डोम्पेरिडोन टेबलेट के उपयोग, लाभ एवं नुकसान | Domperidone Tablet Uses in Hindi

Domperidone Tablet Uses in Hindi : डोम्पेरिडोन टेबलेट (Domperidone Tablet) एक ऐलोपेथिक साल्‍ट (Allopathic Medicine) है जो डॉक्टर द्वारा सबसे अधिक लिखी जाने वाली Medicine है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से मितली व उल्टी (Nausea and Vomiting) को रोकने में किया जाता है। इसके अलावा डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट (Domperidone 10 mg Tablet) को गैस्ट्रिक, वर्टिगो, मोशन सिकनेस, चक्कर आना, सिर दर्द (Gastric, Vertigo, Motion Sickness, Dizziness, Headache) होने पर भी प्रयोग किया जाता है।

डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए क्योंकि वह वजन और उम्र (Weight, Gender and Age) के अनुसार रोगी को दवा देता है। आइये जानते है आज इस लेख के माध्यम से डोम्पेरिडोन टेबलेट का उपयोग, लाभ एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानेगें।

Salt Composition Domperidone 10 Mg
ManufacturerDomperidone 10 Mg एक ऐलोपेथिक साल्‍ट है। जो विभिन्न प्रकार की कम्पनियां अलग अलग ब्रांडो के नामों से बाजार में अपनी दवा उपलब्ध कराती है। डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट के कुछ ब्रांडो के नाम नीचे लेख में दिये गये हैं।
M.R.P.यह टेबलेट कई एलोपैथिक कम्पनियों द्वारा तैयार की जाती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग अलग हो सकती है।

डोम्पेरिडोन टेबलेट के लाभ (Domperidone Tablet Benefits in Hindi)

डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन करने से कई बीमारियों में काफी लाभ मिलता है –

  • इस दवा का प्रयोग करने से उल्टी और मितली (Vomiting and Nausea) कम हो जाती है।
  • पेट में सूजन कम हो जाती है (Swelling in Stomach)।
  • डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन करने से बदहजमी (Indigestion) कम हो जाती है।
  • डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस (Diabetic Gastroparesis) में लाभ मिलता है।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर की टॉपटेन दवायें

डोम्पेरिडोन टेबलेट का उपयोग एवं सावधानी (Domperidone Tablet Uses in Hindi)

डोम्पेरिडोन टेबलेट (Domperidone Tablet) का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह (Advice) अवश्य लेनी चाहिए। डोम्पेरिडोन टेबलेट रोगी को भोजन करने के 25 से 30 मिनट पहले लें लेनी चाहिए। इस दवा का सेवन करने के पश्चात अगर रोगी को किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होती है तो उसे तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन करते समय कुछ सावधानियां (Domperidone Tablet Precautions in Hindi)

कुछ रोगियों (Patients) को इन दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए यदि करना आवश्यक हो तो पहले अपने डॉक्‍टर से अवश्य सलाह ले लें।

  • लीवर (Liver) के रोगी को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • गुर्दे (Kidneys) की बीमारी होने पर इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मरीजों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • जिन व्यक्तियों को ड्रग एलर्जी (Drug Allergy) है उन्हें इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान

डोम्पेरिडोन टेबलेट की सेवन विधि (How to Use Domperidone Tablet in Hindi)

डोम्पेरिडोन टेबलेट (Domperidone Tablet) का उपयोग मुख्य रूप मितली और उल्‍टी की रोकथाम के लिये किया जाता है। इसके अलावा गैस्ट्रिक, वर्टिगो, मोशन सिकनेस जैसी समस्‍याओं में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अलग– अलग रोगियों की उम्र और वजन की स्थिति भिन्न– भिन्न होती है जिसके कारण दवा लेने की मात्रा भी अलग अलग हो सकती है। इसलिये डॉक्टर की सलाह के उपरान्त ही डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन करना चाहिए।

डोम्पेरिडोन टेबलेट की खुराक (Domperidone Tablet Dosage in Hindi)

  • मितली और उल्‍टी की समस्‍या में डॉक्‍टर रोगी को इसकी एक टेबलेट सुबह खाली पेट रेबेप्राजोल या पेन्‍टाप्राजोल के साथ खाने की सलाह देता है।
  • गैस्ट्रिक, वर्टिगो, मोशन सिकनेस जैसी समस्‍याओं को ठीक करने के लिये भी सुबह खाली पेट एक टेबलेट का सेवन करना होता है।

डोम्पेरिडोन टेबलेट का प्रयोग करने से साइट इफेक्ट्स (Domperidone Tablets Side Effects in Hindi)

डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट (Domperidone 10 mg Tablet) का सेवन करने से कुछ साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे –

  • थकावट और कमजोरी होना (Tiredness and Weakness)
  • स्किन रैश (Skin Rash)
  • मॅुंह सूखना (Dry Mouth)
  • अनिद्रा (Insomnia)
  • बहुत पसीना आना (Sweating a lot)
  • मांसपेशियों में जकड़न महसूस होना (Feeling of Muscle Stiffness)
  • डिप्रेस्ड मूड (Depressed Mood)
  • रोगी को चक्कर आना और बेहोश (Dizzy and Faint) हो जाना।
  • व्यक्‍ति के छाती में दर्द (Pain in Chest) होने लगता है।
  • मुंह, हाथ और पैर में सूजन (Swelling of Mouth, Hands and Feet) आने लगती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

डोम्पेरिडोन एक प्रभावी एलोपैथिक साल्ट है जो डॉक्टर द्वारा सबसे अधिक लिखी जाने वाली Medicine है। इसका प्रयोग पेट में मन्द गति से होने वाली मतली और उल्टी के लक्षणों को रोकने के लिए किया जाता है। लेकिन इस दवा का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए अन्यथा इसके साइट इफेक्टस भी हो सकते है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Frequently Asked Questions (F&Qs)

क्या, गर्भवती महिलाओं को डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन करना चाहिएॽ (Should Pregnant Women take Domperidone Tablets)

नहीं, डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट का गर्भवती या प्रेग्नेंट (Pregnant) महिलाओं का इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कई दुष्प्रभाव (Side Effects) हो सकते हैं। अगर आप इसका प्रयोग करती है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह-मशविरा अवश्य कर लें।

क्या, स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इसका प्रयोग करना चाहिएॽ (Should Lactating Women use it)

स्तनपान (Feeding the Beast) कराने वाली स्त्रियों को डोम्पेरिडोन टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका प्रयोग करने से कई दुष्प्रभाव हो सकते है।

डोम्पेरिडोन टेबलेट का प्रयोग कब किया जाता हैॽ (When is Domperidone Tablet used)

डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट (Domperidone 10mg Tablet) का प्रयोग उल्टी व मितली, चक्कर आना, मोशन सिकनेस, सिर दर्द आदि बीमारियों के लक्षणों (Symptoms) को रोकने के लिए किया जाता है।

टेबलेट को किस समय पर लेना चाहिएॽ (At what time should the tablet be taken)

रोगी को डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट को खाली पेट या भोजन के 25 से 30 मिनट पहले लेना चाहिए।

टेबलेट के भंडारण और निपटान के लिए क्या करना चाहिएॽ (What should be done for storage and disposal of the tablet)

डोम्पेरिडोन 10 एमजी टेबलेट को ठंडी व सूखी जगह (Cool and Dry place) पर रखना चाहिए। इस दवा को बच्चो और पालतू जानवरों (Children and Pets) से दूर रखना चाहिए।

क्या, यह OTC दवा हैॽ (What, this is OTC \ Over-the-counter Medicine)

डोम्पेरिडोने 10 एमजी टेबलेट OTC (ओवर उ काउंटर) नहीं हैं। टेबलेट का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें।

और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

डोम्पेरिडोन 10mg टेबलेट के अन्य विकल्प देखें (See other alternatives to Domperidone 10mg Tablet)

Brand NameMRPManufacturer
Domstal DT Tablet (Per strip 15 tablet)38.00Torrent Pharmaceuticals Ltd
Domstal 10 Tablet (Per strip 10 tablet)26.00Torrent Pharmaceuticals Ltd
Domstal MT 10 Tablet DT (Per strip 10 tablet)25.0Torrent Pharmaceuticals Ltd
Dom-DT 10 Rapitab (Per strip 10 tablet)28.00Morepen Laboratories Ltd
Vomistop 10 DT Tablet (Per strip 10 tablet)27.00 Cipla Ltd
Eldostal 10mg Tablet DT (Per strip 15 tablet)35.00 Elder Pharmaceuticals Ltd
Peridone 10mg Tablet (Per strip 10 tablet)25.00 Abbott
Avom 10mg Tablet (Per strip 10 tablet)20.00 Win-Medicare Pvt Ltd
Motidom 10mg Tablet (Per strip 10 tablet)25.00 Tas Med India Pvt Ltd
Domper 10mg Tablet (Per strip 10 tablet)22.00 Ethicare Remedies

ये भी पढ़ें–

लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

रेबेप्राजोल और डोमपेरिडोन टेबलेट के फायदे

बीकासूल कैप्सूल के फायदे और नुकसान

खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment