Neurobion Forte Tablet in Hindi : वर्तमान समय में कई प्रकार के ऐसे खाद्य पदार्थ आते हैं, जिनमें पोषक तत्व बहुत कम मात्रा में पाये जाते हैं। जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में पोषण की कमी हो जाती है। शरीर में पोषण की कमी और विटामिन बी की पूर्ति के लिये Neurobion Forte Tablet का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग शरीर में विटामिन बी 1 की कमी, विटामिन बी 3 की कमी, विटामिन बी 12 की कमी और मुंह के छालों में भी किया जाता है।
न्यूरोबियान फोर्ट शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने का काफी अच्छा सप्लीमेंट है। यह शरीर में केवल विटामिन की कमी को पूरा नहीं करता है बल्कि छालों को भी ठीक करने में काफी मदद करता है। चलिये आगे लेख में विस्तार से न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग फायदे और दुष्प्रभाव के बारे में जानते हैं।
Manufacturer | Merck Pharmaceutical Pvt Ltd |
Salt Composition | Vitamin B Complex with Vitamin B12 |
M.R.P. | 38.00 Rs. (30 Tablet 1 Strip) |
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग (Neurobion Forte Tablet in Hindi)
न्यूरोबियान फोर्ट विटामिन्स से भरपूर टेबलेट है, इसमें विटामिन बी 1, विटामिन बी 3, विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके कारण इसका उपयोग शरीर में पोषण की कमी और कई प्रकार के विटामिन्स की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा Neurobion Forte Tablet का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करने के लिये भी किया जाता है। आइये आगे लेख न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे (Neurobion Forte Tablet Benefits in Hindi)
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन बी की कमी और पोषण की कमी की पूर्ति के लिये किया जाता है। यह शरीर में विटामिन बी की कमी और पोषण की कमी को तो पूरा करता ही है साथ में मुंह के छालों को भी ठीक करने में मदद करता है।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के अन्य फायदे
- शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये।
- शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करे।
- त्वचा और बालों से सम्बंधित समस्या में लाभदायक।
- मधुमेह (Daibetes) की बीमारी में फायदेमंद।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की सेवन विधि (How to use Neurobion Forte Tablet in Hindi)
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग खासतौर से शरीर में होने वाली विटामिन बी की कमी और पोषण की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और मुंह के छालों को ठीक करने के लिये होता है। शरीर में अलग– अलग प्रकार की समस्या होने के कारण दवा लेने की मात्रा भी अलग– अलग हो सकती है इसलिये न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह से करें।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की खुराक (Neurobion Forte Tablet Dosage in Hindi)
- शरीर में विटामिन बी और पोषण की कमी को पूरा करने के लिये न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को भोजन करने के बाद एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम को लेनी चाहिए।
- मुंह के छालों को ठीक करने और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को डॉक्टर की सलाह से दो टाइम (सुबह शाम) लेना चाहिए।
और पढ़ें– न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के फायदे
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के साइड इफेक्ट (Neurobion Forte Tablet Side Effects in Hindi)
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग से आपको शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। लेकिन उनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही डॉक्टर को दिखाने की जरूरत हैं, क्योंकि यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं। जो टेबलेट का सेवन करने के बाद स्वतः समाप्त हो जाते हैं। यदि किसी कारण वश ये साइड इफेक्ट समाप्त नहीं होते हैं। तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के सामान्य साइड इफेक्ट
- न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग से त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं।
- न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के सेवन से बार बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
- न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली हो सकती है।
- इसके अलावा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के उपयोग आपको उल्टी होने की भी समस्या हो सकती है।
और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे, उपयोग और नुकसान
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट से जुड़ी सावधानियां (Neurobion Forte Tablet Precautions in Hindi)
- यदि आप पहले से किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं और उस रोग से सम्बंधित दवाई का सेवन कर रहे हैं। तो Neurobion Forte Tablet का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करना चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग डॉक्टर की परामर्श लेने के बाद करना चाहिए।
- छोटे बच्चों को न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट चिकित्सक की परामर्श लेने के बाद देना चाहिए।
- शराब या ध्रुमपान का सेवन करने वाले व्यक्तियों को न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यदि आप लीवर या किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
निष्कर्ष (Conclusion)
Neurobion Forte Tablet का उपयोग शरीर में पोषण और विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग मुंह के छालों और विटामिन बी 1 की कमी, विटामिन बी 3 की कमी, विटामिन बी 12 की कमी पूरा करने के लिये भी किया जाता है। यदि आप विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिये न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें, और दवा को कितनी मात्रा में लेना है, किस टाइम पर लेना है, यह भी पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ
Frequently Asked Questions (FAQs)
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को कब खाना चाहिए।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट को भोजन करने के बाद दो टाइम (सुबह, शाम) खाना चाहिए।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का उपयोग करने से क्या फायदा होता है।
यह शरीर में पोषण और विटामिन बी की कमी के पूरा करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। इसके अलावा मुंह के छालों को भी ठीक करने में मदद करता है।
न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का प्रयोग किसे नहीं करना चाहिए।
2 से 12 साल के बच्चों को Neurobion Forte Tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें–
लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान
खूनी और बादी बवासीर को हमेशा के लिये ठीक करने की सर्वोत्तम दवा