Olay Cream Ke Fayde : वर्तमान समय में सभी सुन्दर दिखना चाहते हैं फिर चाहें वो युवा हो या बुजुर्ग लेकिन सांवला रंग, चेहरे पर डॉर्क सर्कल, कील मुंहासे आदि की वजह से वह हीन भावना से ग्रसित रहते हैं जिसके कारण वह खुद को बहुत छोटा महसूस करते हैं। आज कल बाजार में रंग को साफ करने के लिये बहुत सारी क्रीम उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ क्रीमों का रिजल्ट काफी अच्छा है। उन्हीं क्रीमों मे से एक ओले क्रीम है जिसके उपयोग से चेहरे को साफ और सुन्दर बनाया जा सकता है। इस लेख में ओले क्रीम के सम्बन्ध में विस्तृत रूप जानकारी साझा करने का प्रयास किया गया है। इसलिये इस लेख को अन्त तक अवश्य पढ़ें।
ओले क्रीम के उपयोग | Olay Cream Uses in Hindi
ओले क्रीम एक फेयरनेस क्रीम है जिसका उपयोग सांवले रंग को गोरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग डॉर्क सर्कल, कील मुंहासे और काली झाइयों को दूर करने के लिये भी किया जाता है ओले क्रीम दो तरह की आती हैं।
- ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम ( Olay Total Effects Day Cream)
- ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम ( Olay Total Effects Night Cream)
ओले क्रीम के फायदे | Olay Cream ke Fayde
दो प्रकार की ओले क्रीम बाजार में उपलब्ध है जिनके फायदे निम्नवत् हैं।
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम के फायदे | Olay Total Effects Day Cream Benefits in Hindi
- चेहरे पर पिंपल होने से रोके– यदि किसी कारण वश चेहरे पर पिंपल हो रहें हैं तो यह पिंपल को चेहरे पर निकलने से रोकने में काफी मदद करती है और निकले हुये पिंपल को धीरे धीरे ठीक करने में सहायता करती है।
- चेहरे से झुर्रियां को दूर करे– कभी कभी किशोरावस्था में ही कुछ लड़को और लड़कियों में बुढ़ापे जैसी झुर्रियां चेहरे पर दिखाई देने लगती हैं। जिसके कारण चेहरा देखने में बहुत अजीब लगने लगता है। ऐसी स्थिति में ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम का उपयोग करना चाहिए। यह चेहरे की झुर्रियां को खत्म कर देती है और चेहरे को फिर से पहले जैसा सुन्दर कर देती है।
- ग्लोइंग फेस (चमकदार चेहरा)– हर किसी की तमन्ना होती है कि उसका चेहरा हर समय सुन्दर सा दिखे और चमकता रहे। चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग रखने के लिये यह क्रीम काफी अच्छी है। यदि आप नियमित रूप से 2 – 3 सप्ताह तक इस क्रीम को चेहरे पर लगाते हैं तो चेहरा सुन्दर दिखने लगता है और ग्लो करने लगता है।
- चेहरे से डॉर्क सर्कल को हटाये– यदि आंखो के नीचे काले घेरे हो गये हैं तो प्रतिदिन ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम का उपयोग करना चाहिए। यह आंखो के नीचे बने हुये डॉर्क सर्कल को धीरे– धीरे समाप्त कर देती है।
- चेहरे से रूखापन दूर करे– ओले टोटल इफेक्ट्स डे एक मल्टीविटामिन क्रीम है। इसके उपयोग से चेहरे के ड्राईपन को भी दूर किया जा सकता है। यदि आप इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन बहुत सॉफ्ट एवं कोमल हो जाती है।
और पढ़ें– पुरानी से पुरानी बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें
ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम के फायदे | Olay Total Effects Night Cream Benefits in Hindi
- ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम चेहरे पर होने वाले पिम्पल्स को धीरे– धीरे समाप्त करती है।
- यह चेहरे के रूखेपन को दूर करने में मदद करती है।
- आंखों के नीचे काले घेरे को ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम खत्म करती है।
- ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम चेहरे का रंग निखारने के लिये काफी लाभदायक है। इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में चेहरा चमकदार एवं बेदाग हो जाता है।
- यह चेहरे के दाग धब्बों एवं झुर्रियों को कम करने में सहायता करती है।
- ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम का एक मुख्य लाभ यह है कि इसका उपयोग किसी प्रकार के स्किन वाले लोग कर सकते हैं।
- इसके अलावा यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती है जिसके कारण बहुत जल्दी ही इसके परिणाम मिलना शुरू हो जाते हैं।
ओले क्रीम का उपयोग कैसे करें | How to Use Olay Cream in Hindi
ओले क्रीम दो तरह की आती है इसलिये दोनों को लगाने का तरीका भी अलग अलग प्रकार से होता है। जो निम्नानुसार है।
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम का उपयोग कैसे करें | How to Use Olay Total Effects Day Cream
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम को लगाने के लिये सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से किसी साबुन या फेसवॉस से धोलें, उसके बाद इसे सूखे कपड़े से पोछलें। अब क्रीम को अपने हाथ पर लें और हल्के हाथों से धीरे धीरे मालिश करके लगायें। इसके नियमित उपयोग से कुछ ही दिनों में चेहरा बेदाग एवं सुन्दर हो जायेगा।
ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम का उपयोग कैसे करे | How to Use Olay Total Effects
Night Cream
ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम का उपयोग करने के लिये सबसे पहले चेहरे को किसी साबुन या फेशवॉस से अच्छी तरह से धोलें। फिर इसे तौलिये से पोंछ लें, अब इस क्रीम को चेहरे पर लगायें और धीरे– धीरे हल्के हाथों से मालिश करें जिससे वह चेहरे पर ठीक प्रकार से अवशोषित हो जाये। इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में चेहरा एक दम सुन्दर एवं चमकदार हो जायेगा।
और पढ़ें– स्किनशाइन क्रीम के फायदे और नुकसान
ओले क्रीम के साइड इफेक्ट | Olay Cream Side Effects in Hindi
सभी के मन में एक सवाल उत्पन्न होता होगा कि क्या ओले क्रीम के उपयोग से चेहरे पर साइड इफेक्ट होते हैं या नहीं। मार्केट में दो तरह की ओले क्रीम आती है। तो चलिये दोनों प्रकार की क्रीम के साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम के साइड इफेक्ट | Olay Total Effects Day Cream Side Effects in Hindi
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम के उपयोग से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं कई सारे लोग इस क्रीम का उपयोग कर रहें हैं लेकिन अभी तक इसके उपयोग से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन यदि फिर भी किसी कारण से आपको ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट होते हैं तो क्रीम का उपयोग तुरन्त बन्द कर दें और स्किन डॉक्टर से सम्पर्क करें।
ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम के साइड इफेक्ट | Olay Total Effects Night Cream Side Effects in Hindi
ओले टोटल इफेक्ट्स नाइट क्रीम का इस्तेमाल कई सारे लड़के एवं लड़कियां करते हैं उनकी तरफ से अभी तक क्रीम के उपयोग से किसी प्रकार के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले हैं। अगर क्रीम के प्रयोग से कोई साइड इफेक्ट नजर आते हैं तो क्रीम का इस्तेमाल करना बन्द कर दें और अपने नजदीकी त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करें।
और पढ़ें– सोफ्रामीसिन स्किन क्रीम के फायदे और नुकसान
ओले क्रीम से जुड़ी सावधानियां | Olay Cream Precautions in Hindi
ओले क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले उसे ठीक तरह से साबुन या फेशवॉस से धोलें। उसके बाद ही क्रीम का उपयोग करें।
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम को लगाकर धूप में नहीं निकलना चाहिए।
यदि चेहरे पर स्क्रेच हैं तो ओले क्रीम का इस्तेमाल न करें।
ओले क्रीम का उपयोग करने के बाद किसी अन्य क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए। इससे चेहरे पर एलर्जी हो सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
यह एक फेयरनेस क्रीम है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से चेहरे का रंग निखारने के लिये किया जाता है। इसके अलावा ओले क्रीम का इस्तेमाल आंखो के नीचे काले घेरे (Dark Circles), झुर्रियों और पिंपल को कम करने के लिये भी किया जाता है। ओले क्रीम दो तरह की आती है और ये दोनों प्रकार की क्रीमें चेहरे के सांवले रंग को गोरा करने के लिये लाभदायक हैं।
और पढ़ें– 20 साल पुरानी बवासीर को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा
Frequently Asked Questions (FAQs)
ओले क्रीम का उपयोग किसलिये किया जाता हैं।
ओले क्रीम का उपयोग चेहरे को चमकदार एवं बेदाग करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा यह चेहरे पर आई झुर्रियों और आंखों के नीचे हुये डार्क सर्कल को भी समाप्त करने में मदद करती है।
ओले क्रीम का उपयोग कितनी बार कर सकते हैं।
ओले क्रीम का इस्तेमाल दिन में एक से दो बार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें–