पोंड्स वाइट ब्‍यूटी क्रीम के फायदे | Ponds White Beauty Cream ke Fayde

Ponds White Beauty Cream ke Fayde : जब भी कम प्राइज वाली एवं बेहतरीन क्रीम की बात होती है। तब हमारे मन में पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का नाम सबसे पहले आता है। Ponds White Beauty Cream भारत में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली क्रीम है। यदि आपको चेहरे पर मेकअप करने का बिल्कुल मन नहीं है और आप बाहर घूमना जाना चाहती हैं। तो आपको पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का उपयोग करना चाहिए। यह चेहरे पर मेकअप के जैसा ग्लों लाने का कार्य करती है। पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम में विटामिन B3 पाया जाता है। जो चेहरे का रंग निखारने एवं दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। चेहरे पर मेकअप के जैसा ग्लो लाने एवं असमान रंगत की समस्या को दूर करने का पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के उपयोग | Ponds White Beauty Cream Uses in Hindi

पोंड्स वाइट ब्यूटी एक फेयरनेस डे क्रीम है। जिसका उपयोग चेहरे के दाग– धब्बों को कम करने, चेहरे का ग्लो बढ़ाने और असमान रंगत की समस्या को दूर करने के लिये किया जाता है। यह सभी प्रकार की स्किन टाइप लोगों के लिये लाभप्रद है। इसके अलावा यह हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों UVA और UVB से बचाने का भी काम करती है।

और पढ़ें– पुरानी से पुरानी बवासीर को ठीक करने की सर्वोत्तम दवा

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे | Ponds White Beauty Cream ke Fayde

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के कई फायदे (Ponds White Beauty Cream Benefits) होते हैं‚ जो निम्‍नांनुसार हैं–

चेहरे का ग्लो बढ़ाये– पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम चेहरे का ग्लो बढ़ाने में काफी फायदेमंद है। यह हमारे चेहरे पर मेकअप के जैसा ग्लो लाने का कार्य करती है। जिसके कारण हमारा चेहरा देखने में काफी अच्छा एवं आकर्षक लगता है।

चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में कारागर– पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम में विटामिन बी3 मौजूद होता है, जो त्वचा के दाग धब्बों को कम करने और चेहरे का रंग निखारने में सहायक है। यदि आप पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल प्रतिदिन अपने चेहरे पर करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों के प्रयोग से दाग– धब्बों की समस्या कम होती नजर आने लगेगी।

ऑयली स्किन वालों के लिये लाभदायक– जिनकी स्किन ऑयली होती है, उनके लिये भी पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम फायदेमंद है। क्योंकि यह त्वचा पर ऑयल नहीं छोड़ती है और न ही चिपाचिपाहट पैदा करती है। जिसके कारण ऑयली स्किन वाले लोग भी पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

त्वचा को नमी प्रदान करे– यदि आप रूखी एवं बेजान त्वचा से परेशान है और एक बेहतर डे क्रीम की तलाश कर रहें हैं तो आपको एक बार पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का उपयोग अवश्य करके देखना चाहिए। इसमें ग्लिसरीन के गुण पाये जाते हैं जो त्वचा को अधिक समय तक नमी प्रदान करने में मदद करती है।

सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करे– पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणें UVA और UVB से बचाने में मदद करती है। इसमें सन प्रोटेक्सन के गुण पाये जाते हैं जो त्वचा को सूरज की तेज किरणों से बचाने में सहायक है।

और पढ़ें– ओले क्रीम के फायदे और नुकसान

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम का उपयोग कैसे करे | How to use Ponds White Beauty Cream

Ponds White Beauty Cream का उपयोग करने से पहले चेहरे को किसी साबुन या फेशवॉस से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। उसके बाद ही क्रीम को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। जब आप पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम को अपने चेहरे पर लगायें तो कुछ देर तक हल्के हाथों से मालिश करें। जिससे की वह त्वचा में ठीक प्रकार से चेहरे पर अवशोषित हो जायें। आप प्रतिदिन इस क्रीम का उपयोग रोज इसी तरह कर सकते हैं। यह सिर्फ एक डे क्रीम है, इसलिये रात को इस क्रीम का उपयोग न करें।

पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के साइड इफेक्ट | Ponds White Beauty Cream Side Effects in Hindi

Ponds White Beauty Cream के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट (Ponds White Beauty Cream Side Effects) नहीं होते हैं लेकिन पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम की कुछ खामियां हैं जो निम्नानुसार हैं–

  • पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम को लगाने के बाद चेहरे पर जो ग्लो यानि निखार आता है वह केवल कुछ समय तक ही रहता है कुछ समय के पश्चात् त्वचा फिर से पहले जैसी हो जाती है।
  • यदि आपको हर्बल क्रीम लगाना पसन्द है, तो इस क्रीम का उपयोग न करें। यह कई सारे केमिकल को मिलाकर तैयार की गई क्रीम है।
  • पोंड्स वाइट ब्यूटी क्रीम के उपयोग से चेहरे पर हुये दाग– धब्बों की समस्या तुरन्त खत्म नहीं होती है, दाग धब्बों को कम करने में थोड़ा समय लग जाता है।

निष्कर्ष | Conclusion

पोंड्स वाइट ब्यूटी एक डे क्रीम है जिसके उपयोग से त्वचा पर कई सारे फायदे होते हैं। यह त्वचा के लिये बहुत ही उपयोगी एवं लाभप्रद क्रीम है। इसके उपयोग से त्वचा पर किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। इसलिये इसे सभी प्रकार की स्किन टाइप के लोग उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–

स्‍किन लाइट क्रीम के फायदे

केश किंग तेल के नुकसान

दलिया खाने के फायदे

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टाॅपटेन दवायें

Leave a Comment