Sorbiline Syrup Uses in Hindi | सोर्बिलाइन सीरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

Sorbiline Syrup Uses in Hindi : वर्तमान समय में लोगों की लाइफस्‍टाइल काफी खराब होती जा रही है जिसके कारण लीवर से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा काफी बढ़ता जा रहा है। लीवर हमारे शरीर का एक महत्‍वपूर्ण अंग है यदि लीवर से जुड़ा कोई रोग जैसे फैटी लीवर की समस्‍या होने पर व्‍यक्‍ति के पेट में सूजन‚ पेट के दाएँ भाग के ऊपरी हिस्‍से में दर्द‚ भोजन का ठीक प्रकार से न पचना इत्‍यादि समस्‍याएं होने लगती हैं तो सोर्बिलाइन सीरप से लाभ होता है सोर्बिलाइन सीरप बिना डॉक्‍टर के पर्चे से मिलने वाला एक सीरप है।

सोर्बिलाइन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से फैटी लीवर को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा कब्‍ज की समस्‍या में भी लाभ होता है। यदि इसका उपयोग सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। इस Sorbiline Syrup Uses in Hindi के लेख में सोर्बिलाइन सीरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

Manufacturer Laboratoires Griffon Pvt. Ltd.
Salt Composition Tricholine Citrate (0.55gm) + Sorbitol (7.15gm)
M.R.P. 111.00 Rs. (100ml Syrup 1 Bottle)

सोर्बिलाइन सीरप के उपयोग (Sorbiline Syrup Uses in Hindi)

सोर्बिलाइन एक एलोपैथिक सीरप है इस सीरप को ट्राईकोलिन साइट्रेट और सोर्बिटोल से मिलाकर बनाया गया है। इसके उपयोग से फैटी लीवर और कब्‍ज की समस्‍या में लाभ होता है। यह सीरप लीवर की कार्यक्षमता में सुधार करके काम करता है। इस सीरप के उपयोग की जानकारी देने के बाद Sorbiline Syrup Uses in Hindi के इस लेख में सोर्बिलाइन सीरप के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। तो चलिये जानते हैं कि इसके फायदे क्या–क्या हैं।

सोर्बिलाइन सीरप के फायदे (Sorbiline Syrup Benefits in Hindi)

सोर्बिलाइन सीरप को Laboratoires Griffon Pvt. Ltd. द्‍वारा बनाया गया है। इसके उपयोग से होने वाले फायदे निम्‍न हैं-

फैटी लीवर की समस्‍या में सोर्बिलाइन सीरप से लाभ (Sorbiline Syrup Benefits in Fatty Liver Disease in Hindi)

फैटी लीवर को वसीय यकृत के नाम से भी जाना जाता है इस रोग में लीवर की कोशिकाओं में अधिक फैट जमा हो जाता है। लीवर में वसा की थोड़ी मात्रा होना आम बात है‚ लेकिन जब वसा की मात्रा लीवर के वजन से दस प्रतिशत ज्‍यादा हो जाती है तब हमारा लीवर सामान्‍य रूप से कार्य करना बन्‍द कर देता है और अनेक समस्‍याएं होने लगती हैं जैसे वजन कम होना‚ कमजोरी महसूस होना‚ त्‍वचा और आँखों में पीलापन आना‚ पेट के दायीं ओर के ऊपरी हिस्‍से में दर्द होना इत्‍यादि। सोर्बिलाइन सीरप का सेवन करने से फैटी लीवर रोग ठीक होता है।

सोर्बिलाइन सीरप से कब्‍ज की समस्‍या में लाभ (Sorbiline Syrup Benefits in Constipation)

कब्‍ज की बीमारी होने पर मल कठोर हो जाता है जिसके कारण मलत्‍याग के समय परेशानी होने लगती है। कब्‍ज होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कम फाइबर युक्‍त भोजन करना‚ भरपूर मात्रा में पानी न पीना‚ समय पर मलत्‍याग न करना इत्‍यादि। सोर्बिलाइन सीरप का उपयोग करने से कब्‍ज की समस्‍या ठीक होता है।

और पढ़ें– कब्ज के घरेलू इलाज

सोर्बिलाइन सीरप का सेवन कैसे करे (How to Use Sorbiline Syrup in Hindi)

