Neeri Tablet Uses in Hindi | नीरी टेबलेट के उपयोग

Neeri Tablet Uses in Hindi : नीरी टेबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है नीरी टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन), रीनल ग्लाइकोसुरिया और पथरी के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा नीरी टेबलेट (Neeri Tablet) का उपयोग कुछ अन्य समस्यायें जैसे गुर्दे की पथरी, गुर्दे का संक्रमण, पेशाब सम्बन्‍धी परेशानियों में भी किया जाता है। तो आइये Neeri Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार जानते से हैं कि नीरी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान क्या हैं।

Manufacturar Aimil Pharmaceutical
Ingredients Name गोखरू, दारूहल्दी, सहदेवी, पुनर्नवा, वरूण, शिलाजीत आदि।
M.R.P. 155.00 Rs. (30 Tablets in One Strip)

नीरी टेबलेट के उपयोग – Neeri Tablet uses in Hindi

आजकल प्रायः देखा जाता है कि युवाओं और बुजुर्गों में गुर्दे की पथरी की समस्या आम हो गयी है‚ जिसको दवाओं के माध्यम से निकालने का प्रयास डॉक्टर करते है। किडनी स्टोन को निकालने में नीरी टेबलेट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके उपयोग से किडनी की पथरी को निकाला जा सकता है और यह यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन) को ठीक करने के भी काम आती है।

आइये जानते हैं Neeri Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके मुख्य फायदे क्या–क्या हैं।

नीरी टेबलेट के फायदे – Neeri Tablet Benefits in Hindi

यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन)– नीरी टेबलेट का उपयोग यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन), में किया जाता है। यह समस्या अधिकतर महिलाओं में नजर आती है। यूटीआई की समस्या तब होती है जब हानिकारक बैक्टीरिया मूत्र प्रणाली (Urinary System) को संक्रमित कर देते हैं। नीरी टेबलेट यूटीआई की समस्या के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है।

रीनल ग्लाइकोसुरिया– नीरी टेबलेट का उपयोग ग्लाइकोसुरिया के इलाज के लिये किया जाता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को मूत्र (पेशाब) के द्वारा ग्लूकोज बाहर निकलता है। इस समस्या को ठीक करने के लिये नीरी टेबलेट का उपयोग काफी फायदेमंद होता है।

किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) – गुर्दे की पथरी के लिये नीरी टेबलेट का उपयोग किया जाता है। नीरी टेबलेट (Neeri Tablet) में पुनर्नवा, सहदेवी, मकोय, गोरूख जैसी जड़ी बूटियां होती हैं जो गुर्दे की पथरी के इलाज के लिये काफी सहायक एवं लाभदायक मानी जाती हैं।

इसके अलावा नीरी टेबलेट का उपयोग मूत्र सम्बंधी समस्याओं के उपचार के लिये किया जाता है।

आइये अब Neeri Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करें और इसकी खुराक क्या होती है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

नीरी टेबलेट का उपयोग कैसे करें – Neeri Tablet Dosage in Hindi

  • नीरी टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • नीरी टेबलेट का सेवन आप भोजन करने के बाद या पहले कर सकते हैं।
  • नीरी टेबलेट का उपयोग आप दिन में दो बार सुबह शाम कर सकते हैं।

आइये आगे इस Neeri Tablet Uses in Hindi के लेख में जानते हैं कि इसके क्या–क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।

नीरी टेबलेट के उपयोग से दुष्प्रभाव – Neeri Tablet Side effect in Hindi

चिकित्सकों के अनुसार नीरी टेबलेट के उपयोग से अभी तक कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आये हैं। क्योंकि नीरी टेबलेट को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है। लेकिन इसके अधिक उपयोग से आपको नीरी टेबलेट के कुछ साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं जो निम्नानुसार है–

  • नीरी टेबलेट का अधिक उपयोग करने से आपको इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करने के बाद नीरी टेबलेट का उपयोग करता है तो इस स्थिति में उसे Neeri tablet के सेवन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • ऐसे व्यक्ति जो किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं यदि वह डॉक्टर की बिना सलाह से नीरी टैबलेट का सेवन करते हैं तो उन्हें Neeri tablet के उपयोग से दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • नीरी टेबलेट की स्ट्रिप पर दी गई एक्सपायरी डेट (तारीख) के खत्म हो जाने पर नीरी टैबलेट के उपयोग से आपको शरीर पर साइड हो सकते हैं।

और पढ़ें– जल्दी से वीर्य गिरने से रोकने के उपाय

नीरी टेबलेट से जुड़ी सावधानियां – Neeri Tablet Precaution in Hindi

  • नीरी टेबलेट का उपयोग गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • यदि आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको नीरी टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की परामर्श से करना चाहिए।
  • मधुमेह (डायबिटीज) या हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) जैसे रोग से पीड़ित व्यक्तियों को नीरी टेबलेट का सेवन डॉक्टर की बिना सलाह से नहीं करना चाहिए।
  • शराब का सेवन करने के बाद नीरी टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा नीरी टेबलेट का उपयोग Neeri tablet की स्ट्रिप पी दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर करें, या फिर अपने डॉक्टर की परामर्श से करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने इस “Neeri Tablet Uses in Hindi” के लेख में नीरी टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में जाना है। नीरी टेबलेट का उपयोग खासतौर से यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन), रीनल ग्लाइकोसुरिया, और किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) के उपचार के लिये किया जाता है। लेकिन नीरी टेबलेट के उपयोग से इन रोगों में सिर्फ आराम पाया जा सकता है रोग को पूर्णतया ठीक करने के लिये आपको डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा

नीरी टेबलेट से सम्बंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

नीरी टेबलेट (Neeri tablet) का उपयोग किसलिये किया जाता है।

नीरी टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से यूटीआई (यूनिनरी ट्रैक इंफेक्शन), रीनल ग्लाइकोसुरिया, और किडनी स्टोन जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिये किया जाता है इसके अलावा नीरी टैबलेट का उपयोग कुछ अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिये भी किया जाता है जैसा कि हमने ऊपर लेख में बताया है।

क्या नीरी टेबलेट के उपयोग से गुर्दे की पथरी गल जाती है।

नीरी टेबलेट आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई दवा है इसमें गुर्दे की पथरी गलाने के कुछ अवयव होते हैं जो आपकी गुर्दे की पथरी गलाने में काफी मदद करती है।

क्या नीरी टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

नहीं नीरी टेबलेट के सेवन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। यह एक आयुर्वेदिक टेबलेट है। लेकिन यदि आप इसका अधिक या फिर गलत तरीके से सेवन करते हैं तो आपको इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

गुर्दे की पथरी को गलाने के लिये क्या करना चाहिए।

गुर्दे की पथरी को गलाने के लिये आपको डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए। क्योंकि नीरी टेबलेट के उपयोग से आप गुर्दे की पथरी में सिर्फ आराम पा सकते हैं इसे पूरी तरह ठीक नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें–

सूमो टेबलेट के उपयोग

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

बवासीर की टॉपटेन दवायें

शल्लकी के लाभ और नुकसान

Leave a Comment