साफी सीरप के फायदे, उपयोग और नुकसान | Safi Syrup Benefits in Hindi

Safi Syrup Benefits in Hindi : साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं। यह एक आयुर्वेदिक सीरप है। इसको बनाने में किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह सिर्फ आयुर्वेदिक जड़ी बूटिया के मिश्रण से तैयार की गई है। जिसमें नीम, तुलसी, ब्राम्ही, चन्दन, घी, गिलोय, कासनी, गोराकमुंडी, चोपचीनी, सनाय, अगार, शोरा देसी, स्वेर्टिया चिराता, बबूल शामिल हैं।

Safi Syrup का उपयोग मुख्य रूप से त्वचा सम्बन्धी रोगों को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा साफी सीरप का उपयोग खून को साफ करने, त्वचा का रंग निखारने और पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिये भी किया जाता है। साफी सीरप का उपयोग पुरूष व महिलायें दोनों कर सकते हैं।

Manufacture Hamdard Laboratories India
Composition Salt ब्राम्ही, चन्दन, घी, गिलोय, कासनी, गोराकमुंडी, चोपचीनी, सनाय, अगार, शोरा देसी, नीम, तुलसी, स्वेर्टिया चिराता, बबूल।
M.R.P. 65.00 Rs. (100 ML 1 Bottle)

साफी सीरप की सामग्री | Safi Syrup Ingredients in Hindi

चन्दन– चन्दन एक जड़ी बूटि है जिसका उपयोग खासतौर से त्वचा का रंग साफ करने के लिये किया जाता है।

नीम– नीम एक पेड़ है। जो स्वाद में बहुत ही कड़वा होता है। लेकिन यह शरीर के लिये बहुत फायदेमंद है। इसका उपयोग खून को साफ करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा अन्य कई बीमारियों को ठीक करने के लिये नीम का उपयोग किया जाता है।

गिलोय– गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधि है। जो बेल के रूप में होती है। यह जंगली झाड़ियों में पायी जाती है। गिलोय को गुडूची के नाम से भी जाना जाता है। गिलोय का उपयोग त्वचा सम्बंधी रोग, बुखार, एनीमिया, कब्ज, पीलिया और अस्थमा जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है।

ब्राम्ही– ब्राम्ही में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाया जाता है, तो त्वचा सम्बधिंत रोगों को ठीक करने में मदद करता हैं। इसके अलावा सूजन को कम करने में भी यह काफी फायदेमंद है।

सनाय– सनाय शरीर में पोटेशियम के लेवल को कम करके शरीर से चर्बी को हटाने का कार्य करता है। इसकी मदद से शरीर का वजन कम किया जाता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

साफी सीरप के उपयोग | Safi Syrup Uses in Hindi

साफी एक आयुर्वेदिक सीरप है जिसका निर्माण कई सारी जड़ी बूटियों को मिलाकर किया जाता है। साफी सीरप का उपयोग खासतौर से चर्म रोग यानी त्वचा सम्बंधी रोगों को ठीक करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा और कई समस्याओं में साफी सीरप का उपयोग किया जाता है, तो चलिये जानते हैं और किन समस्याओं में साफी सीरप का इस्तेमाल होता है।

  • साफी सीरप का उपयोग चर्म रोग के इलाज में किया जाता है।
  • पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिये साफी सीरप का उपयोग किया जाता है।
  • साफी सीरप का उपयोग खून को साफ करने के लिये किया जाता हैं।
  • त्वचा का रंग साफ करने के लिये Safi Syrup का उपयोग किया जाता है।
  • इसके अलावा वजन को घटाने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

साफी सीरप के फायदे | Safi Syrup Benefits in Hindi

चर्म रोग को ठीक करने में फायदेमंद– साफी सीरप में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं। जो चर्म रोग यानि त्वचा सम्बन्धी रोगों को ठीक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। त्वचा सम्बन्धी रोगों को दूर करने के लिये व्यक्ति को प्रतिदिन नियमित रूप से साफी सीरप का उपयोग करना चाहिए।

खून को साफ करे (Blood Purify) – खून को साफ करने के लिये साफी सीरप काफी उपयोगी एवं लाभप्रद है। साफी सीरप में कई सारे ऐसे तत्व पाये जाते हैं, जो खून से अशुद्ध पदार्थो को निकालकर खून को शुद्ध करने में मदद करते हैं।

