स्किनशाइन का उपयोग, नुकसान एवं लाभ (Skin Shine Cream Uses in Hindi)

Skin Shine Cream Uses in Hindi : आज के आधुनिक युग में मनुष्यों की जरूरतो को पूरा करने के लिए शहर-शहर में कई प्रकार के कारखाने (Factory) लगायें जा रहे हैं और वाहनो (Vehicles) की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। इन सबके कारण् हमारा वायुमण्डल प्रदूषित (Our Atmosphere Polluted) होता जा रहा हैं।

प्रदूषित वातावरण् (Polluted Environment) के कारण् हमारी त्वचा में खुजली, रेशैज होने लगती है और पिंपल्स निकलने लगते है। कोई भी व्यक्ति अपने चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं चाहता है, ऐसे मे अगर घर में कोई त्यौहार हो या शादी हो तो हर कोई अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटाना चाहता है।

इस लेख के माध्यम से आपको चेहरे से दाग–धब्बे हटाने की एक बेहतरीन क्रीम स्किनशाइन क्रीम के लाभ और उपयोग के बारे में बतायेंगे। तो दोस्तो बने रहिये इस लेख के साथ और जानिये स्किनशाइन क्रीम में उपयोग और लाभ।

स्किनशाइन क्रीम क्या हैॽ (What is Skin Shine Cream in Hindi)

Skin Shine Cream एक एलोपैथिक क्रीम (Allopathic Cream) है जिसका प्रयोग चेहरे पर बने दाग-धब्बों (Stains and Spots) को सही करने के लिये किया जाता है। सदियों से कोई भी महिला एवं पुरूष अपने चेहरे पर दाग-धब्बा (Blemish) नहीं रखना चाहता। वह तरह तरह के घरेलू उपचार (Home Remedies) के माध्यम से या मंहगे ब्यूटी केयर प्रोडक्स (Beauty Care Products) का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर आये हुये दाग–धब्बों (Stains and Spots) को हटाने का प्रयास करता है।

यह क्रीम Hydroquinone, Mometasone और Tretinoin नाम के एलोपैथिक साल्टों (Allopathic Salts) को मिलाकर बनायी गयी। इस क्रीम में मिलाये गये साल्टों के गुणों के कारण ही यह चेहरे के दाग–धब्बों (Stains and Spots) को हटाने में काफी मदद करती है।

इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिये। त्वचा में मेलानिन (melanin) की मात्रा कम हो जाने पर त्वचा का रंग गहरा हो जाता हैं, जिसको सही करने के लिए हाइड्रोकिनोन (Hydroquinone) दवा का प्रयोग किया जाता है। Skin Shine Cream के साल्ट में हाइड्रोकिनोन (Hydroquinone) दवा का उपयोग किया गया है, जिसके कारण यह दाग–धब्बों को हटाने में काफी अच्छा रिजल्ट देती है।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा

स्किनशाइन का उपयोग (Skin Shine cream Uses in Hindi)

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का उपयोग का मुख्य रूप से चेहरे के दाग–धब्बों के हटाने में किया जाता है। यह चेहरे के काले धब्बों को हटाने में काफी कारगर क्रीम है। इसका प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है। इसके प्रयोग करने से चेहरे पर आये हुये काले धब्बे हट जाते हैं ओर चेहरे पर निखार आता है।

स्किनशाइन का उपयोग (Skin Shine cream Benefits in Hindi)

  • स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का उपयोग करने से चेहरे के दाग–धब्बे (Stains and Spots) दूर हो जाते है।
  • स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग त्वचा के रंग को हल्का करने के भी किया जाता है। ऐसा अक्सर गहरे काले धब्बे या बदरंग (Stains and Spots) त्वचा से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
  • स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग बाहरी त्वचा पर ही करना चाहिए।
  • स्किनशाइन क्रीम (Stains and Spots) को हेल्दी त्वचा पर ही लगायें क्रीम को कट व घाव वाली जगहों पर प्रयोग ना करें।

स्किनशाइन क्रीम के साइड इफेक्ट (Skinshine Cream Side Effects in Hindi)

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) के साइड इफेक्ट (Side Effects) होने पर आपको ये लक्षण दिखाई दे सकते है-

  1. त्वचा का लाल हो जाना
  2. खुजली होना
  3. जलन होना
  4. इरिटेशन होना
  5. स्किन पतली होना
  6. क्रीम का प्रयोग करने पर स्किन में सेंसिटिविटी महसूस होना

स्किनशाइन क्रीम का प्रयोग करने पर सावधानियाँ (Skinshine Cream Precautions in Hindi)

  • अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी से शिकायत रहती है, तो आपको स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • किसी कारणवश क्रीम आंखों में चली जाती है तो तुरंत साफ पानी से आंखों को धो लेना चाहिए। आंखो में आपको कोई तकलीफ महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
  • त्वचा से सम्बन्धित आपको पहले से ही कोई बीमारी है जैसे- एक्जिमा (Eczema), रोसैसिया (Rosacea), पेरियोरल डर्मेटाइटिस (Perioral Dermatitis), घाव (Wound), कटी-फटी त्वचा (Cracked Skin) में आपको स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती (Pregnant) व स्तनपान (Feeding the Beast) कराने वाली महिलाओं को Skin Shine Cream का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • Skin Shine Cream का प्रयोग करने के बाद धूप मे नहीं निकलना चाहिए। क्योंकि सूरज की किरणें (Ultra Violet Rays) आप के लिए हानिकारक (Harmful) हो सकती है।
  • अगर आप जिन दवाओं का प्रयोग नहीं करते है या वो दवायें पुरानी है तो उनकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) चेक करके उन्हें फेंक देना चाहिए।

और पढ़ें– अभयारिष्ट सिरप के फायदे 

FAQs:(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग कैसे करना चाहिए ॽ (How should Skinshine Cream be used?)

