Cypon Syrup Uses in Hindi | साइपॉन सीरप के उपयोग और फायदे

Cypon Syrup Uses in Hindi : आजकल की जीवनशैली इतनी व्यस्त हो गई जिसकी वजह से हम अपने खान पान का ध्यान ठीक प्रकार से नहीं रख पाते हैं जिसके कारण शरीर में रोज रोज नई– नई बीमारियां उत्पन्न होने लगती है उन्हीं बीमारियों में से एक बीमारी है भूख न लगना, जिसे अग्रेंजी भाषा में एनोरेक्सिया रोग कहते हैं। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। लेकिन ज्यादातर यह समस्या बच्चों में देखी जाती है। जिसको ठीक करने के लिये व्यक्ति तरह– तरह की आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाओं का सेवन करते हैं लेकिन सही दवा न मिल पाने के कारण उनकी यह बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है।

भूख न लगने की बीमारी को ठीक करने के लिये कई तरह की आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवायें टेबलेट, कैप्सूल और सीरप के रूप में बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें से एक दवा का नाम साइपॉन सीरप है। यह सीरप भूख न लगने की बीमारी को काफी कम समय में ठीक करती है।

आज Cypon Syrup Uses in Hindi के इस लेख में साइपॉन सीरप को कैसे प्रयोग किया जाये और इस सीरप में कौन– कौन से साल्टों का प्रयोग किया गया है इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है।

Manufacturer Geno Pharmaceuticals Ltd
Salt Composition Cyproheptadine (2mg/5ml) + Tricholine Citrate (275mg/5ml) + Sorbitol (2gm/5ml)
M.R.P. 124.00 Rs. (200ml Syrup 1 Bottle)

साइपॉन सीरप के उपयोग | Cypon Syrup Uses in Hindi

साइपॉन एक कॉम्बिनेशन सीरप है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से कई सारे लोगों में होने वाली भूख की कमी (एनोरेक्सिया) को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा एलर्जी, परागज ज्वर, और गर्भावस्था में होने वाली भूख की कमी को ठीक करने के लिये भी साइपॉन सीरप का उपयोग होता है। चलिये दोस्तों आगे इस Cypon Syrup Uses in Hindi के लेख में जानते है कि इसके उपयोग से क्या–क्या फायदे होते हैं।

साइपॉन सीरप के फायदे | Cypon Syrup Benefits in Hindi

भूख की कमी को ठीक करने में लाभदायक– आजकल हम कुछ ऐसे खाद्य पदार्थो का सेवन कर रहें है। जो हमारे स्वास्थ्य पर अपना गलत प्रभाव डालते हैं। जिसका सीधा असर हमारें पाचन तंत्र पर पड़ता है, पाचन क्रिया के ठीक प्रकार से काम न करने के कारण व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसको ठीक करने के लिये हम कई सारी दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन उनका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि साइपॉन सीरप का मुख्य कार्य भूख की कमी को (एनोरेक्सिया) दूर करना ही होता है। इसकी मदद से आप एनोरेक्सिया की समस्या को पूरी तरह ठीक कर सकते हैं।

एलर्जी– कभी–कभी हम लोग गलत खान–पान या कुछ ऐसी दवाईयों का सेवन कर लेते हैं, जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर एलर्जी की समस्या हो जाती है। साइपॉन सीरप एलर्जी की समस्या को भी ठीक करने में कारागर है।

गर्भावस्था में भूख न लगना– कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान भूख लगना कम हो जाती है, जिसके कारण बच्चे को ठीक प्रकार से पोषण नहीं मिल पाता है। यह सीरप गर्भावस्था में भूख न लगने की समस्या को भी ठीक करती है।

परागज ज्वर– जब व्यक्ति को पौधों के परागण की वजह से एलर्जी हो जाती है, तब उसके नाक में खुजली होती है, आंखों से पानी गिरता है और छींके आती है, इस अवस्था को परागज ज्वर कहते हैं। साइपॉन सीरप परागज ज्वर में होने वाली एलर्जी को भी ठीक करता है।

