न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Neurobion Forte Injection Uses in Hindi

Neurobion Forte Injection Uses in Hindi : Neurobion Forte एक इन्जेक्शन है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन बी की कमी और आवश्यक पोषक तत्‍वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा Neurobion Forte Injection का उपयोग मुंह के छालों को ठीक करने और शरीर में होने वाली विटामिन बी 1 की कमी, विटामिन बी 3 की कमी, विटामिन बी 12 की कमी की पूर्ति लिये भी किया जाता है। न्यूरोबियान फोर्ट बाजार में इन्जेक्शन के अलावा टेबलेट के रूप में भी आता है। इसलिये आप अपने डॉक्टर की सलाह से इन्जेक्शन के अलावा न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिये आगे लेख में न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग, फायदे एवं साइड इफेक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं

Manufacturer Merck Pharmaceutical Pvt Ltd
Salt Composition Methylcobalamin (1000mg) + Vitamin B6 (Pyridoxine) (100mg) + Nicotinamide (100mg)
M.R.P. 18.00 Rs. (1×1 Injection)

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग (Neurobion Forte Injection Uses in Hindi)

न्यूरोबियान फोर्ट एक मल्टीविटामिन एवं मल्टीमिनरल दवा है। जो तीन साल्ट के संयोजन मिथाइलकोबालामिन (Methylcobalamin 1000mg) + Vitamin B6 (Pyridoxine 100mg) + निकोटिनामाइड (Nicotinamide 100mg) से तैयार किया जाता है। जिसका उपयोग खासतौर से शरीर में विटामिन बी की कमी और पोषण की कमी के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा मुंह के छालों और नसों की कमजोरी को दूर करने के लिये भी Neurobion Forte Injection का उपयोग होता है। न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए डॉक्‍टर मरीज की आयु, वजन और उसके स्वास्‍थ्‍य की स्थिति को देखकर निर्धारित करता है कि उसको कितने इन्‍जेक्‍शन का डोज दिया जाय। अधिक मात्रा में इंजेक्शन के इस्तेमाल से रोगी को कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। लेकिन इससे पहले न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में जानेगें।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के फायदे (Neurobion Forte Injection Benefits in Hindi)

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग शरीर में पोषण की कमी और विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। यह शरीर में केवल पोषण एवं विटामिन बी की कमी को दूर नहीं करता है बल्कि शरीर में होने वाली विटामिन बी 12, विटामिन बी 6, और नसों की कमजोरी को दूर करने में भी मदद करता है। इसके अलावा अन्य समस्याओं में भी न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन कारागर है जो निम्नानुसार है–

  • शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करें।
  • त्वचा और बालों से सम्बंधित समस्या को ठीक करने में लाभदायक।
  • शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करने में कारागर।

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग कैसे करें (How to use Neurobion Forte Injection in Hindi)

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। क्योंकि इसका उपयोग शरीर में पोषण और विटामिन बी की कमी के अलावा अन्य समस्याओं के इलाज में भी किया जाता है। इसलिये इन्जेक्शन की डोज की मात्रा मरीज के रोग की स्थिति के अनुसार अलग– अलग हो सकती है।

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन की खुराक (Neurobion Forte Injection Dosage in Hindi)

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन की खुराक अधिकतक पांच इन्जेक्शन की होती है लेकिन कभी –कभी बीमारी की स्थिति को देखते हुये घटायी या बढ़ायी जा सकती है। इसकी खुराक कुछ बीमारियों में निम्न प्रकार होती है–

  • शरीर में विटामिन बी और पोषण की कमी को पूरा करने के लिये न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को दिन में एक बार डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए।
  • मुंह के छालों को ठीक करने और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को डॉक्टर द्वारा बताये गये समय पर लगवाना चाहिए।

और पढें– न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के फायदे

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के साइड इफेक्ट (Neurobion Forte Injection Side Effects in Hindi)

डॉक्टर के अनुसार न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग से हर किसी मरीज में साइड इफेक्ट नहीं देखे जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जैसे–

  • Neurobion Forte Injection के उपयोग से अत्यधिक पेशाब आने की समस्या हो सकती है।
  • न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के इस्तेमाल से त्वचा पर लाल धब्बे या चक्त्ते पड़ने की समस्या हो सकती है।
  • इसके अलावा न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के प्रयोग से मरीज की त्वचा पर खुजली भी हो सकती है।
  • यदि मरीज को न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के इस्तेमाल से शरीर पर ऐसे किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट होते हैं तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह इलाज खत्म होने के बाद स्वतः समाप्त हो जाते हैं। यदि किसी कारण वश शरीर में यह दुष्प्रभाव रह जाते हैं तो आपको बगैर देरी किये हुये अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

और पढ़ें– आंवला के फायदे और नुकसान

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन से जुड़ी सावधानियां (Neurobion Forte Injection Precautions in Hindi)

  • न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का इस्तेमाल उस पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करके करना चाहिए।
  • न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें।
  • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक ही न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन में लें।
  • यदि आपको न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन के उपयोग से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
  • न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को हमेशा नई सिंरज से ही ही लगवाना चाहिए। किसी दूसरे मरीज की सिरंज से इस इन्जेक्शन को नहीं लगवाना चाहिए।
  • यदि मरीज पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहा है तो उसे न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग अपने डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

Neurobion Forte Injection का इस्तेमाल भोजन से ठीक प्रकार से पोषक तत्व न मिलने के कारण शरीर में होने वाली विटामिन बी और पोषण की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग नसों की कमजोरी को दूर करने और मुंह के छालों को ठीक करने के लिये भी किया जाता है। यदि आप न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें और उनके द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही इस दवा को लें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्साें को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को गर्भवती महिलायें ले सकती हैं।

जी हां यह गर्भवती महिलाओं के लिये सुरक्षित माना जाता है। इसके प्रयोग से पेट में पल रहे बच्चे पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Neurobion Forte Injection को कब लेना चाहिए।

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन को शरीर में होने वाली विटामिन बी और पोषण की कमी के इलाज के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा और भी समस्याओं में न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन का उपयोग किया जाता है।

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन में कौन से विटामिन पाये जाते हैं।

न्यूरोबियान फोर्ट इन्जेक्शन में विटामिन बी 1, विटामिन बी 6 और विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में पाये जाते है।

ये भी पढ़ें–

एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

जेरोडोल पी टैबलेट के उपयोग

सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment