Confido Tablet Uses in Hindi | कॉन्फिडो टेबलेट के उपयोग, फायदे और साइट इफेक्टस

Confido Tablet Uses in Hindi : कॉन्फिडो टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग मुख्यरूप से नपुंसकता, पुरुषों में कामेच्छा की कमी और यौन शक्ति कम होने पर किया जाता है। कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से सेक्स से संबंधित समस्यायें ठीक हो जाती है। कॉन्फिडो टेबलेट को विशेष आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां अश्वगंधा, जीवंती, कौंच (कपिकच्छु) आदि से मिलाकर बनाया गया है।

विवाहित पुरूष सेक्स से सम्बन्धित बीमारियों को दूर करने के लिए बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता रहता है। सही उपचार न मिल पाने के कारण उसकी परेशानी बनी रहती है जिसके कारण वह तनावग्रस्त और चिड़चिड़ा हो जाता है। इसलिए पुरूषों को सेक्स से सम्बंधित समस्याओं से निजात पाने के लिए हिमालया कम्पनी की कॉन्फिडो टेबलेट (Confido Tablet) का उपयोग करना चाहिए। इस टेबलेट का नियमित सेवन करने से सेक्स से सम्बन्धित परेशानियाँ काफी हद तक कम हो जाती है।

आइये Confido Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इसको किन–किन जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया गया है और इसके मुख्य लाभ क्या–क्या हैं।

Manufacturar Himalaya Wellness Company
Salt Composition Bunion, Vidhaara or Vriddhadaru, Liveliness, Ashwagandha, Kaunch or Kapikachhu
M.R.P. 190.00 ( 60 Tablets Per Bottle)

कॉन्फिडो टेबलेट की सामग्री – Confido Tablet Ingredients in Hindi

Confido Tablet को गुणकारी जड़ी-बूटियों से मिलाकर तैयार किया गया है, जो इस प्रकार से है-

  • गोखरू (Bunion) – इस तत्व का प्रयोग करने से यौन इच्छा बढ़ने लगती है और ये एजेंट पेनाइल इरेक्शन में भी सहायक होती है।
  • विधारा या वृद्धदारु (Vidhaara or Vriddhadaru) – ये औषधि वीर्य के संश्लेषण को उत्तेजित करने और यौन विकारों को दूर करने में सहायक होती है।
  • जीवंती (Liveliness) – इस औषधि का प्रयोग करने से यौन इच्छा तीव्र होती है और इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का कार्य भी करती है।
  • अश्वागंधा (Ashwagandha) – इस औषधि के औषधीय गुणों के कारण व्यक्ति में यौन इच्छा तीव्र हो जाती है इसके अलावा इसको सेवन करने से मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
  • कौंच या कपिकच्छु (Kaunch or Kapikachhu) – ये औषधि वीर्य के उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त यह जड़ी-बूटी नपुंसकता, शीघ्र–पतन (Premature Ejaculation) और यौन कमजोरी या यौन विकारों को दूर में सहायक है।

कॉन्फिडो टेबलेट का उपयोग – Confido Tablet Uses in Hindi

पुरूषों में सेक्स से संबंधित बीमारी जैसे – वीर्यपात, नपुंसकता, यौन शक्ति, पुरुषो में कामेच्छा की कमी को दूर करने के लिए कॉन्फिडो टेबलेट (Confido Tablet) का प्रयोग किया जाता है। इस टेबलेट को रोजाना गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए। वैसे तो इस टेबलेट के कोई साइट इफेक्टस प्रकाश में नहीं आये हैं फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए।

आइये आगे Confido Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसके प्रयोग करने के बाद क्या–क्या मुख्य लाभ होते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

कॉन्फिडो टेबलेट के फायदे – Confido Tablet Benefits in Hindi

Confido Tablet के निम्नांकित लाभ होते हैं–

  • कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से तनाव दूर होता है।
  • इससे नपुंसकता दूर होती है स्खलन के समय में वृद्धि होती है।
  • पुरूषों में कामेच्छा बढ़ाने के साथ – साथ यौन–शक्ति में भी इजाफा करती है।
  • कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से शुक्राणु की कमी दूर हो जाती है।
  • कॉन्फिडो टेबलेट का प्रयोग करने से अनिद्रा दूर हो जाती है।
  • कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता बढ़ने लगती है।
  • कॉन्फिडो टेबलेट स्टैमिना को बढ़ाता है।

