Betnesol Tablet Uses in Hindi : बेट्नोसोल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी जाने वाली टेबलेट है। इसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी और दमा की समस्या को ठीक करने में किया जाता है इसके अलावा गठिया, आंखों की सूजन, सोरायसिस, चर्म रोग इत्यादि में भी लाभ होता है। यदि इस टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। Betnesol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में बेट्नोसोल टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।
Manufacturer | Glaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd |
Salt Composition | Betamethasone (0.5mg) |
M.R.P. | 15-50 Rs (15 Tablet X One Strip) |
बेट्नोसोल टेबलेट के उपयोग और फायदे (Betnesol Tablet Uses in Hindi)
बेट्नोसोल टेबलेट एक एलोपैथिक दवा है। इसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी और सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा गठिया, सोरायसिस और चर्म रोग को भी ठीक करने में मदद मिलती है। चलिये आगे Betnesol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते है कि बेट्नोसोल टेबलेट के उपयोग करने से क्या–क्या फायदे होते है।
बेट्नोसोल टेबलेट से होने वाले फायदे (Betnesol Tablet Benefits in Hindi)
बेट्नोसोल टेबलेट से होने वाले निम्न हैं जैसे-
एलर्जी की समस्या में बेट्नोसोल टेबलेट से लाभ (Betnesol Tablet Benefits in Allergy Problem)
एलर्जी की समस्या होने पर त्वचा पर चकत्ते, आँखों का लाल होना, छीकें आना, आंखों मे खुजली होना इत्यादि लक्षण दिखते हैं। एलर्जी की समस्या होने पर बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से लाभ होता है।
बेट्नोसोल टेबलेट से सूजन की समस्या में लाभ (Betnesol Tablet Benefits in Swelling Problem)
शरीर में सूजन आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे पैर में मोच आने पर, दूर तक पैद चलने से, अधिक समय तक पैरों को लटका कर बैठने से, हृदय से जुड़े रोग होने पर इत्यादि। बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से सूजन की समस्या ठीक होती है।
और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान
बेट्नोसोल टेबलेट से गठिया रोग में लाभ (Betnesol Tablet Benefits in Arthritis in Hindi)
गठिया की समस्या होने पर जोड़ो में दर्द, सूजन और अकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से गठिया की समस्या में राहत मिलती है।
सोरायसिस की समस्या में बेट्नोसोल टेबलेट से लाभ (Betnesol Tablet Benefits in Psoriasis in Hindi)
सोरायसिस का रोग होने पर त्वचा पर चकत्ते, खुजली और त्वचा पर सूखी पपड़ी बनने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से सोरायसिस की समस्या में लाभ हो सकता है।
बेट्नोसोल टेबलेट सेवन विधि (Betnesol Tablet Dosage in Hindi)
बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से सूजन और एलर्जी की समस्या ठीक होती है इसके अलावा गठिया, सोरायसिस और चर्म रोग को भी दूर करने में मदद मिलती है। बेट्नोसोल टेबलेट की खुराक मरीज की बीमारी की स्थिति, आयु, वजन और पुराने चित्किसा इतिहास को देखकर निर्धारित की जाती है इसलिए बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन चिकित्सक की सलाह पर ही करना चाहिए।
चलिये दोस्तों आगे Betnesol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में इसके साइड इफेक्ट्स पर भी प्रकाश डालते हैं।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
बेट्नोसोल टेबलेट से होने वाले साइड इफेक्ट (Betnesol Tablet Side Effects in Hindi)
बेट्नोसोल एक एलोपैथिक टेबलेट है। इसके उपयोग से सूजन और एलर्जी की समस्या ठीक होती है इसके अलावा गठिया, आंखों की सूजन, सोरायसिस, चर्म रोग इत्यादि में भी लाभ होता है। यदि इसका सेवन सही तरह से न किया जाऐ तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे-
- पेट खराब होना
- हड्डियों के घनत्व में कमी आना
बेट्नोसोल टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Betnesol Tablet Precautions in Hindi)
- बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेने चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गयी खुराक का सेवन करना चाहिए।
- बेट्नोसोल टेबलेट को अन्य दवाओं के साथ लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- Betnesol Tablet को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
- बेट्नोसोल टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Betnesol Tablet Uses in Hindi के लेख में आपको जानकारी दी गयी है कि बेट्नोसोल टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से सूजन और एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा गठिया, सोरायसिस और चर्म रोग में भी लाभ होता है। बेट्नोसोल एक एलोपैथिक टेबलेट है कभी–कभी इसका उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। Betnesol Tablet का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए ताकि रोग के अनुसार टेबलेट की सही खुराक और सेवन करने का उचित समय निर्धारित हो सके।
और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान
Frequently Asked Questions (F&Qs)
बेट्नोसोल टेबलेट का क्या काम है ?
इसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी और सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके अलावा गठिया, सोरायसिस और चर्म रोग को भी ठीक करने में मदद मिलती है।
क्या बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित है ॽ
बेट्नोसोल टेबलेट का सेवन डॉक्टर के अनुसार करना पूरी तरह सुरक्षित है।
बेट्नोसोल टेबलेट को किस कम्पनी द्वारा बनाया जाता है ॽ
बेट्नोसोल टेबलेट को Glaxo Smith Kline Pharmaceuticals Ltd द्वारा बनाया जाता है।
ये भी पढ़ें–
घेंघा रोग के लक्षण और घरेलू उपचार