केश किंग तेल के नुकसान | Kesh King Oil Benefits in Hindi

Kesh King Oil Benefits in Hindi : वर्तमान समय में बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती चली जा रही है। जिसके कारण कई सारे युवा व युवतियां परेशान हैं। बाजार में बालों को झड़ने से रोकने के लिये कई सारे आयुर्वेदिक तेल आते हैं उन्हीं तेलों में से एक तेल केश किंग है। केश किंग तेल 20 से अधिक जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक तेल हैं इसमें आंवला, भृंगराज, ब्राहमी, मेथी, और जटामांसी मुख्य हैं।

केश किंग तेल के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में बतायें तो यह बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसके अलावा बालों को स्वस्थ रखता, चमकदार बनाता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है। आज इस लेख के माध्यम से “केश किंग तेल के नुकसान” और फायदे के बारे में विस्तार से जाननें की कोशिश करेंगें।

Manufacture Emami Ltd.
Salt Composition नागकेसर, ब्राम्ही, भृंगराज, आमलकी, यष्टि, हरीतकी, बिभीतिका, लोध्र, सतुलैला, जटामांसी, कोला, हिना, नागरमोटा, मेथी, जपा, तुलसी, करंज बीज, मण्डूकपर्णी, गोक्षुरा, करी पत्ता, नीम, मंजिष्ठा।
M.R.P. 349.00 (100 Ml 1 Bottle)

केश किंग तेल की सामग्री | Kesh King Oil Ingredients in Hindi

केश किंग तेल को बनाने के लिये कई सारी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। उन जड़ी बूटियों में से कुछ मुख्य जड़ी बूटियों के बारे में हम लेख में विस्तार से बतायेगें कि बालों के लिये कौन सी जड़ी बूटि कितनी लाभदायक है।

आमलकी– आमलकी को सरल भाषा में आवलां कहते हैं। यह बालों के लिये काफी फायदेमंद है। आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट, फॉस्फोरस, आयरन, कार्ब्स, ओमेगा 3, मैग्निशियम और कैल्शियम होता है। जो बालों से जुड़ी समस्यओं को ठीक करने के लिये काफी कारागर हैं। आवलां बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों की जड़ो को मजबूत करता है।

ब्राम्ही– ब्राम्ही गंजेपन की समस्या होने से बचाता है और दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह बालों की जड़ों को मजबूत करने और मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करता हैं।

जटामांसी– जटामांसी सफेद बालों को काला करने और गंजेपन की परेशानी को दूर करने के लिये उपयोग किया जाता है। इसके अलावा बालों को मजबूत करने और स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर करने के लिये भी जटामांसी का इस्तेमाल किया जाता है।

मेथी– मेथी बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने के लिये काफी अच्छी है।

भृंगराज– भृंगराज औषधीय पौधा है। इसे आयुर्वेद में केसराज भी कहते हैं। यह बालों के लिये काफी लाभप्रद है। भृंगराज बालों को घना, लंबा एवं बालों की जड़ो को मजबूत बनाने में सहायता करता है। इसके अलावा भृंगराज का उपयोग कई सारी बीमरियों के उपचार में भी किया जाता है।

मंजिष्ठा– यह बालों को लम्बा, घना करने में सहायता करती है।

नीम– नीम बालों के डैंड्रप को दूर करने में मदद करता है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की टॉपटेन दवायें

केश किंग तेल के फायदे | Kesh King Oil Benefits in Hindi

बालों को झड़ने से रोके– अधिकतर लोगों के बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। जिसके कारण वह बालों को झड़ने से रोकने के लिये कई सारे उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी उनके बालों की झड़ने की समस्या खत्म नहीं होती है। परन्तु अब केश किंग तेल की मदद से बालों को झड़ने से रोका जा सकता है। यह बालों को झड़ने से रोकने के लिये बहुत लाभप्रद है।

बालों को घना एवं लम्बा करे– कई सारी लड़कियों एवं महिलाओं के बाल काफी पतले एवं छोटे होते हैं। जिसके कारण वह बहुत परेशान होती हैं। बालों को लम्बा एवं घना करने के लिये केश किंग तेल काफी फायदेमंद है। यदि आप रोजाना केश किंग तेल का उपयोग करते हैं, तो यह बालों को घना एवं लम्बा बनाने में काफी मदद करता है।

बालों की जड़ों को मजबूत करे– बालों को ठीक प्रकार से पोषण न मिल पाने के कारण बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं। जिसे अंग्रेजी भाषा में हेयर फॉल कहा जाता हैं। बाल झड़ने की वजह से व्यक्ति के बाल काफी पतले हो जाते हैं। केश किंग तेल बालों की जड़ो तक जाता है और उन्हें जड़ से टूटने से रोकता है व बालों की जड़ो को मजबूत करता है।

बालों को चमकदार एवं खूबसूरत बनाये– केश किंग तेल रूखे एवं बेजान बालों को खूबसूरत एवं चमकदार बनाने में काफी फायदेमंद है। यदि आप रोजाना शाम को सोने से पहले अपने बालों में केश किंग तेल की मालिश करते हैं। तो इसके प्रतिदिन उपयोग से आपके बाल काफी सुन्दर एवं चमकदार हो जाते हैं।

बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करे– आजकल नई उम्र के लोगों में सफेद बाल होने की समस्या अधिक देखी जा रही है। जिसके कारण वह अत्यन्त परेशान हैं। केश किंग तेल में कई सारी ऐसी जड़ी बूटियां पायी जाती हैं। जो बालों को काला करने में उपयोगी मानी जाती हैं। केश किंग तेल की मदद से काफी लम्बे समय तक बाल काले रहते हैं।

मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद– केश किंग तेल बालों के अलावा मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक है। यदि आप इस तेल से सिर की मालिश करते हैं, तो यह मानसिक तनाव एवं थकान से भी आराम दिलाता है।

केश किंग तेल लगाने की विधि | How to Use Kesh King Oil in Hindi

सबसे पहले केश किंग तेल की बोतल का कैप खोलें। केश किंग तेल में एक डीप रूट कॉम्ब निकलता है, उसे बोतल पर लगायें, अब इसकी सहायता से बालों में स्कैल्प करते हुये तेल को लगायें, उसके बाद अपने हाथों की उंगलियों से कुछ देर बालों की मालिश करे और फिर कुछ समय के लिये इसे बालों में लगा रहने दें, फिर कुछ घण्टों के पश्चात् बालों को किसी अच्छे हर्बल शैम्पू के उपयोग से धो लें। केश किंग तेल के अच्छे रिजल्ट पाने के लिये आप तेल को शाम को सोने से पहले लगाये और रात भर इसे लगा रहने दें उसके बाद बालों को अगली सुबह किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से धो लें।

और पढ़ें– मेडीकर शैम्पू के उपयोग

केश किंग तेल के नुकसान | Kesh King Oil Side Effects in Hindi

केश किंग तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जो कई तरह की जड़ी बूटियों से मिलाकर तैयार किया गया है। जिसके कारण इसके उपयोग से बालों में किसी प्रकार का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है। विश्व भर में काफी सारे लोग केश किंग तेल का उपयोग कर रहें हैं, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक तेल के इस्तेमाल से कोई भी तरह के दुष्प्रभाव बालों में नहीं मिले हैं। लेकिन केश किंग तेल की कुछ खामियां है, जिनके बारे में नीचे लेख में बताया गया है।

  • केश किंग तेल के उपयोग से रिजल्ट जल्दी नहीं मिलता है, यदि आप नियमित रूप से प्रतिदिन इसका उपयोग बालों में करते हैं, तो आपको लगभग 2 से 3 महीनों में बालों में फर्क नजर आयेगा।
  • जब तक आप केश किंग तेल का इस्तेमाल बालों में करते हैं, तब तक आपके बाले अच्छे रहेंगें। जब इसका उपयोग करना बन्द कर देंगें तो फिर से बालों में पहले जैसी समस्या उत्पन्न होने लगेगी।
  • केश किंग तेल को बनाने के लिये किसी खुशबूदार उत्पाद का उपयोग नहीं किया गया है। इसलिये इस तेल में किसी प्रकार की कोई भी खुशबू नहीं आती है। यह आयुर्वेदिक तेल है। जो केवल जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है।

केश किंग तेल से जुड़ी सावधानियां | Kesh King Oil Precautions in Hindi

  • केश किंग तेल को बनाने के लिये प्रयोग की जाने वाली जड़ी बूटियों में से यदि आपको किसी भी जड़ी बूटि से कोई एलर्जी है तो तेल का उपयोग न करे।
  • केश किंग तेल का उपयोग करने के बाद बालों को साबुन से नहीं धोना चाहिए। बालों को धोने के लिये किसी अच्छे माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • छोटे बच्चों से केश किंग तेल को दूर रखना चाहिए।
  • केश किंग तेल को किसी किराना स्टोर से लेते समय इसकी एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए।
  • यदि केश किंग तेल के उपयोग सिर में किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है, तो तेल का इस्तेमाल करना बन्द कर दें।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

निष्कर्ष (Conclusion)

Kesh King Oil एक आर्वेदिक तेल है। जिसका उपयोग बालों को झड़ने से रोकने और बालों को घना एवं लम्बा बनाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा केश किंग तेल का उपयोग सफेद बालों को काला करने के लिये भी किया जाता है। केश किंग तेल के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव बालों में नहीं होता है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

केश किंग तेल के उपयोग से क्या लाभ होता है।

केश किंग तेल बालों को झड़ने से रोकता है और बालों की जड़ो को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसके उपयोग से बालों में और भी कई सारे लाभ होते हैं।

केश किंग तेल को हफ्ते में कितनी बार लगा सकते हैं।

केश किंग तेल का उपयोग बालों मे सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े–

नीरी टेबलेट के लाभ

ओले क्रीम के फायदे

वजन बढ़ाना चाहती है महिलायें तो रोजाना करें ये आठ सरल योग और व्यायाम

विको टरमरिक क्रीम के फायदे

Leave a Comment