रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के फायदे एवं नुकसान | Rabeprazole and Domperidone Tablet Uses in Hindi

Rabeprazole and Domperidone Tablet Uses in Hindi : रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल टेबलेट है जिसका उपयोग पेट सम्बंधित बीमारियों के इलाज लिये किया जाता है जैसे पेट में गैस बनना, पेट में कब्ज होना, पेट में अल्सर, एसिडिटी आदि। इसके अलावा रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग गर्ड (जीईआरडी) गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal Reflux Disease) और जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम (Zollinger Ellison Syndrome) के उपचार में भी किया जाता है। इसमें रेबेप्राजोल पेट के एसिड को कम करने में मदद करता है और डोमपेरिडोन उल्टी या जी मिचलाने की समस्या को ठीक करता है।

आप डॉक्टर की सलाह से रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट (Rabeprazole and Domperidone Tablet) का उपयोग कर सकते हैं। आइये आगे लेख में विस्तार से जानते हैं रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में।

गर्ड (जीईआरडी) यानि गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD- Gastroesophageal Reflux Disease) क्‍या है

यह पाचन तंत्र से जुड़ा हुआ रोग है। शरीर में इस रोग की उत्‍पत्‍ति तब होती है जब पेट में बनने वाला एसिड आपकी भोजन नली में वापस आने लगता है। जिसके कारण भोजन नली में जलन होने लगती है। ऐसी जलन यदि मरीज को सप्‍ताह में दो बार से अधिक होने लगे तो समझ लेना चाहिये कि आप गर्ड (जीईआरडी) गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज जैसे रोग से ग्रसित हो चुके हैं।(1)

जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम (Zollinger Ellison Syndrome) क्‍या है

जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में रोगी की छोटी आंत के ऊपर की तरफ या अग्‍नाशय में एक या उससे अधिक ट्यूमर बन जाते हैं। इन ट्यूमरों की वजह से बहुत ज्‍यादा मात्रा में गैस्ट्रिन नाम के हार्मोन का निर्माण होना शुरू हो जाता है। गैस्ट्रिन हार्मोन के कारण रोगी के पेट में बहुत ज्‍यादा एसिड बनने लगता है। ज्‍यादा एसिड बनने के कारण रोगी के पेट में छाले बन जाते हैं जिसके पेट दर्द होने लगता है और दस्‍त की भी समस्‍या होने लगती है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

Salt CompositionDomperidone (30mg) + Rabeprazole (20mg)
Manufacturarरेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन एक एलोपैथिक साल्‍ट है‚ जो विभिन्‍न कम्‍पनियां टेबलेट और कप्‍सूल के रूप में बनाती है और उनको कई नामों से दवा बाजार में उपलब्‍ध कराती है। रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन के कुछ प्रसिद्ध टेबलेट और कप्‍सूल ब्राण्डों के नाम नीचे बताये गये हैं।
M.R.P. यह टेबलेट और कैप्सूल के रूप में कई एलोपैथिक कम्पनियों के द्वारा बनायी जाती है‚ जिनकी पैकिंग और MRP अलग–अलग हो सकती है।


रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के उपयोग (Rabeprazole and Domperidone Tablet Uses in Hindi)

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट (Rabeprazole and Domperidone Tablet) का उपयोग पेट से जुड़ी समस्यायें जैसे पेट में गैस, कब्ज, पेट में अल्सर, एसिडिटी को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा पेट से जुड़ी अन्य कई परेशानियों को दूर करने के लिये इसका इस्तेमाल किया जाता है–

  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का प्रयोग पेट में बनने वाली गैस को दूर करने के लिये किया जाता है।
  • पेट में कब्ज की समस्या को ठीक करने के लिये रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का प्रयोग पेट में अल्सर की समस्या से राहत पाने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का इस्तेमाल जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम और गर्ड (जीईआरडी) जैसी गम्‍भीर बीमारी को भी ठीक करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के फायदे (Rabeprazole and Domperidone Tablet Benefits in Hindi)

  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिये काफी लाभदायक माना जाता है तो आइये विस्तार से जानते हैं किन किन बीमारियों में रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का इस्तेमाल फायदेमंद है––
  • यह पेट में बनने वाली गैस को ठीक करें।
  • कब्ज की समस्या से राहत दिलाये।
  • पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करें।
  • अल्सर की समस्या को ठीक करे।
  • इसके अलावा गर्ड और जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम जैसी बीमारी को ठीक करने में मदद करे।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग कैसे करें (Rabeprazole and Domperidone Tablet Dosage in Hindi)

