Becosules Capsule Uses in Hindi : बीकासूल कैप्सूल एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट है। जिसका प्रयोग एनीमिया (खून की कमी) को दूर के लिए किया जाता है। इसके अलावा बीकासूल कैप्सूल को मुँहासे, बालों के झड़ने में, विटामिन बी की कमी, मांसपेशियों में दर्द और दस्त होने पर भी इसका उपयोग किया जाता है। यह कैप्सूल शरीर में पोषक तत्वों और विटामिन्स की कमी को भी पूरा करने का कार्य करता है।
बीकासूल कैप्सूल का अधिक सेवन करने से व्यक्ति को गाउट, त्वचा और आंखों से संबंधित बीमारियां हो सकती है। इसलिए व्यक्ति को अधिक समय तक इसका सेवन नहीं करना चाहिये यदि लम्बे समय तक सेवन करना है तो सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। आइये अब जानते हैं कि बीकासूल कैप्सूल (Becosules Capsule) के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या हैं–
Manufacturer | PFIZER LIMITED |
Composition | Vitamin B1 (Thiamine) 10mg Vitamin B2 (Riboflavin) 10mg Vitamin B3 (Niacinamde) 100mg Vitamin B5 (Calcium Pantothenete) 50mg Vitamin B6 (Pyridoxine) 3mg Vitamin B7 (Biotin) 100mg Vitamin B9 (Folic Acid) 1.5mg Vitamin B12 (Cobalamin) 15mg Vitamin C (Ascorbic Acids) 150mg |
M.R.P. | 55.00 Rs (20 Capsole Per Strip) |
बीकासूल कैप्सूल के उपयोग (Becosules Capsule Uses in Hindi)
बीकासूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है जिसे विटामिनों को मिलाकर तैयार किया गया है‚ जिसका उपयोग करने से शरीर में विटामिन बी और विटामिन डी की कमी नहीं होती है। बीकासूल कैप्सूल का कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है जो निम्नानुसार हैं –
- त्वचा से संबंधित बीमारियों (Skin Problem) में बीकासूल कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- बालों से संबंधित समस्याओं (Hair Problem) में बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है।
- इस कैप्सूल का प्रयोग करने से मांसपेशियों में ऐंठन (Muscles Cramp) नहीं होती है।
- इस कैप्सूल का सेवन करने से विटामिन बी (Vitamin B) की कमी नहीं होती है।
- बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से कमजोरी (Weakness) नहीं आती है।
- बीकासूल कैप्सूल (Appetite) भूख को बढा़ता है।
- यह पाचन तंत्र (Digestion) को मजबूत करता है।
- बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से तंत्रिका तंत्र (Nerve Damage) के दर्द से निजात मिलती है।
- बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से एनीमिया या खून की कमी (Anaemia) दूर हो जाती है।
- बीकासूल कैप्सूल कैल्शियम (Calcium Deficiency) की कमी को दूर करता है।
- गर्भावस्था (Pregnancy) में भी बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है।
- मुंहासे (Acne) से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए बीकासूल कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- डायरिया (Diarrhea) में भी बीकासूल कैप्सूल का सेवन किया जाता है।
- अल्सर व पकी हुई जीभ (Ulcers and Ripe Tongue) में बीकासूल कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
- बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol Problems) की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की आयर्वेदिक दवा
बीकासूल कैप्सूल के फायदे (Becosules Capsule Benefits in Hindi)
बीकासूल कैप्सूल के निम्नलिखित फायदे हैं-
- बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग करने से विटामिन बी कमी नहीं होती है।
- बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग करने से मुंह के छालों में आराम मिलता है।
- बीकासूल कैप्सल का सेवन करने से पोषण की कमी में आराम मिलता है।
- बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी9 और बी12 की कमी नहीं होती है।
- बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली के संक्रमण को दूर करने में सहायक होता है।
बीकासूल कैप्सूल की सेवन विधि और खुराक (Becasules Capsule Dosage in Hindi)
