Skin Lite Cream Uses in Hindi | स्‍किन लाइट क्रीम के फायदे

Skin Lite Cream Uses in Hindi : Skin Lite क्रीम तीन अवयवों के मिश्रण से तैयार की जाती है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से चेहरे पर हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को ठीक करने के लिये होता है। हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या में व्यक्ति के चेहरे पर गहरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। जो की त्वचा के रंग से बिल्कुल मेल नहीं खाते हैं। चेहरे पर इस प्रकार के धब्बे पड़ने के कारण चेहरा देखने में बहुत ही भद्दा लगता है। जिसके कारण व्यक्ति हीनभावना से ग्रसित हो जाता है।

स्किन लाइट हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को ठीक करने की बहुत ही लाभप्रद क्रीम है। यह क्रीम न केवल हाइपर पिगमेंटेशन की परेशानी को सही करती है बल्कि त्वचा के रंग को निखारने में भी मदद करती है।

Manufacturer Zydus Cadila
Salt Composition (Hydroquinone 2 % w/w) + मोमेटासोन (Mometasone 0.1 % w/w) + ट्रेटिनोइन (Tretinoin 0.025 % w/w)
M.R.P. 163.00 (15GM Cream 1 Tube), 255.00 (25GM Cream 1 Tube), 247.00 (20GM Cream 1 Tube)


स्किन लाइट क्रीम के उपयोग | Skin Lite Cream Uses in Hindi

Skin Lite Cream का निर्माण Zydus Cadila कम्पनी के द्वारा किया जाता है। जिसका उपयोग खासतौर से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को ठीक करने के लिये किया जाता है, जिसे अंगेजी भाषा में हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या बोलते हैं। इसके अलावा इसका उपयोग चेहरे पर होने वाले कील, मुंहासो को दूर करने और चेहरे का रंग निखारने के लिये भी किया जाता है। Skin Llite Cream को बनाने के लिये हाइड्रोक्विनोन (Hydroquinone 2 % w/w) + मोमेटासोन (Mometasone 0.1 % w/w) + ट्रेटिनोइन (Tretinoin 0.025 % w/w) जैसे तत्वों का प्रयोग किया जाता है। जो हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या दूर करने के लिये बेहद लाभकारी हैं।

आइये आगे Skin Lite Cream Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इस क्रीम को लगाने से क्या–क्या विशेष फायदा हमारे चेहरे को मिलता है।

और पढ़ें– ताकत और जोश वापस लाने की सर्वोत्तम दवा

स्किन लाइट क्रीम के फायदे | Skin Lite Cream Benefits in Hindi

स्किन लाइट क्रीम के निम्नांकित फायदे होते हैं–

चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में फायदेमंद– कभी– कभी हम अपने चेहरे को सुन्दर दिखाने के लिये अनजाने में कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल कर लेते हैं। जो कि हमारे चेहरे पर हानिकारक दुष्प्रभाव डालते हैं, जिनके कारण हमारे चेहरे पर दाग धब्बे पड़ने लगते हैं। दाग धब्बों के कारण हमारा चेहरा देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और हम खुद को बहुत ही अनकंफर्टेबल महसूस करने लगते हैं। स्किन लाइट क्रीम चेहरे के दाग धब्बों को खत्म करती है और हमारे चेहरे को फिर से पहले जैसा चमकदार एवं बेदाग कर देती है।

चेहरे का रंग निखारने में फायदेमंद– Skin Lite Cream दाग धब्बों को दूर करने के अलावा चेहरे का रंग निखारने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप इस क्रीम का उपयोग नियमित रूप से करते हैं तो इससे हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या तो दूर होती है, साथ में चेहरा का रंग भी साफ हो जाता है।

कील मुंहासों को कम करने में मददगार– स्किन लाइट क्रीम में ट्रेटिनोइन अवयव पाया जाता है जो कील मुंहासो को ठीक करने में मदद करता है।

