सुप्राडिन टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Supradyn Tablet Uses in Hindi

Supradyn Tablet Uses in Hindi : सुप्राडिन टेबलेट डॉक्टर के बगैर पर्चे से मिलने वाली दवा है। सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टेबलेट है। ठीक प्रकार के खान–पान ने करने के कारण शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व और विटामिन्‍स नहीं मिल पाते है जिसके कारण शरीर में कमजोरी और रोग बढ़ने लगते हैं। शरीर में प्रोटीन की कमी, विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिये इस टेबलेट को लिया जाता है।

सुप्राडिन टेबलेट (Supradyn Tablet) में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, बायोटिन, फास्फोरस, मैगनीशियम पाये जाते हैं, जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चलिये आगे लेख में विस्तार से सुप्राडिन टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में जानते हैं। लेकिन इससे पहले Supradyn Tablet के साल्ट एवं निर्माता कम्पनी के बारे में जानते हैं।

Salt CompositionCalcium Pantothenate, Calcium Phosphorus, Copper Sulphate, Dried Ferrous Sulphate, Magnesium Oxide, Manganese Sulphate, Nicotinamide, Sodium Borate, Sodium Molybdate, Vitamin A, Vitamin B1, Vitamin B12, Vitamin B2, Vitamin B6, Vitamin D, Vitamin H, Vitamin C, Vitamin E, Zinc Sulphate
ManufacturarPiramal Healthcare Limited
M.R.P. 60.00 Rs. (15 Tablets in 1 strip)

सुप्राडिन टेबलेट के उपयोग (Supradyn Tablet Uses in Hindi)

वर्तमान समय में ठीक प्रकार के न खान पान की वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिस कारण हमें थकान व कमजोरी महसूस होती है शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये सुप्राडिन टेबलेट (Supradyn Tablet) का उपयोग किया जाता है आप डॉक्टर की सलाह के बिना भी सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह एक मल्टीविटामिन टेबलेट है इसके प्रयोग से व्यक्ति को कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। आइये आगे लेख में सुप्राडिन टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे/लाभ के बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

सुप्राडिन टेबलेट के फायदे (Supradyn Tablet Benefits in Hindi)

सुप्राडिन टेबलेट के प्रयोग से शरीर में कई सारे फायदे होते हैं आइये जानते हैं उन फायदों के बारे में विस्तार से–

  • थकान व कमजोरी को दूर करे– सुप्राडिन टेबलेट में काफी सारे विटामिन और खनिज पाये जाते हैं जो शरीर में आई थकान व कमजोरी को दूर करने में मदद करते हैं।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये– सुप्राडिन टेबलेट में खनिज व विटामिन एक इम्यून सिस्टम (स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली) का समर्थन करने में सहायता करते हैं जो बीमारियों और संक्रमण से लड़ने में हमारी मदद करते हैं।
  • हडडियों और दांत को मजबूत करें– सुप्राडिन टेबलेट में कैल्शियम, और विटामिन डी पाया जाता है जो दांत और हडडियों को मजबूत बनाने में फायदेमंद है।
  • स्वस्थ त्वचा व बाल– सुप्राडिन टेबलेट में विटामिन ई होता है जो बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग कैसे करें (Supradyn Tablet Dosage in Hindi)

  • सुप्राडिन टेबलेट को आप पानी के साथ सुबह ले सकते हैं।
  • सुप्राडिन टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए।
  • सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग शाम की अपेक्षा सुबह करना चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन बी होता है जो शाम को लेने पर अनिद्रा का कारण बन सकता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से सुखाने की टॉपटेन दवायें

सुप्राडिन टेबलेट के साइड इफेक्ट (Supradyn Tablet Side Effects in Hindi)

सुप्राडिन एक मल्टीविटामिन टेबलेट है इसलिये इसके प्रयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं डॉक्टरों के अनुसार अभी तक सुप्राडिन टेबलेट (Supradyn Tablet) के उपयोग से कोई साइड नहीं देखने को मिले हैं यदि फिर भी इसके प्रयोग से आपको कोई साइड इफेक्ट शरीर पर नजर आते हैं तो आप सुप्राडिन टेबलेट का सेवन करना तुरन्त बन्द कर दें और अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

सुप्राडिन टेबलेट से जुड़ी ध्यान रखने योग्य बातें (Supradyn Tablet Precaution in Hindi)

  • यदि आप मेगालोब्लास्टिक एनीमिया या फिर ड्रग एलर्जी जैसी बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए, क्योंकि इसके प्रयोग रोग और भी गंभीर हो सकता है।
  • सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग स्ट्रिप पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर करें।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • लीवर या किडनी रोग से ग्रसित मरीज को सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Supradyn Tablet Uses in Hindi : सुप्राडिन टेबलेट विटामिन और खनिज से भरपूर टेबलेट है जिसका उपयोग शरीर की कमजोरी को दूर करने और शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिये किया जाता है। सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग करने से पहले टेबलेट पर दी गई जानकारी को पूरी तरह पढ़ व समझ लें या फिर अपने डॉक्टर से परामर्श लें उसके बाद सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें– कॉन्फिडो टेबलेट के उपयोग और फायदे

(F&Qs)

सुप्राडिन कितने दिन में लेना चाहिए ?

सुप्राडिन दवा की आप प्रतदिन रोज सुबह एक गोली अपने डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।

सुप्राडिन में कौन कौन से विटामिन है ?

सुप्राडिन टेबलेट में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन ई, विटामिन सी, और विटामिन डी पाया जाता है।

क्या सुप्राडिन एक अच्छा मल्टीविटामिन है ?

सुप्राडिन टेबलेट शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने का एक अच्छा मल्टीविटामिन टेबलेट है। इसमें कई सारे विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।

कमजोरी के लिए कौन सा मल्टीविटामिन सबसे अच्छा है ?

थकान और कमजारी को दूर करने के लिये आप सुप्राडिन टेबलेट का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

सुप्राडिन टेबलेट के अन्य विकल्प देखें

Brand Name MRP Manufacturer
Supra Plus (15 Tablet 1 strip) 46.00Abbott india Ltd.
Gluspan D Tablet (10 Tablet 1 strip) 60.00Abbott india Ltd.
Kover H Forte Tablet (10 Tablet 1 strip) 167.00Tetramed Biotek Pvt Ltd.
Hapifer Tablet (10 Tablet 1 strip) 45.00Aagam Science Pvt Ltd.
Thera B Tablet (10 Tablet 1 strip) 16.00A N Pharmacia.
Metmax Tablet (15 Tablet 1 strip) 283.00Alteus Biogenics Pvt Ltd.
Gleeplex Tablet (10 Tablet 1 strip) 33.00Genesis Biotech Inc.
Alcomax Tablet (10 Tablet 1 strip) 270.00Delvin Formulation Pvt Ltd.


ये भी पढ़ें–

अनवांटेड 72 टेबलेट के फायदे और नुकसान

नीरी टैबलेट के उपयोग

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की दस दवायें

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग







Leave a Comment