आइये आगे इस Confido Tablet Uses in Hindi के लेख में जानते हैं कि इसको कैसे प्रयोग करें और इसकी बेहतर खुराक क्या होती है।

और पढ़ें– मर्दाना कमजाेरी को जड़ से समाप्त करने की बेहतरीन दवा

कॉन्फिडो टेबलेट की खुराक – Confido Tablet Dosage in Hindi

दवा का प्रकार टेबलेट
मात्रानिर्धारित मात्रा में खुराक लें या डॉक्टर की सलाह से सेवन करें।
अधिक मात्रा1 टेबलेट
दवा कितनी बार लेनी हैदिन में दो बार
खाने से पहले या बादकभी भी दवा का सेवन कर सकते हैं।
लेने का तरीकागुनगुने पानी के साथ।
कब तक लेंडॉक्टर के परामर्शानुसार सेवन करें।

इस टेबलेट को प्रयोग करने के बाद कुछ दुष्प्रभाव शरीर पर पड़ सकते हैं तो चलिये आगे इस Confido Tablet Uses in Hindi लेख में इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हैं।

कॉन्फिडो टेबलेट के साइट इफेक्टस – Confido Tablet of Side Effects in Hindi

Confido Tablet का गलत तरीके से सेवन करने से व्यक्ति में कुछ साइट इफेक्टस भी हो सकते है जैसे –

  • व्यक्ति को उल्टियां होने लगती है।
  • कभी-कभी जी मिचलाने लगता है।
  • व्यक्ति को घबराहट जैसा महसूस होने लगता है।
  • अपच की समस्या होने लगती है।
  • कभी-कभी व्यक्ति का पाचन तंत्र मंद होने लगता है।

निष्कर्ष

आज “Confido Tablet Uses in Hindi” के इस लेख में हमने जाना कि कॉन्फिडो टेबलेट (Confido Tablet) का टेबलेट यौन रोगों को ठीक करने में किया जाता है। यौन रोगों से परेशान व्यक्तियों को इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के उपरान्त करना चाहिये। इस दवा को कोई ऐसा साइड इफेक्ट नहीं देखा गया हो जिसके कारण रोगी को बहुत ज्यादा परेशानी हुयी है। यह यौन रोग के उपचार के लिये एक बेहतरीन और सस्ती आयुर्वेदिक दवा है।

और पढे़ं– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें

Frequently Asked Questions (F&Qs)

क्या गर्भवती महिलाओं को कॉन्फिडो टेबलेट का प्रयोग करना चाहिए ॽ

यह टेबलेट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है लेकिन गर्भवती महिलाओं को कॉन्फिडो टेबलेट का प्रयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाये कॉन्फिडो टेबलेट का प्रयोग कर सकती है ॽ

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कॉन्फिडो टेबलेट का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए।

कॉन्फिडो टेबलेट का पेट पर क्या प्रभाव पड़ता है ॽ

कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से पेट पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

क्या बच्चें इसका प्रयोग कर सकते है ॽ

बच्चों को कॉन्फिडो टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्या शराब पीने वाले व्यक्ति कॉन्फिडो टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं ॽ

शराब पीने वाले व्यक्ति को कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।

कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन कैसे करना चाहिए ॽ

कॉन्फिडो टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका सेवन गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए। इस टेबलेट का कोई साइट इफेक्टस नहीं होता है।

क्या कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने से शरीर सुस्त हो जाता है ॽ

कॉन्फिडो टेबलेट का सेवन करने के बाद आप अपने सारे काम आसानी से कर सकते है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका सेवन करने के बाद व्यक्ति को सुस्ती नहीं आती है।

ये भी पढ़े–

अभयारिष्ट सिरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

जीरोडोल एसपी टैबलेट के उपयोग

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

चुकन्दर खाने के फायदे

Leave a Comment