  • ज्‍यादातर डॉक्‍टर अपने मरीज को रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट या कैप्‍सूल सुबह खाली पेट करने की सलाह देते हैं। रोगी को इसकी एक टेबलेट या कैप्‍सूल की डोज निर्धारित की जाती है। कभी –कभी डॉक्‍टर मरीज की परेशानी को देखकर इस डोज को दिन में दो बार कर देता है।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट या कैप्‍सूल का प्रयोग रोगी को डॉक्‍टर की सलाह पर उसके बताये गये निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिये।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा हीमोहाइड पाउडर

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के साइड इफेक्ट (Rabeprazole and Domperidone Tablet Side Effects in Hindi)

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के उपयोग से रोगी को कुछ सामान्य साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जो सामान्‍य होते हैं और कुछ समय बाद स्‍वतः ही ठीक हो जाते हैं। यदि साइड इफेक्ट का शरीर पर ज्‍यादा प्रभाव है वह काफी समय से बने हुये हैं तो तुरन्‍त अपने डॉक्टर की परामर्श करें और इस टेबलेट या कैप्‍सूल का सेवन करना बन्द कर दें।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट निम्नलिखित है–

  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के उपयोग से डायरिया की समस्या हो सकती है।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के प्रयोग से सिरदर्द या चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के सेवन से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है।
  • इसके अलावा रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन के उपयोग से आपको फ्लू जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

और पढ़ें– आंवला के फायदे और नुकसान

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Rabeprazole and Domperidone Tablet Precaution in Hindi)

  • पेट का कैंसर या लीवर रोग से ग्रसित व्यक्ति को रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं और उस बीमारी से सम्बंधित दवाई का सेवन कर रहें हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके प्रयोग से आपका रोग और भी गंभीर हो सकता है।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की बगैर परामर्श से नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके उपयोग से आपको कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
  • ठण्डे व नमी वाले स्थानों पर रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट को नहीं रखना चाहिए।
  • रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • ब्रेस्ट कैंसर या ड्रग एलर्जी जैसी बीमारी से पीडित मरीज को रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Rabeprazole and Domperidone Tablet Uses in Hindi – रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग पेट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिये किया जाता है जैसा कि हमने आपको ऊपर लेख में विस्तार से बताया है। यदि आप पेट से सम्बंधित बीमारी से राहत पाने के लिये रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

(F&Qs)

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट को कब लेना चाहिए।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट को सुबह खाली पेट लेना चाहिए। आप डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग कर सकते हैं।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग किसलिये किया जाता है।

पेट सम्बंधित बीमारियों के इलाज के लिये रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग किया जाता है, जैसे– पेट की गैस, पेट का अल्सर, एसिडिटी आदि।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट किस काम आती है।

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट का उपयोग पेट में बनने वाले एसिड के कारण उल्टी या जी मिचलाने की समस्या के उपचार के लिये किया जाता है।

Rabeprazole and Domperidone Tablet के अन्य विकल्प देखें–

Brand NameMRPManufacturar
Novarab DSR [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(30) X10 Cap]120.00Supernova Pharmaceuticals Pvt Ltd
Razo-D SR [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(30) X15 Cap] 361.00 Dr Reddys Laboratories Ltd.
Rabedom Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 31.00Intas Pharmaceuticals Ltd.
Bravia D Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 87.00 87.00Grandcure Healthcare Pvt Ltd.
Sonirab D Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 89.00Ronyd Healthcare Pvt Ltd.
Adirad D Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 54.00Samarth Life Science Pvt Ltd.
Rabifin D Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 11.00Ind Swift Laboratories Ltd.
Rabegard D Tablet [Rabeprazole(20mg) + Domperidon(10mg) X10 Tab] 65.00Mankind Pharma Ltd.


ये भी पढ़ें–

विको टरमरिक क्रीम के फायदे और नुकसान

चुकन्दर खाने के फायदे 

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉप टेन दवायें

जेरोडोल पी टैबलेट के फायदे और नुकसान




Leave a Comment