इसके फायदों के बारे में जानने के पश्चात् इसको अपने चेहरे पर उपयोग कैसे करे इसलिये चलिये इस Skin Lite Cream Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है इसकी उपयोग विधि।

और पढ़ें– स्किनशाइन क्रीम के फायदे और नुकसान

स्किन लाइट क्रीम का उपयोग कैसे करे | How to use Skin Lite Cream

Skin Lite Cream को चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से किसी साबुन या फेशवॉस से धो लें, फिर उसके बाद हाथ पर मटर के दाने के बराबर क्रीम को लेकर अपने चेहरे पर लगायें और हल्के हाथों से मालिश करें, जिससे वह क्रीम चेहरे पर ठीक प्रकार से अवशोषित हो जाये। उसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से धो लें।

यदि आप स्किन लाइट क्रीम का इस्तेमाल प्रतिदिन अपने चेहरे पर करते हैं तो यह कुछ ही दिनों में हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को खत्म कर देती है और चेहरे को फिर से पहले जैसा बेदाग एवं सुन्दर कर देती है।

स्किन लाइट क्रीम लगाने से कभी– कभी चेहरे पर इसके कुछ दुष्प्रभाव भी नजर आते हैं। तो चलिये इस Skin Lite Cream Uses in Hindi के लेख में आगे इससे होने वाले नुकसान भी जान लेते हैं।

स्किन लाइट क्रीम के नुकसान | Skin Lite Cream Side Effects in Hindi

सभी की त्वचा अलग– अलग प्रकार की होती है। किसी की त्वचा तैलीय होती है तो किसी की त्वचा अधिक संवेदनशील होती है। जिसके कारण उन्हें Skin Lite Cream के उपयोग से त्वचा पर कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिये क्रीम का उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करना चाहिए उसके बाद ही क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके कुछ साइड इफेक्‍ट्स निम्‍नवत् हैं–

  • स्किन लाइट क्रीम के उपयोग से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है।
  • त्वचा पर स्किन लाइट क्रीम के प्रयोग से जलन होने की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे पर दाने भी निकल सकते हैं।

और पढ़ें– सोफ्रामीसिन क्रीम के फायदे और नुकसान

स्किन लाइट क्रीम से जुड़ी सावधानियां | Skin Lite Cream Precautions in Hindi

  • स्किन लाइट क्रीम का उपयोग डॉक्टर की परामर्श लेने के बाद करना चाहिए।
  • क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद धूप में नहीं जाना चाहिए।
  • यदि क्रीम के उपयोग से त्वचा पर एलर्जी या जलन हो रही है, तो क्रीम का उपयोग करना तुरन्त बन्द कर दें।
  • 12 साल से कम आयु के बच्चों को इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपकी त्वचा अधिक संवेदनशील है तो स्किन लाइट क्रीम का प्रयोग त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह के पश्चात् ही करें।
  • स्किन लाइट क्रीम का उपयोग चेहरे पर त्वचा रोग विशेषज्ञ की बतायी गई मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए अधिक मात्रा में क्रीम को नहीं लगाना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस Skin Lite Cream Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि Skin Lite Cream को चेहरे पर हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिये उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यह चेहरे का रंग निखारने और कील मुंहासो को भी ठीक करने में कारागर है। स्किन लाइट क्रीम के उपयोग से चेहरे पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसलिये क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार त्वचा रोग विशेषज्ञ से अवश्य सलाह कर लेनी चाहिये।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या स्किन लाइट क्रीम के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

हां सभी की त्वचा अलग अलग प्रकार की होती है इसलिये कुछ लोगों में क्रीम के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

स्किन लाइट क्रीम को किस समय लगाना चाहिए।

स्किन लाइट क्रीम को अक्सर रात में सोने से पहले लगाना चाहिए। रात में प्रयोग करने से इसके परिणाम जल्दी मिलना शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें–

पुनर्नवारिष्ट के उपयोग, फायदे और नुकसान

लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

Leave a Comment