Herbolax Tablet Uses in Hindi | हर्बोलैक्स टेबलेट के उपयोग एवं फायदे

Herbolax Tablet Uses in Hindi : वर्तमान समय में हम अपनी जीवनशैली में इतना व्यस्त हो गये हैं, जिसके कारण हम खुद का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रख पाते हैं और कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर लेते जो हमारे पेट में कब्ज बनाते हैं। पेट में कब्ज होने के कारण व्यक्ति अत्यधिक परेशान रहता है, जिसकी वजह से किसी कार्य को करने में उसका बिल्कुल मन नहीं लगता है। बाजार में कब्ज को दूर करने की कई सारे टेबलेट एवं कैप्सूल आते हैं, उन्हीं में से एक टेबलेट हिमालया हर्बोलैक्स है जो कब्ज की समस्या को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा हर्बोलैक्स टेबलेट अन्य बीमारियों में भी राहत दिलाती है।

आइये Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि हर्बोलैक्स टेबलेट के उपयोग करने से क्या क्या फायदे और नुकसान होते हैं इसलिये इस लेख को आरम्भ लेकर अन्त तक अवश्य पढ़ें।

ManufactureHimalaya Wellness Company
CompositionChebulic Myrobalan, Trivruth
MRP 150.00 (100 Tablet 1 Bottle)

हर्बोलैक्स टेबलेट की सामग्री | Herbolax Tablet Ingredients in Hindi

हर्बोलैक्स टेबलेट दो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हरीतकी और निशोथ के मिश्रण से तैयार की जाती है। तो चलिये Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से इन औषधीय के बारे में जानते हैं कि यह किस प्रकार से पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करती हैं।

हरीतकी (Chebulic Myrobalan) – हरीतकी को हरड़ के नाम से भी जाना जाता है। यह पाचन तंत्र को सुधारने का कार्य करती है व खाना को ठीक प्रकार से अवशोषित करके पचाती है। इसके अलावा यह चोट के कारण आयी सूजन को भी कम करने में भी मदद करती है।

निशोथ (Trivruth) – यह मल को नरम बनाने और पेट को साफ करने में सहायता करती है। जिससे पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

हर्बोलैक्स टेबलेट के उपयोग | Herbolax Tablet Uses in Hindi

हर्बोलैक्स आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई टेबलेट है। जिसका उपयोग पेट सम्बंधित समस्याओं में किया जाता है, तो चलिये Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानते है कि इसका उपयोग किन– किन समस्याओं के इलाज में किया जाता है।

  • हर्बोलैक्स टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिये किया जाता है।
  • पेट में होने वाली एसिडिटी की समस्या से राहत पाने के लिये भी हर्बोलैक्स टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • इसके अलावा बहदहजमी से आराम पाने के लिये भी इसका उपयोग किया जाता है।

इसका उपयोग जानने के पश्चात् अब Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके फायदों में जानते हैं।

हर्बोलैक्स टेबलेट के फायदे | Herbolax Tablet Benefits in Hindi

हर्बोलैक्स टेबलेट पेट सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने के लिये बहुत ही फायदेमंद है।

कब्ज को ठीक करने में लाभदायक

  • वर्तमान समय में कब्ज की समस्या होना एक आम बात हो गई है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। कब्ज की समस्या अक्सर जंक फूड एवं ज्यादा तला भुना भोजन खाने से होती है। इसके अलावा कब्ज होने के और कई कारण हो सकते हैं। कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिये आपको हर्बोलैक्स टेबलेट का उपयोग करना चाहिए। यह कब्ज की समस्या को दूर करने की एक लाभदायक टेबलेट है। यह कढ़े मल को नरम बनाती है, जिसकी वजह से पेट आसानी से साफ हो जाता है और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

और पढ़ें– कब्ज का इलाज

एसिडिटी और बहदहजमी की समस्या में फायदेमंद

  • पाचन क्रिया के ठीक प्रकार से कार्य न कर पाने के कारण भोजन को पचाने वाले रस का कम मात्रा में उत्पादन होता है, जिसके कारण भोजन का पाचन ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है और व्यक्ति के पेट में एसिडिटी और बहदहजमी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हर्बोलैक्स टेबलेट भोजन को पचाने वाले रस को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे भोजन का पाचन आसानी से हो जाता है, जिसके फलस्वरूप पेट में बनने वाली एसिडिटी और बहदहजमी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