हमने अभी जाना कि साइपॉन सीरप से क्या–क्या फायदे होते है चलिये इस Cypon Syrup Uses in Hindi के लेख में आगे जानते है कि इसकी खुराक क्या होनी चाहिये।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्म करने की सर्वोत्तम दवा

साइपॉन सीरप की खुराक | Cypon Syrup Dosage in Hindi

साइपॉन सीरप का सेवन रोगी को डॉक्टर की सलाह से लेना ज्यादा उचित रहता है। डॉक्टर रोगी की बीमारियों की स्थिति के अनुसार सीरप को लेने की खुराक निर्धारित करता है, जिससे रोगी को जल्दी से लाभ प्राप्त होता है। यदि रोगी स्वयं से साइपॉन सीरप का प्रयोग करता है तो उसे निम्नानुसार सेवन करना चाहिए।

  • भूख की कमी को दूर करने के लिये एक चम्मच साइपॉन सीरप को खाना खाने से पहले सुबह– शाम लेना चाहिए।
  • एलर्जी और परागज ज्वर में भी भोजन करने के बाद एक चम्मच सीरप सुबह– शाम लेना चाहिए।
  • गर्भावस्था के दौरान होने वाली भूख की कमी को दूर करने के लिये भी साइपॉन सीरप को भोजन करने के बाद एक चम्मच सुबह– शाम लेनी चाहिए।

साइपॉन सीरप की खुराक जानने के बाद अब आगे इस Cypon Syrup Uses in Hindi लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

साइपॉन सीरप के साइड इफेक्ट | Cypon Syrup Side Effects in Hindi

साइपॉन सीरप को लेने के कई सारे फायदे होते हैं, लेकिन कभी– कभी कुछ लोगों में इसके उपयोग से कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल जाते हैं। जो निम्नानुसार हैं–

  • साइपॉन सीरप को अधिक मात्रा में लेने से रोगी को नींद आने की समस्या हो सकती है।
  • सीरप के अधिक उपयोग से पेट में कब्ज होने की परेशानी हो सकती है।
  • सीरप के सेवन से दिन में सुस्ती आने की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा बार बार मुंह सुखने की भी समस्या हो सकती है।

और पढ़ें– जिंकोविट सीरप के उपयोग और फायदे

साइपॉन सीरप से जुड़ी सावधानियां | Cypon Syrup Precautions in Hindi

  • साइपॉन सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह के पश्चात् ही करना चाहिए।
  • मेडिकल स्टोर से सीरप खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
  • सीरप को निर्धारित मात्रा से ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।
  • ज्यादा दिन तक खुले हुये सीरप का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस Cypon Syrup Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि Cypon Syrup मुख्य रूप से भूख की कमी को दूर करने में लाभकारी होता है। इसके अलावा यह एलर्जी, परागज ज्वर और गर्भावस्था में भूख न लगने की समस्या को भी ठीक करने में मददगार होता है। साइपॉन सीरप को अगर सही मात्रा में न लिया जाये तो इसके उपयोग से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिये सीरप को डॉक्टर की सलाह के बगैर नही लेना चाहिये।

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या साइपॉन सीरप नींद के लिए अच्छा है?

पूर्ण रूप से यह नहीं कह सकते हें लेकिन 20 ML सीरप के उपयोग से नींद आ सकती है। इसलिये इसे लेने के बाद गाड़ी न चलायें।

मुझे साइपॉन सीरप कब लेना चाहिए?

साइपॉन सीरप को भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय लिया जा सकता हैं, लेकिन यदि प्रतिदिन आप इसे एक ही समय पर लेते हैं, तो इसका रिजल्ट आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

साइपॉन सीरप का उपयोग कैसे करें?

साइपॉन सीरप को सुबह– शाम डॉक्टर की सलाह द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें–

साफी सीरप के फायदे और नुकसान

लिव 52 सीरप के फायदे और नुकसान

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान

कुमारी आसव के फायदे और नुकसान

Leave a Comment