बीकासूल कैप्सूल (Becosules Capsule) का उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन्स और पोषण तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये किया जाता है इसके अलावा यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में भी काफी लाभप्रद होता है। प्रत्येक रोगी की शरीर की संरचना‚ उम्र और वजन अलग –अलग होती है इसलिये शरीर में आयी हुयी बीमारियों‚ पोषक तत्वों की कमियों में लाभ पाने के लिए कैप्सूल की मात्रा और सेवन करने का तरीका अलग–अलग हो सकता है। इसलिये रोगियों को इस दवा का सेवन डॉक्टर से सलाह लेने के पश्चात् ही करना चाहिए।
- शरीर में विटामिन्स और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिये बीकासूल का एक कैप्सूल सुबह और शाम को खाना खाने से पहले या बाद में लेना चाहिये परन्तु इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के अपने आप नहीं करना चाहिये।
- शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली या अन्य प्रकार की बीमारियों में भी इसकी डोज अधिकतक 2 कैप्सूल प्रतिदिन की ही होती है।
और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान
बीकासूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स ( Becosules Capsule Side Effects in Hindi)
बीकासूल कैप्सूल (Becosules Capsule) एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है जिसके साइट इफेक्टस बहुत कम देखने को मिलते है‚ लेकिन कभी–कभी किसी को इसके सेवन से कुछ परेशानियां हो सकती हैं‚ जो निम्न प्रकार हैं –
- रोगी का सिरदर्द होने लगता है।
- व्यक्ति को दस्त होने लगते है।
- बार-बार पेशाब आती है।
- शरीर में ऐंठन होने लगती है।
- कभी-कभी मरीज को चक्कर आने लगते हैं।
- मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है।
- शरीर में खुजली होने लगती है।
- कभी–कभी रोगी के शरीर में सूजन आने लगती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
Becosules Capsule : बीकासूल कैप्सूल का उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है क्योंकि यह एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट है। इसका प्रयोग करने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी तो पूरी होती है साथ ही हमारे शरीर को जरूरत के कई विटामिन्स की भी पूर्ति करता है। इसका सेवन करने से बहुत कम मात्रा में साइड इफेक्ट देखे गये हैं। इसलिये यह काफी सुरक्षित मल्टीविटामिन कैप्सूल है। यदि ज्यादा लम्बे समय तक इसका प्रयोग करना हो तो अपने डॉक्टर से एक बार सलाह अवश्य ले लेनी चाहिये।
और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें
Frequently Asked Questions (F&Qs)
Becosules कैप्सूल के लाभ क्या है ?
बीकासूल कैप्सूल मुख्य रूप से शरीर में पोषक तत्वों और विटामिन्स की कमी को पूरा करने के लिये प्रयोग किया जाता है।
बी कॉम्प्लेक्स कैप्सूल कब खाना चाहिए ?
बी कॉम्पलेक्स का सबसे अच्छा कैप्सूल बीकासूल है‚ इसको सुबह और शाम को खाना खाने के तुरन्त बाद में लेना चाहिये।
बीकासूल किसके लिए उपयोग किए जाते हैं ?
बीकासूल कैप्सूल शरीर में कम हुये विटामिन्स और पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
क्या बीकासूल पेट के लिए अच्छा है ?
बीकासूल कैप्सूल खाने से पेट में कोई नुकसान नहीं होता है। इसको खाने से पाचन तंत्र को सही करने में भी मदद मिलती है।
क्या गर्भवती महिलायें बीकासूल कैप्सूल का प्रयोग कर सकती है ॽ
बीकासूल कैप्सूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है‚ जो गर्भवती महिलाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है लेकिन इसका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिये।
बीकासूल कैप्सूल का प्रभाव शरीर पर कब देखने को मिलता है ॽ
अपने डॉक्टर की देखरेख में बीकासूल कैप्सूल को लगातार एक महीने तक खाना चाहिये। एक महीने के बाद इसका असर शरीर में पता चलने लगता है।
ये भी पढ़ें–
आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान
सुप्राडिन मल्टीविटामिन टेबलेट के फायदे और नुकसान