Reheptin Syrup Uses in Hindi | रिहेप्‍टिन सीरप के फायदे और नुकसान

Reheptin Syrup Uses in Hindi : लीवर हमारे शरीर का एक बहुत महत्‍वपूर्ण अंग हैं यह पाचन और मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर बनाने के साथ–साथ हमारे शरीर में उपस्‍थिति टॉक्‍सिन्‍स को बाहर निकालने में भी मदद करता है। वर्तमान समय में लोगों की बिगड़ती लाइफस्‍टाइल और गलत खान पान के कारण कई बीमारियां होने का खतरा काफी बढ़ता जा रहा है। सिरोसिस‚ लीवर विषाक्‍तता और लीवर क्षति जैसे पुराने सूजन रोग होने पर रिहेप्‍टिन सीरप के उपयोग से लाभ होता है।

रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से यकृत विफलता में किया जाता है। यदि इसका उपयोग ठीक प्रकार से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आज के Reheptin Syrup Uses in Hindi के इस लेख के माध्यम से रिहेप्‍टिन सीरप के फायदे‚ उपयोग और नुकसान के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानकारी दी गयी है।

Manufacture Mankind Pharma Ltd
Salt Composition Silymarin, Metadoxin
MRP 185.00 (100 ML per 1 Bottle )


रिहेप्‍टिन सीरप के उपयोग (Reheptin Syrup Uses in Hindi)

रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से लीवर से जुड़े रोग जैसे यकृत विफलता‚ सिरोसिस‚ लीवर विषाक्‍तता और लीवर क्षति जैसे पुराने सूजन रोग को ठीक करने के लिये किया जाता है।

इस Reheptin Syrup Uses in Hindi के लेख में चलिये जानते हैं कि रिहेप्‍टिन सीरप के उपयोग से किन–किन रोगों में लाभ होता है।

रिहेप्‍टिन सीरप के फायदे (Reheptin Syrup Benefits in Hindi)

रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से लीवर से जुड़ी बीमरियों को ठीक करने के लिये किया जाता है इसके उपयोग से होने वाले फायदे जैसे-

यकृत विफलता में रिहेप्‍टिन सीरप से लाभ

लीवर विफलता एक जीवन घातक समस्‍या है इसमें तत्‍काल डॉक्‍टर की आवश्यकता हो सकती है। ज्‍यादातर यकृत विफलता धीरे–धीरे कई वर्षों में होती है। लीवर विफलता होने पर जी मिचलाना‚ भूख में कमी आना‚ थकान होना‚ दस्‍त होना‚ पीलिया‚ पेट में सूजन आना और मानसिक भ्रम होना इत्‍यादि समस्‍याएं होने लगती हैं। रिहेप्‍टिन सीरप का सेवन करने से यकृत विफलता में मिलता है।

सिरोसिस में रिहेप्‍टिन सीरप के फायदे

सिरोसिस एक क्रमिक घाव बनने की प्रकिया होती है यह जिगर में पुरानी सूजन के कारण शुरू होती है। इस रोग में उल्‍टी आना‚ भूख में कमी आना‚ कमजोरी और थकावट महसूस होना‚ पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना इत्‍यादि समस्‍याएं होने लगती हैं। रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग करने से सिरोसिस में लाभ होता है।

रिहेप्‍टिन सीरप से विषाक्‍त लीवर में लाभ

विषाक्‍त लीवर को हेपेटोटॉक्‍सिसिटी या विषाक्‍त हेपेटाइटिस भी कहते हैं कई प्रकार की प्रिसस्क्रिप्‍शन और ओटीसी दवाओं का सेवन करने से भी विषाक्‍त लीवर की बीमारी हो सकती है। इस रोग में दस्‍त होना‚ बुखार आना‚ पेशाब का रंग गहरा हो जाना‚ खुजली होना‚ पीलिया‚ भूख न लगना और उल्‍टी आने जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग करने से विषाक्‍त लीवर की समस्‍या में लाभ होता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवा

रिहेप्‍टिन सीरप सेवन विधि (How to Use Reheptin Syrup in Hindi)

रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग पेट से जुड़े रोग जैसे यकृत विफलता‚ सिरोसिस और विषाक्‍त लीवर को ठीक करने के लिये किया जाता है। रिहेप्‍टिन सीरप की सेवन विधि हर रोग में अलग–अलग हो सकती है इसलिये Reheptin Syrup का सेवन डॉक्‍टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। चलिये Reheptin Syrup Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते कि रिहेप्‍टिन सीरप की खुराक क्‍या होनी चाहिए-

रिहेप्‍टिन सीरप की खुराक (Reheptin Syrup Dosage in Hindi)

  • सिरोसिस की बीमारी को ठीक करने के लिये दो चम्‍मच रिहेप्‍टिन सीरप का सेवन सुबह–शाम भोजन करने से पहले या बाद में करना चाहिए।
  • यकृत विफलता को ठीक करने के लिये 10ML रिहेप्‍टिन सीरप का सेवन दिन में दो बार खाना खाने से पहले या बाद में करना चाहिए।

रिहेप्‍टिन सीरप से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Reheptin Syrup Side Effects in Hindi)

रिहेप्‍टिन सीरप के उपयोग से पेट से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद मिलती है। रिहेप्‍टिन एक एलोपैथिक सीरप है इसलिये इसका सेवन करने से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट जैसे पेटदर्द और उल्‍टी आने की समस्‍या हो सकती है।

और पढ़ें– हर्बोलैक्स टेबलेट के उपयोग एवं फायदे

रिहेप्‍टिन सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां Reheptin Syrup Precautions in Hindi

  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी रिहेप्‍टिन सीरप की खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • रिहेप्‍टिन सीरप को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • Reheptin Syrup को अन्‍य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • रिहेप्‍टिन सीरप को धूप और नमी वाले स्‍थानों पर नहीं रखना चाहिए।
  • रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के “Reheptin Syrup Uses in Hindi” के इस लेख का निष्‍कर्ष यही निकलता है कि इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट से जुड़ी बीमारियों जैसे यकृत विफलता‚ सिरोसिस और विषाक्‍त लीवर को ठीक करने के लिये किया जाता है। रिहेप्‍टिन एक एलोपैथिक सीरप है इसका सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसलिये इसका सेवन डॉक्‍टर से निर्देशानुसार ही करना चाहिए।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Reheptin Syrup का उपयोग क्या है ?

रिहेप्‍टिन सीरप का उपयोग यकृत विफलता‚ सिरोसिस‚ लीवर विषाक्‍तता और लीवर क्षति जैसे पुराने सूजन रोग को ठीक करने के लिये किया जाता है।

रिहेप्‍टिन सीरप की कीमत क्‍या है ॽ

रिहेप्‍टिन सीरप की कीमत 185.00 (100 ML per 1 Bottle ) है।

मुझे रिहेप्टिन सीरप कब लेना चाहिए ?

रिहेप्‍टिन सीरप का सेवन डॉक्‍टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए‚ रिहेप्‍टिन सीरप को दिन में दो बार भोजन करने से पहले या बाद में लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें–

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स के फायदे और नुकसान

सोर्बिलाइन सीरप के फायदे और नुकसान

साइपॉन सीरप के फायदे और नुकसान

लिव 52 सीरप के फायदे और नुकसान

Leave a Comment