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) को त्वचा पर पतली परत के रूप मे लगाना चाहिए और क्रीम लगाने के बाद अपने हल्के हाथों से उस जगह की मालिश करनी चाहिए जिससे त्वचा क्रीम को अवशोषित कर लें।

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) लगाने पर क्या सावधानी रखनी चाहिए ॽ (What precautions should be taken while making Skinshine Cream?)

क्रीम का प्रयोग करते समय पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे- आंख, नाक, मुंह, घाव, कटी-फटी जगहों ये ना लगें।

क्लोस्मा का क्या अर्थ है ॽ (What does chloasma mean ? )

मेलास्मा (Melasma) को आमतौर पर क्लोस्मा (Chloasma) कहा जाता है। इसमें त्वचा पर काले-धब्बे और रंजकता की समस्या होती है जो अधिक मेलानिन बनने के कारण होती है। इससे स्किन में स्लेटी व भूरे रंग के धब्बे (Gray and Brown Spot on the skin) पड़ जाते है। इसमें गाल, माथा, निचली पलकें, ऊपरी होंठ व नाक शामिल होते है।

क्लोस्मा किन कारणों से होता है ॽ ( What causes chloasma ? )

क्लोस्मा (Chloasma) होने का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नही हुआ है, लेकिन इसके कुछ कारण हो सकते है जैसे- गर्भावस्था (Pregnancy), बर्थ कंट्रोल पिल्सर ⁄ Birth Control Pills (गर्भनिरोधक गोलियाँ), हार्मोन्स बदलना (Changing Hormonce), सूरज की किरणें (Ultra Violet Rays) आदि।

क्या स्किनशाइन क्रीम को मुहांसों और पिंपल्स पर लगाना चाहिए ॽ ( Should Skinshine Cream be applied on acne and pimples ? )

नहीं, स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) को मुहांसें और पिंपल्स पर नहीं लगाना चाहिए। इसका प्रयोग दाग-धब्बों (Stains and Spots) के लिए किया जाता है।

स्किनशाइन क्रीम का प्रयोग करने से क्या प्रभाव पड़ता है ॽ ( What are the effects of using Skinshine Cream ? )

रोजाना स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग करने से काले-भूरे रंग के दाग-धब्बे दूर हो जाते है और इससे सूजन, लालपन, खुजली में भी राहत मिलती है।

और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे

स्किनशाइन क्रीम चेहरे के लिए क्या उपयोगी है ॽ ( What is Skinshine Cream useful for face ? )

जी, हाँ अगर आपकी चेहरे की स्किन क्लोस्मा से प्रभावित है तो आपको स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग करना बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

क्रीम के दुष्प्रभाव क्या है ॽ ( What are the side effects of the cream ? )

क्रीम के कुछ इस तरह से दुष्प्रभाव है जैसे- त्वचा का पतला हो जाना, खुजली होना, त्वचा में लालपन होना, क्रीम लगाने पर त्वचा में अलग तरह की अनुभूति महसूस होना।

स्किनशाइन क्रीम और स्किनशाइन साबुन का प्रयोग कब करना चाहिए ॽ ( When should one use Skinshine Cream and Skinshine soap ? )

स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग मेलास्मा (Melasma) या क्लोस्मा (Chloasma) के इलाज के लिए किया जाता है। चेहरे पर निकलें मुहांसें और पिंपल्स पर स्किनशाइन सोप (Skinshine Soap) का प्रयोग किया जाता है। त्वचा की अलग-अलग प्रकार की समस्याओं पर इन दोनों प्रोडॅक्स (Products) का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या चेहरे के डार्क स्पॉट्स मे स्किनशाइन क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं ॽ ( Can Skinshine Cream be used on dark spots on the face ?)

जी हाँ बिल्कुल स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का उपयोग करने से चेहरे के डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बे (Stains and Spots) दूर हो जाते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख मे आपने देखा कि चेहरे के दाग-धब्बों (Stains and Spots) से कितने लोग परेशान रहते है उनसे छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या उपाय करते है लेकिन स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का उपयोग करने से पुराने से पुराना दाग खत्म हो जाता है और आपके चेहरे में एक नया निखार व चमक (Glow and Shine) आ जाती है। जिससे आप खूबसूरत दिखाई देने लगते हो। क्रीम लगाने के बाद अपने हल्के हाथों से त्वचा की मालिश अवश्य करें। लेकिन स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें।

इसे पढ़ें–

Leave a Comment