बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान | Bournvita ke Fayde aur Nuksan

Bournvita ke Fayde aur Nuksan : बॉर्नविटा का नाम तो हर किसी ने सुना होगा, लेकिन क्या आप बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान के बारे में जाते हैं। बॉर्नविटा एक हेल्थ ड्रिंक हैं बॉर्नविटा के कई फायदे हैं जिनके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। इसके फायदों के साथ कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में भी इस लेख में जानकारी दी गयी हैं। किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसके फायदे और नुकसान (Bournvita ke fayde aur nuksan) की जानकारी होना बहुत जरूर होता है। चलिए इस लेख के माध्यम से बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manufacturer Cadbury india
IngredientsMalt extract, Sugar, Cocoa Solid, Milk Solid, Minerals, Vitamin, Liquid vanilla flavor, Salt, Racing agent
MRP 400-00 (1 Kg)

बॉर्नविटा को बनाने मे उपयोग की जाने वाली सामग्री (Bournvita Ingredients in Hindi)

बॉर्नविटा (Bournvita) को कई चीजों से मिलाकर बनाया जाता हैं। जो निम्न प्रकार हैं–

  • माल्ट एक्सट्रेक्ट (Malt extract)
  • शुगर (Sugar)
  • कोकोआ सॉलिड (Cocoa Solid)
  • मिल्क सॉलिड (Milk Solid)
  • मिनरल्स (Minerals)
  • विटामिन (Vitamin)
  • आर्टिफिशियल प्रिजेवेटिव (Artificial preservative)
  • लिक्विड वनीला फ्लेवर (Liquid vanilla flavor)
  • नमक (Salt)
  • रेसिंग अंगेन्ट (Racing agent)

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है 

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान (Bournvita ke Fayde aur Nuksan)

बच्चों के विकास में बॉर्नविटा (Bournvita) के कई फायदे हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है।

बॉर्नविटा के फायदे (Bournvita Benefits in Hindi )

बॉर्नविटा का सेवन करने से कई फायदे होते हैं। जिनके बारे में हम एक–एक करके विस्तार से जानेगें–

हड्डियों को मजबूत बनाने में (To strengthen bones)

बॉर्नविटा का सेवन नियमित रूप से करने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं क्योकि बॉर्नविटा में कैल्शियम मौजूद होता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है।

बच्चों के विकास में फायदेमंद बॉर्नविटा (Bournvita beneficial in children’s development)

बॉर्नविटा का सेवन बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बॉर्नविटा में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बच्चों के विकास के लिए जरूरी होते हैं।

मसल्स मजबूत करने में (To strengthen muscles)

बॉर्नविटा का सेवन करने से हड्डियां तो मजबूत होती ही हैं लेकिन इसके साथ–साथ मसल्स भी मजबूत बनाती हैं। बॉर्नविटा एक हेल्थ ड्रिंक है इसके सेवन से शरीर को प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मिलती है जिससे मसल्स मजबूत बनती हैं। एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी करने वाले लोगों के भी लिए यह ड्रिंक बहुत फायदेमंद होती है।

शरीरिक ऊर्जा के विकास में

Bournvita मे कई विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शिरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं जिससे कारण हमारा शिरीर एक्टिव रहता है और आलस दूर होता है। शरीर को दिनभर कार्य करने के लिए एनर्जी की आवश्यकता होती है। सुबह नाश्ते में बॉर्नविटा का सेवन करने से शरीर को दिनभर एक्टिव रखने में मदद मिलती है।

दिमाग के लिए लाभदायक बॉर्नविटा

बॉर्नविटा (Bournvita) का सेवन दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। बॉनविटा में मौजूद विटामिन और मिनरल्स दिमाग के स्वास्थ्य को अच्छा रखने का कार्य करते हैं। दूध में बॉनविटा मिलाकर सेवन करने से शीरीर की थकावट भी दूर होती है जिसके कारण दिमाग को अच्छे से कार्य करने में मदद मिलती है।

शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में फायदमंद बॉर्नवीटा

बॉर्नविटामें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है इन्हे बॉर्नविटा का सेवन जरूर करना चाहिए।

पाचन तंत्र को अच्छा रखने में

पाचन तंत्र खराब होने के कराण खाना–पीना शरीर में सही नहीं लग पाता जिसके कारण शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। बॉर्नविटा का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉप टेन दवायें

बॉर्नविटा के नुकसान (Disadvantages of Bournvita)

बॉर्नविटा का सेवन करने से कई फायदे होते हैं लेकिन कुछ नुकसान भी होते हैं जो निम्न प्रकार हैं–

  • डायबिटीज के रोगी को बॉर्नविटा का सेवन करने से नुकसान हो सकता है क्योकि बॉनविटा को बनाने में चीनी का प्रयोग किया जाता है।
  • बच्चों को बॉर्नविटा की आदत लग सकती है।
  • बॉर्नविटा का सेवन दूध के साथ करने से कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन यदि दूध के बिना बॉर्नविटा का सेवन किया जाए तो सूखापन और खांसी जैसी समस्या हो सकती है।

बॉर्नविटा सेवन विधि (Borunvita Consumption Method)

एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच बॉर्नविटा डालकर सेवन करना चाहिए। बॉर्नविटा को ठंडे दूध में डालकर भी पिया जा सकता है। बॉर्नविटा का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लें लेनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आपने इस लेख को पढ़कर बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। बॉर्नविटा एक अच्छा हेल्थ ड्रिंक है। बॉर्नविटा का सेवन करने से पहले इस पर लिखे दिशा–निर्देश जरूर पढ़ लेने चाहिए।

लोगो द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

दूध में बॉर्नविटा मिलाकर पीने से क्या होता है।

दूध में बॉर्नविटा मिलाकर पीने के कई फायदे होते है जैसे हड्डियों का मजबूत होना, शारीरिक विकास में मददगार, मांसपेशियों मजबूत होती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

क्या बॉर्नविटा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।

बॉर्नविटा को दूध में मिलाकर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

क्या बॉर्नविटा बच्चों के लिए हानिकारक है।

बॉर्नविटा बच्चों के लिए हानिकारक नहीं होता है यदि बॉर्नविटा का सेवन दूध के साथ न किया जाए तो सूखापन और खांसी जैसी समस्या हो सकती है।

क्या 20 साल का बच्चा बॉर्नविटा पी सकता है।

20 वर्ष की उम्र वाले बच्चे बॉर्नविटा का सेवन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–

एम 2 टोन सीरप के उपयोग फायदे 

अर्जुन की छाल के फायदे और नुकसान

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

लिबीडेक्स कैप्सूल के लाभ

Leave a Comment