Vertigon Tablet Uses in Hindi | वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग

Vertigon Tablet Uses in Hindi : वर्टिगोन टेबलेट डॉक्टर के परामर्श से लिख कर दी जाने वाली दवा है वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग खासतौर से सफर के दौरान होने वाली उलटियों को रोकने के लिये किया जाता है। इसके अलावा वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग कुछ अन्य परेशानियों को दूर करने के लिये भी किया जाता है।

वर्टिगोन टेबलेट को कब और किस टाइम पर लेना है और कितनी मात्रा में वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करना है यह मरीज के लिंग, उम्र और वजन पर निर्भर करता है। जिसे लेख में नीचे विस्तार से बताया गया है। वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करने पर आपको कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। यदि आप वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग किसी अन्य दवाई के साथ करते हैं तो आपको वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से और गंभीर साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं। चलिये Vertigon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से इसके उपयोग करने से होने वाले लाभ और नुकसान के बारे में जानते हैं।

ManufacturarGeno Pharmaceuticals
Salt Composition Cinnarizine 25 mg
M.R.P. 11.00 Rs (10 tablets in 1 strip)

वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग (Vertigon Tablet Uses in Hindi)

कुछ लोगों को सफर करने के दौरान चक्कर आने लगते हैं और उल्टियां भी होने लगती है। जिसके कारण वह बहुत परेशान हो जाता है। सफर में आने वाली इन उल्टियों को रोकने के लिये वर्टिगोन टेबलेट का सबसे ज्यादा उपयोग में लायी जाती है। इसके अलावा वर्टिगोन टेबलेट अन्य कई लाभ हैं। तो चलिये Vertigon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके लाभों के बारे में जानते हैं‚ जो निम्न प्रकार हैं।

वर्टिगोन टेबलेट के लाभ (Vertigon Tablet Benefits in Hindi)

  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग सफर करते समय होने वाली उल्टियो को रोकने के लिये किया जाता है।
  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग वर्टिगो रोग में किया जाता है
  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग व्यक्ति को चक्कर आने से रोकने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा Vertigon tablet का उपयोग अन्य कई सारी बीमारियों के इलाज के लिये किया जाता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग कैसे करें (How to use Vertigon Tablet in Hindi)

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से ही करें। डॉक्टर की बगैर सलाह से वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग न करें। क्योंकि वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट/ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

  • Vertigon tablet का उपयोग भोजन करने के बाद करना चाहिए।
  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के दिये गये निर्धरित समय पर करें।

वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग जानने के पश्चात् इसकी खुराक के बारे में भी जानना आवश्यक होता है। आइये Vertigon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में जानते हैं।

वर्टिगोन टेबलेट की खुराक (Vertigon Tablet Dosage in Hindi)

  • चिकित्सकों के अनुसार सफर करने से पहले एक वर्टिगोन टेबलेट का सेवन सामान्य पानी के साथ करना चाहिये।
  • वर्टिगो के रोगी या जिन रोगियों को चक्कर की समस्या है उन्हें एक गोली प्रतिदिन एक ही समय डॉक्टर के निर्देशानुसार करना चाहिये।

वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से दुष्प्रभाव/ साइड इफेक्ट (Vertigon Tablet Side Effects in Hindi)

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करने पर आपको कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं इसलिये ध्यान रहे कि वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग बिना डॉक्टर की परामर्श से न करें। चलिये Vertigon Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में।

  • वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से आपको नींद आने की समस्या हो सकती है।
  • वर्टिगोन टेबलेट का इस्तेमाल से मिचली आना शुरू हो सकती है।
  • Vertigon tablet के सेवन से शरीर का वजन बढ़ने की परेशानी हो सकती है।
  • यदि आप वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग भोजन करने से पहले करते हैं तो आपको अपच की समस्या हो सकती है।

यदि आपको वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से ये लक्षण नजर आते हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्टिगोन टेबलेट (Vertigon Tablet) के प्रतिदिन उपयोग से ये सारे साइड इफेक्ट धीरे धीरे खुद ही समाप्त होने लगते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है। तो आपको बगैर देरी किये हुये अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को जड़ से समाप्त करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करने पर ध्यान रखने योग्य बातें (Vertigon Tablet Precautions in Hindi)

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करने पर आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे–

  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग आहार का सेवन करने से पहले नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको पेट में अपच की समस्या हो सकती है।
  • वर्टिगोन टेबलेट का सेवन डॉक्टर के दिये गये समय पर ही करना चाहिए।
  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग उम्र, लिंग, और वजन को देखकर ही करना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से ही करना चाहिए।
  • शराब का सेवन करने के बाद वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपको अत्यधिक नींद आने की समस्या हो सकती है।
  • वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करने के बाद ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए।
  • इसके अलावा जिन व्यक्तियों को लीवर, किडनी या फिर ह्रदय रोग की बीमारी है तो उन लोगों को वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

और पढ़ें– एक किलो चुकन्दर खाने से कितना खून बढ़ता है

निष्कर्ष (Conclusion)

इस Vertigon Tablet Uses in Hindi के लेख में आज हमने वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग के बारे में जाना। इसके अलावा यह भी जाना कि वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि यदि आप वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए, उसके बाद ही वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग करना चाहिए।

वर्टिगोन टेबलेट से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग किस रोग को ठीक करने के लिये किया जाता है।

वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग मुख्य रूप से सफर के दौरान होने वाली उल्टी, चक्कर आना और वर्टिगो के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग अन्य और बीमारियों में किया जाता है

क्या Vertigon tablet का उपयोग भोजन करने से पहले करना चाहिए।

नहीं यदि आप वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग बिना किसी खाद्य पदार्थ के करते हैं तो आपको पेट में अपच की परेशानी हो सकती है।

क्या वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिलायें कर सकती हैं।

कम मात्रा में स्तनपान कराने वाली महिलायें वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग कर सकती हैं लेकिन डॉक्टर की परामर्श से।

वर्टिगोन टेबलेट का उपयोग किस टाइम करना चाहिए।

वर्टिगोन टेबलेट का सेवन आपको अपने डॉक्टर के दिये गये समय के अनुसार ही करना चाहिए।

क्या वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से नींद आती है।

हां आपको शुरूआती दिनों में वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से नींद आ सकती है लेकिन धीरे धीरे वर्टिगोन टेबलेट के उपयोग से यह समस्या समाप्त हो जायेगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

ये भी पढ़ें–

जीरोडोल एसपी टैबलेट के उपयोग

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान

अर्जुन की छाल के फायदे

बवासीर की सर्वोत्तम दवा हीमोहाइड पाउडर

Leave a Comment