सोर्बिलाइन एक एलोपैथिक सीरप है इसका उपयोग फैटी लीवर और कब्‍ज को ठीक करने के लिए किया जाता है। सोर्बिलाइन सीरप का सेवन चिकित्‍सक के अनुसार करना चाहिए चिकित्‍सक हमेशा रोगी की आयु‚ वजन‚ बीमारी की स्‍थिति और पुराने चिकित्‍सा इतिहास को देखकर सीरप की उचित मात्रा और सीरप के सेवन करने का सही समय निर्धारित करता है जिससे व्‍यक्‍ति की बीमारी जल्‍द ठीक हो सकती है। कई बीमारियों में इसकी खुराक अलग– अलग होती है इसलिये Sorbiline Syrup Uses in Hindi के इस लेख में इसकी खुराक के बारे में विस्तार से बताया गया है‚ जो निम्न प्रकार से है–

सोर्बिलाइन सीरप की खुराक (Sorbiline Syrup Dosage in Hindi)

  • वयस्‍कों में फैटी लीवर की समस्‍या होने पर दो चम्‍मच (10 ML)सोर्बिलाइन सीरप का सेवन भोजन करने से पहले या बाद में दिन में एक बार गुनगुने पानी के साथ करना चाहिए।
  • बच्‍चों को फैटी लीवर की बीमारी होने पर 5 से 10 ML सोर्बिलाइन सीरप खाना खाने से पहले या बाद में दिन में एक बार गुनगुने पानी के साथ पीनी चाहिए।
  • वयस्‍कों को कब्‍ज की बीमारी होने पर 10 से 20 ML सीरप का सेवन सुबह का नाश्ता करने से पहले करना चाहिए।
  • बच्‍चों को कब्‍ज की समस्‍या होने पर 5 से 10 ML सोर्बिलाइन सीरप का सेवन सुबह के नाश्ते से पहले करना चाहिए।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की सर्वश्रेष्ठ दवा

सोर्बिलाइन सीरप से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Sorbiline Syrup Side Effects in Hindi)

सोर्बिलाइन सीरप का सेवन करने वाले व्‍यक्‍तियों पर अभी तक कोई दुष्‍प्रभाव नहीं देखा गया है‚ लेकिन इसका सेवन करने से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट हो भी सकते हैं। तो चलिये Sorbiline Syrup Uses in Hindi के इस लेख में सोर्बिलाइन सीरप के साइड इफेक्‍ट के बारे में जानते है‚ जो निम्नवत् हैं–

  • मुंह में सूखापन महसूस होना
  • सुस्‍ती आना

सोर्बिलाइन सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Sorbiline Syrup Precautions in Hindi)

  • सोर्बिलाइन सीरप का सेवन करने के पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्‍टर द्‍वारा निर्धारित की गयी सोर्बिलाइन सीरप की मात्रा का सेवन करना चाहिए।
  • Sorbiline Syrup को अन्‍य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • यदि Sorbiline Syrup का सेवन करने से कोई साइड इफेक्‍ट हो रहा है तो इसका सेवन करना तुरन्‍त बन्‍द कर देना चाहिए।
  • सोर्बिलाइन सीरप को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • Sorbiline Syrup को 30°C से कम ताप पर स्‍टोर करना चाहिए।

और पढ़ें– लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

निष्‍कर्ष (Conclusion)

इस Sorbiline Syrup Uses in Hindi के लेख का निष्कर्ष यही है कि सोर्बिलाइन सीरप का प्रयोग कब्‍ज और फैटी लीवर से परेशान रोगी कर सकते हैं। यह एक एलोपैथिक सीरप है इसका सेवन करने से कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं‚ इसलिये इसका सेवन डॉक्‍टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। चिकित्‍सक की देखरेख में सीरप लेने से जल्‍दी लाभ मिल सकता है।

Frequently Asked Questions (F&Qs)

Sorbiline Syrup का उपयोग क्या है ?

सोर्बिलाइन सीरप का उपयोग मुख्य रूप से फैटी लीवर को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा कब्‍ज को भी ठीक करने में मदद मिलती है।

Sorbiline Syrup के दुष्प्रभाव क्या हैं ?

सोर्बिलाइन एक एलोपैथिक सीरप है इसका सेवन करने से कुछ सामान्‍य साइड इफेक्‍ट जैसे सुस्‍ती आना और मुंह में सूखापन महसूस होने की समस्‍या हो सकती है।

सोर्बिलाइन सीरप कैसे काम करता है ?

सोर्बिलाइन सीरप लीवर की कार्यप्रणाली में सुधार करने का कार्य करता है।

क्‍या सोर्बिलाइन सीरप गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है ?

गर्भवती महिला को सोर्बिलाइन सीरप का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें–

कुमारी आसव के फायदे और नुकसान

ड्यूफ्लैक सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

अभयारिष्ट सिरप के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

विटाजाइम सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

Leave a Comment