के मेकअप के लिये क्या–क्या सामान की जरूरत पड़ती है।
लिप्स के लिए मेकअप का समान | Lips Makeup Accessories in Hindi
लिपस्टिक (Lipstick)
होठों को सुन्दर बनाने के लिए लिपस्टिक का उपयोग किया जाता है जिससे चेहरा काफी सुन्दर दिखाई देने लगता है। ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक का भी आप उपयोग कर सकती है।
लिपस्टिक के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Lipstick Brands Names)
- Lakme Lipstick
- Colorbar Lipstick
- L’oreal Paris Lipstick
- Cover Girl Lipstick
- Maybelline Lipstick
लिप लाइनर या पेन्सिल (Lip Liner or Pencil)
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का प्रयोग किया जाता है। इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
लिप लाइनर या पेन्सिल के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Lip Liner Brands Names)
- NYX Slim Lip Pencil
- Bobbi Brown Lip Pencil
- Maybelline Color Sensational Lip Liner
लिप बाम (Lip Balm)
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का उपयोग किया जाता है। इससे होंठ सॉफ्ट रहते है। लिप बाम होठों को फटने से रोकता है।
लिप बाम के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Lip Balm Brands Names)
- Blue Heaven Lip Balm
- Vaseline Lip Balm
- Nivea Lip Balm
- Clinique Lip Balm
लिप ग्लास (Lip Gloss)
लिप ग्लॉस का प्रयोग लिप्स को उभारने व शाइनिंग के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल लिपस्टिक के ऊपर किया जाता है।
लिप ग्लास के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Lip Gloss Brands Names)
- Crystal Gloss
- Glimmer & Shine
- Petal Kiss
- Dreamy Lips
लिप ग्लिटर (Lip Giltter)
लिप ग्लिटर का उपयोग होंठो को चमकदार व शाइनी बनाने के लिए किया जाता है। लिप ग्लिटर का इस्तेमाल लिपस्टिक लगाने के बाद करना चाहिए। इससे चेहरे पर एक नया लुक दिखाई देता है।
लिप ग्लिटर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Lip Giltter Brands Names)
- New Brand Shine Shimmer Glitter Ultra Soft Lipstick
- 18 Colors Diamond Glitter Lipquid Lipstick
तरल लिपस्टिक (Liquid Lipstick)
बाजार में आपकों कई सारी वैराइटीज की लिक्विड लिपस्टिक मिल जायेगी। ये लिपस्टिक जल्दी छुटती नहीं है और लंबे समय तक टिकी रहती है।
तरल लिपस्टिक के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Liquid Lipsticks Brands Name)
- Lakme Liquid Lipstick
- Colorbar Velvet Matte Liquid Lipstick
- Maybelline Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick
- MAC Liquid Lipstick
- Anastasia Beverly Hills Liquid Lipstick
बेसिक लिपस्टिक प्लेट (Basic Lipstick Palette)
बेसिक लिपस्टिक प्लेट में आपको एक साथ ही कई सारे कलर्स की लिपस्टिक मिल जायेंगी। जिनको आप अपनी ड्रेस के अनुसार मैच करके लगा सकती है।
बेसिक लिपस्टिक प्लेट के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Basic Lipstick Palette Brands Name)
- Maybelline Lip Studio Lip Colour Palette
- L’Oreal Paris Colour Riche La Palette Lip
- De’Lanci Lipstick Palette
- Graftobian Hi-Def Lipcolour Super Palette
हैंड के लिए मेकअप का समान | Hand Makeup Accessories in Hindi
नेल पेंट (Nail Paint)
हाथों की खूबसूरती के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से हाथों की सुन्दरता बढ़ जाती है।
नेल पेंट के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Nail Paints Brands Names)
- Lakme Nail Panit
- Maybelline Nail Panit
- Faces Canada Nail Panit
- Lotus Herbals Nail Panit
- Colorbar Nail Panit
- Revlon Nail Panit
नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint Remover)
नेल पेंट रिमूवर की मदद से नेल पॉलिश को साफ किया जाता है।
नेल पेंट रिमूवर के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Nail Paints Brands Names)
- Solimo Nail Paint Remover
- Colorbar Ultimate Nail Enamel Remover
- Enliven Enliven Pro V Nail Polish Remover
हैंड क्रीम (Hand Cream)
हाथों को मुलायम व बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए हैंड क्रीम का उपयोग किया जाता है। सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले हाथों में क्रीम जरूर लगानी चाहिए। इससे हाथों की सॉफ्टनेस बनी रहती है।
हैंड क्रीम के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्ड (Famous Hand Cream Brands Names)
- Eucerin Advanced Repair Hand Cream
- CeraVe Therapeutic Hand Cream
- Neutrogena Norwegian Formula Hand Cream
- Burt’s Bees Almond Milk Beeswax Hand Cream
बॉडी मिस्ट (Body Mist)
बॉडी मिस्ट को सुगंधित फूलों से तैयार किया जाता है जो आपको पूरे दिन फ्रेश और हाइड्रेट रखता है। इसे लगाने से शरीर से भीनी-भीनी खुशबू (Smell)आती रहती है। यह एक तरह से परफ्यूम का ही काम करता है लेकिन ये परफ्यूम नहीं होता है। इनकी बोतलों को काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है।
- Body Shop Vanilla Body Mist
- Villain Body Spray
- Hydrating Body Mist
- Hawaiian Rumbna
निष्कर्ष
इस Makeup ke Saman ki List in hindi के इस लेख में आपने जाना कि मेकअप महिला और पुरूष की एक सुन्दर छवि प्रस्तुत करता है इसलिये मेकअप करना आज के दौर में काफी आवश्यक हो चुका है। कई बाद मेकअप के समय गलत सामग्री का प्रयोग करने से चेहरे पर दुष्प्रभाव हो जाते है इसलिये मेकअप करते समय अच्छे ब्राण्डों के सामान का उपयोग करना चाहिये।
ये भी पढ़ें–
वजन बढ़ाना चाहती है महिलायें तो रोजाना करें ये आठ सरल योग और व्यायाम