त्वचा का रंग साफ करे– साफी सीरप का उपयोग त्वचा का रंग निखारने के लिये भी किया जाता है। साफी सीरप खून को साफ करती है, जिसका सीधा असर त्वचा के रंग पर होता है। खून साफ होने की वजह से शरीर की त्वचा पर निखार आता है। जिसके कारण त्वचा साफ (गोरी) एवं सुन्दर दिखाई देने लगती है।

पाचन तंत्र बेहतर बनायें– पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिये भी साफी सीरप कारागर है। इसके उपयोग से पेट सम्बंधित समस्यायें जैसे कब्ज, जी मिचलाना और उल्टी आदि को भी ठीक किया जाता है।

वजन घटाने में सहायक– साफी सीरप वजन को कम करने में भी काफी प्रभावी मानी गई है। इसमें कुछ ऐसी जड़ी बूटियां मौजूद होती हैं, जो शरीर का वजन घटाने में मदद करती है। मोटापे से परेशान लोगों को रोजाना साफी सीरप का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी मदद से कुछ ही दिनों में शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होने लगेगी।

साफी सीरप की सेवन विधि | Safi Syrup Dosage in Hindi

किसी भी दवाई को लेने का एक निश्चित समय एवं तरीका होता है, जो कि मरीज को नहीं पता होता है, कि दवा को कितनी मात्रा में और किस समय पर लेना है। दवा लेने की मात्रा मरीज की बीमारी पर निर्भर करता है। इसलिये साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। डॉक्टर मरीज की आयु, वजन और बीमरी को देखकर यह पूर्ण से सुनिश्चित करते हैं, कि सीरप को कितनी मात्रा में लेना है।

  • त्वचा सम्बन्धी रोगों को ठीक करने के लिये साफी सीरप को सुबह खाली पेट गुनगुने या ताजे पानी से 10 ml (दो चम्मच) और शाम को सोते समय 10 ml (दो चम्मच) लेना चाहिए।
  • खून को साफ करने एवं शरीर का वजन घटाने के लिये भी साफी सीरप को सुबह भोजन करने से पहले खाली पेट और शाम को भोजन करने के बाद सोते समय 10 ml (दो चम्मच) लेना चाहिए।

साफी सीरप के साइड इफेक्ट | Safi Syrup Side Effects in Hindi

साफी सीरप के उपयोग से शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। कई सारे लोग इस सीरप का इस्तेमाल कर रहें हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह आयुर्वेदिक सीरप है। जो केवल जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की जाती है। अगर सीरप के उपयोग से आपको शरीर पर कैसे भी दुष्प्रभाव नजर आते हैं तो सीरप का उपयोग करना तुरन्त बन्द कर दें और अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करे।

साफी सीरप से जुड़ी सावधानियां | Safi Syrup Precautions in Hindi

  • साफी सीरप का सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार करना चाहिए।
  • कम आयु के बच्चों को साफी सीरप से दूर रखना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • अगर पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है और उस बीमारी से सम्बंधित दवाई का सेवन कर रहें हैं। तो साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें।
  • किडनी या लीवर से पीड़ित मरीज को साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Safi Syrup का उपयोग मुख्य रूप से चर्म रोग को ठीक करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा रक्त को साफ करने, त्वचा का रंग निखारने और शरीर का वजन घटाने में भी साफी सीरप का इस्तेमाल किया जाता है। साफी सीरप एक आयुर्वेदिक सीरप है। इसलिये इसके प्रयोग से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। लेकिन फिर भी साफी सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या साफी सीरप के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

साफी सीरप के उपयोग से शरीर पर किसी प्रकार के कोई साइड नहीं होते हैं। यह कई प्रकार की जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई एक आयुर्वेदिक सीरप है।

साफी सीरप का उपयोग करने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है।

यदि आप साफी सीरप का सेवन करते हैं तो यह खून को साफ करती है और त्वचा सम्बंधित रोगों को ठीक करती है। इसके अलावा त्वचा का रंग निखारती है और शरीर का वजन घटाने में मदद करती है।

साफी सीरप को कब लेना चाहिए।

साफी सीरप को सुबह भोजन करने से पहले 10 ml (दो छोटी चम्मच) खाली पेट लेना चाहिए और शाम को सोने से पहले 10 ml (दो छोटी चम्मच) लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें–

नीरी सीरप के लाभ

एरिस्‍टोजाइम सीरप के लाभ

एंटासिड सीरप के लाभ

ए टू जेड सीरप के लाभ

Leave a Comment