पेट साफ करने में कारागर

  • हर्बोलैक्स टेबलेट पेट को साफ करने में काफी उपयोगी एवं लाभप्रद है। यह टाइट मल को नरम करती है, जिसके कारण पेट आसानी से साफ हो जाता है।

पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करे

  • खाना खाने के बाद यदि अधिक देर तक भोजन पाचन नली में रहता है, तो व्यक्ति को पेट में कब्ज, एसिडिटी और गैस की समस्या होने लगती है, जो पाचन क्रिया के लिये हानिकारक है, इससे पाचन तंत्र कमजोर होने लगता है। हर्बोलैक्स टेबलेट भोजन का जल्दी पाचन करने में मदद करती है, जिससे पाचन तंत्र ठीक रहता है।

हर्बोलैक्स टेबलेट की सेवन विधि | How to use Herbolax Tablet

हर्बोलैक्स टेबलेट का इस्तेमाल पेट से जुड़ी समस्यायें जैसे कब्ज एसिडिटी, गैस, बहदहजमी से आराम पाने के लिये किया जाता है। पेट में अलग– अलग समस्यायें होने के कारण इसकी खुराक अलग– अलग हो सकती है। इसलिये इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से करें, जिससे आपको अच्छे परिणाम मिल सकें।

पेट से जुड़ी बीमारियों में इसकी खुराक अलग– अलग हो सकती है। आइये Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसकी खुराक किस तरह लेनी चाहिए।

और पढ़ें– कब्ज में कैसे करें अभयारिष्ट सिरप का उपयोग

हर्बोलैक्स टेबलेट की खुराक | Herbolax Tablet Dosage in Hindi

  • कब्ज– कब्ज में आराम पाने के लिये हर्बोलैक्स की एक या दो टेबलेट शाम को भोजन करने के बाद या सोने से पहले हल्के गर्म पानी के साथ लेना चाहिए।
  • एसिडिटी और बहदहजमी– एसिडिटी और बहदहजमी की समस्या से राहत पाने के लिये हर्बोलेक्स की एक गोली खाना खाने के बाद सुबह– शाम लेनी चाहिए।

हर्बोलैक्स टेबलेट के साइड इफेक्ट | Herbolax Tablet Side Effects in Hindi

यह एक आयुर्वेदिक टेबलेट है, जो जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की जाती है। जिसके कारण इसके उपयोग से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। यदि फिर भी किसी कारण वश आपको इसके उपयोग से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट शरीर पर देखने को मिलता हैं, तो इस टेबलेट को लेना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

हर्बोलैक्स टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Herbolax Tablet Precautions in Hindi

  • हर्बोलेक्स टेबलेट में मौजूद तत्वों में से यदि किसी तत्व से आपको एलर्जी है, तो इसका उपयोग न करें।
  • हर्बोलेक्स टेबलेट को छोट बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • हर्बोलेक्स टेबलेट को डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही लेना चाहिए। अधिक मात्रा में टेबलेट को लेने से शरीर पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • टेबलेट को मेडिकल स्टोर से खरीदते समय एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के पश्चात् करना चाहिए।

निष्कर्ष | Conclusion

Herbolax Tablet Uses in Hindi के इस लेख में हमने विस्तार से जाना कि इसका उपयोग पेट सम्बंधित समस्यायें कब्ज, एसडिटी और बहदहजमी के इलाज में किया जाता है। आयुर्वेदिक टेबलेट होने के कारण इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। इसलिये इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह के बगैर भी कर सकते हैं, लेकिन फिर भी इस टेबलेट की सही खुराक जानने और बेहतर रिजल्ट पाने के लिये इसको डॉक्टर की सलाह से ही उपयोग करना चाहिए।

Frequently Asked Questions (FAQs)

हिमालया हर्बोलैक्स कैसे लेते हैं?

पेट से जुड़ी समस्याऐं जैसे कब्ज, एसडिटी और बहदहजमी से आराम पाने के लिये हिमालया हर्बोलैक्स को दो टाइम (सुबह– शाम) भोजन करने के बाद लेते हैं।

हर्बोलैक्स के अवयव क्या है।

हर्बोलैक्स टेबलेट में दो अवयवों का इस्तेमाल किया गया है जो हरीतकी और निशोथ हैं।

ये भी पढें–

लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

गैस्‍टिका ड्रॉप्‍स के उपयोग‚ फायदे और नुकसान

विटाजाइम सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

साइपॉन सीरप के उपयोग और फायदे

Leave a Comment