Gastica Drops Uses in Hindi | गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

Gastica Drops Uses in Hindi : गैस्‍टिका एक एलोपैथिक ड्रॉप है यह ड्रॅाप शिशुओं और छोटे बच्‍चों के लिए बनाया गया है। गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स को सीमेथीसोन‚ सोया तेल और सौंफ तेल से मिलाकर बनाया जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट में बनने वाली गैस से राहत पाने के लिए किया जाता है इसके अलावा पेट फूलना‚ पेट में होने वाली ऐंठन और दर्द से भी राहत मिलती है। गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स को उपयोग में लाने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आज Gastica Drops Uses in Hindi के इस लेख में गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स के उपयोग‚ फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी है।

Manufacture Windlas Biotech Private Limited
Marketed by Mankind Pharma LTD.
Salt Composition Simethicone, Dill oil, Fennel Oil
MRP 63.00 (15ML per 1 Bottle )


गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स के उपयोग (Gastica Drops Uses in Hindi)

गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स को विशेष रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों में होने वाले रोगों को ठीक करने के लिए बनाया गया है। गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स का उपयोग शिशुओं और छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी‚ शिशु शूल, पेट दर्द‚ ऐंठन और पेट फूलने की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है।

चलिये Gastica Drops Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसके उपयोग से होने वाले फायदे क्या होते हैं-

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स के फायदे (Gastica Drops Benefits in Hindi)

गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स को सीमेथीसोन‚ सोया तेल और सौंफ तेल से मिलाकर बनाया जाता है। इसके उपयोग से शिशुओं और छोटे बच्चों में होने वाली कई समस्‍याओं में फायदा होता है जैसे-

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स से छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी से लाभ

छोटे बच्‍चों में एसिडिटी होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कई बार हम छोटे बच्‍चों को जल्‍दी–जल्‍दी दूध पीने के लिए दे देते हैं जिसके कारण एसिडिटी की समस्‍या होने लगती है और दूध ठीक से पच नहीं पाता है। गैस्‍टिका ड्रॅाप्‍स को मुख्य रूप से छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी की समस्‍या को ठीक करने के लिए बनाया गया है इसके उपयोग से बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी की समस्‍या से राहत मिलती है।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स से छोटे बच्‍चों के पेट में होने वाले रोगों से लाभ

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स को सीमेथीसोन‚ सोया तेल और सौंफ तेल से मिलाकर बनाया जाता है। इसके उपयोग से शिशुओं और छोटे बच्‍चों के पेट में होने वाले रोग जैसे पेट दर्द‚ पेट फूलना और पेट में होने वाली ऐंठन की समस्‍या में लाभ होता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्म करने की सर्वोत्तम दवा

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स सेवन विधि (How to Use Gastica Drops in Hindi)

गैस्‍टिका ड्रॉप का उपयोग मुख्य रूप से छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा पेट दर्द‚ पेट फूलने और पेट में होने वाली ऐंठन को भी ठीक में मदद मिलती है। इसका सेवन चिकित्‍सक के अनुसार करना चाहिए चिकित्‍सक हमेशा रोगी के रोग‚ आयु और वजन के अनुसार दवा की उचित मात्रा और दवा लेने का सही समय निर्धारित करता है।

आइये दोस्तों इसकी सेवन विधि जानने के पश्चात् इस Gastica Drops Uses in Hindi के लेख मे इसकी खुराक के बारे में भी जान लेते हैं।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की खुराक (Gastica Drops Dosage in Hindi)

  • शिशुओं (1-6 महीने तक) में एसिडिटी की समस्‍या होने पर गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की 5-10 बूंद को दिन में 4 बार दूध पिलाने से 15 मिनट पहले पिलानी चाहिए।
  • 6 से 12 महीने तक के बच्‍चों में एसिडिटी की समस्‍या होने पर गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की 10-20 बूंद को दिन में 4 बार दूध पिलाने से 15 मिनट पहले पिलानी चाहिए।
  • एक साल से अधिक उम्र के बच्‍चों में एसिडिटी पर होने पर गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की 20-25 बूंद को दिन में चार बार भोजन करने से 15 मिनट पहले देनी चाहिए।

शिशुओ की गैस की समस्या में राहत पाने के लिये हमने इस Gastica Drops Uses in Hindi के लेख में इसकी खुराक को जाना है अब आगे इस ड्राप के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानना चाहिये। तो चलिये दोस्तो आगे इस लेख में इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जानते है।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Gastica Drops Side Effects in Hindi)

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का सेवन करने के वाले बच्‍चों पर अभी तक कोई साइड इफेक्‍ट नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका सेवन करने वाले बच्‍चे पर कोई दुष्‍प्रभाव दिख रहा है‚ तो ड्रॉप पिलाना तुरन्‍त बन्‍द कर दें और दोबारा इस ड्रॉप को पिलाने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स से जुड़ी कुछ सावधानियां (Gastica Drops Precautions in Hindi)

  • गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का उपयोग करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • अन्‍य दवाओं के साथ गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का सेवन करने से पहले डॉक्‍टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
  • गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स को धूप और नमी वाले स्‍थानों पर नहीं रखना चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी ड्रॉप की मात्रा का सेवन करना चाहिए।

निष्‍कर्ष (Conclusion)

इस Gastica Drops Uses in Hindi के लेख में हमने जाना कि गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का उपयोग मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है‚ इसके अलावा शिशु शूल‚ पेट दर्द‚ पेट फूलने और पेट में होने वाली ऐंठन से भी राहत मिलती है। गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स एक एलोपैथिक दवा है इसका सेवन डॉक्‍टर के अनुसार करना चाहिए डॉक्‍टर रोग की स्‍थिति को देखकर दवा की उचित खुराक और दवा का सेवन करने का सही समय निर्धारित करता है‚ जिससे रोगी जल्‍द श्वस्‍थ हो सकता है।

Frequently Asked Questions (F&Qs)

गैस्टिका ड्रॉप्‍स कब देना है ?

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स को डॉक्‍टर के अनुसार देना चाहिए। इस ड्रॉप्‍स को दिन में 4 बार खाना खाने से 15 मिनट पहले दिया जा सकता है।

क्या गैस्टिका ड्रॉप्‍स बच्चों के लिए अच्छा है ?

जी हां‚ गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स बच्‍चों के लिए अच्‍छा है‚ लेकिन इसका उपयोग डॉक्‍टर के अनुसार ही करना चाहिए।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की कीमत क्‍या है ॽ

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स की कीमत 63-00 Rs (15ML per 1 Bottle ) है।

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का उपयोग किस लिए किया जाता है ॽ

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स का उपयोग शिशुओं और छोटे बच्‍चों में होने वाली एसिडिटी‚ शिशु शूल‚ पेट दर्द‚ ऐंठन और पेट फूलने की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें–

एडलिव सीरप के फायदे 

जिंकोविट सीरप के फायदे

लिव 52 सीरप के फायदे

Leave a Comment