Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi | एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग

Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi : एज़िथ्रोमाइसिन एक एंटीबायोटिक टैबलेट है। जो डॉक्टर की सलाह से दी जाने वाली दवा है। एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट का उपयोग कई सारे बैक्टीरिया की वजह से होने वाले संक्रमण (इन्फेक्शन) से बचाव के इलाज में किया जाता है। एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कान के इन्फेक्शन और निमोनिया के इलाज के लिये किया जाता है।

एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए। क्योंकि एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो कि हम आगे आपको विस्तार से बतायेगें। तो आइये Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi के इस जानते हैं एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट के बारे में विस्तार से कि एज़िथ्रोमाइसिन टेबलेट क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है। लेकिन इससे पहले Azithromycin 500 Tablet के साल्ट एवं निर्माता कम्पनी के बारे में जानते हैं।

Salt Composition Azithromycin (500 mg)
Manufacturar एज़िथ्रोमाइसिन 500 Mg एक एण्टीबायोटिक साल्‍ट है‚ जो विभिन्‍न कम्‍पनियां कई नामों से दवा बाजार में उपलब्‍ध कराती है। एज़िथ्रोमाइसिन 500 Mg के कुछ प्रसिद्ध ब्राण्डों के नाम नीचे उपलब्‍ध हैं।
M.R.P. यह कई एलोपैथिक कम्पनियों के द्वारा बनायी जाती है‚ जिनकी पैकिंग और MRP अलग–अलग होती है।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग – Azithromycin 500 Tablet uses in Hindi

सर्दी या अन्य किसी कारण से गले में संक्रमण हो जाता है जिसके कारण गले में दर्द होने लगता है। इसलिये इस एण्टीबायोटिक टेबलेट का उपयोग अधिकतर गले में संक्रमण को दूर करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग फेफड़ों के संक्रमण (निमोनिया) को भी ठीक करने के साथ ही अन्य बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने में भी किया जाता है। आइये Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसके मुख्य लाभ क्या– क्या हैं।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के लाभ – Azithromycin 500 Tablet Benefits in Hindi

इस टेबलेट के मुख्य लाभ निम्नांकित हैं–

  • एज़िथ्रोमाइसिन एक टेबलेट है जिसका उपयोग कान, गला फेफड़े और साइनस जैसे रोगों में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियों के संक्रमण से बचाव के लिये किया जाता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग कान के इन्फेक्शन को ठीक करने के लिये किया जाता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग निमोनिया के संक्रमण से बचाव के लिये किया जाता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने के लिये किया जाता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग टॉन्सिलाइटिस में बैक्टीरिया के संक्रमण से आयी सूजन को कम करने के लिये किया जाता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग यूआरटीआई (ऊपरी श्वयन तंत्र संक्रमण) से राहत पाने के लिये किया जाता है।
  • इसके अलावा Azithromycin 500 tablet का उपयोग और कई सारे रोगों के बैक्टीरियल संक्रमण से बचाव के लिये किया जाता है।

इसके लाभों के बारे में जानने के पश्चात् आइये आगे इस Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi के लेख में इसकी खुराक के बारे में भी जानते हैं।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग कैसे करें – How to Use Azithromycin 500 Tablet in Hindi

  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करें।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के दिये गये निर्धारित समय के अनुसार करें।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग आप डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार भोजन करने के बाद या पहले कर सकते हैं।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के मुताबिक दिन में एक बार करें।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट की खुराक – Azithromycin 500 Tablet Doses in Hindi

यह एक एण्टीबायोटिक टेबलेट है इसलिय इसका सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के उपरान्त ही करना चाहिये अन्यथा इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

  • इस टेबलेट को सुबह और शाम खाना खाने के बाद सेवन करना चाहिये।
  • ज्यादातर डॉक्टर इसको पांच दिन तक खाने की सलाह देते हैं। विषम परिस्थितियों में इसको सेवन करने की अवधि घटायी या बढ़ायी भी जा सकती है।

यह एक एलोपैथिक टेबलेट है इसलिये इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी शरीर पर पड़ सकते हैं तो चलिये Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसको खाने से क्या–क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के साइड इफेक्ट – Azithromycin 500 Tablet Side Effects in Hindi

Azithromycin 500 Tablet के उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे–

  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से आपको उल्टी आने की समस्या हो सकती है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से सिर में दर्द हो सकता है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के सेवन से पेट दर्द होने की समस्या हो सकती है।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग से दस्त हो सकते हैं।
  • इसके अलावा एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के सेवन से चक्कर आने जैसी समस्या भी हो सकती है।
  • यदि आपको एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से ये सारे दुष्प्रभाव होते हैं तो आपको तुरन्त एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग बन्द कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट से जुड़ी सावधानियां – Azithromycin Tablet Precaution in Hindi

  • यदि आप किसी अन्य रोग से ग्रसित हैं तो आपको एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि आप एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को Azithromycin 500 tablet Uses (एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग) डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग आयु लिंग एवं स्वास्थ्य स्थिति को देखकर करना चाहिए।
  • यदि आप लीवर या फिर पीलिया रोग से ग्रसित है तो आपको एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज Azithromycin 500 Tablet Uses in Hindi के लेख में हमने एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग के बारे में जाना है और यह भी जाना की इसका उपयोग किन रोगो के संक्रमण से बचाव के उपचार में किया जाता है। यदि आप एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए। क्योंकि एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से आपको कुछ साइड भी हो सकते हैं। आशा करते हैं कि एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसन्द आयी होगी।

और पढ़ें– बवासीर की सर्वोत्तम दवा

(F&Qs)

क्या स्तनपान कराने वाली महिलायें एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग कर सकती हैं।

जी हां स्तनपान कराने वाली महिलायें एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग कर सकती हैं क्योंकि Azithromycin 500 tablet स्तनपान कराने वाली महिलायें लिये ठीक है।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग किन रोगो को ठीक करने के लिये किया जाता है।

Azithromycin 500 Tablet का उपयोग कई सारे रोगों के संक्रमण से बचाव के इलाज के लिये किया जाता है जैसे कान, गला, फेफड़े, आदि।

क्या एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

जी हां आपको एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से कुछ साइड भी हो सकते हैं इसलिये एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट के उपयोग से क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का सेवन करने के बाद आपको कई सारे साइड इफेक्ट नजर आ सकते हैं जैसे उल्टी आना, दस्त होना, सिर में दर्द होना आदि।

एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग किस समय करना चाहिए।

Azithromycin 500 tablet का उपयोग आपको डॉक्टर के अनुसार दिये गये समय पर करना चाहिए।

क्या लीवर रोग से ग्रसित मरीज को एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग करना चाहिए।

नहीं लीवर रोग से पीड़ित मरीज को एज़िथ्रोमाइसिन 500 टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

Azithromycin के विकल्प देखें – Substitutes for Azithromycin in Hindi

Brand NameMRPManufacturar 
Azithral SI (500Mg) Tablet ₹123.00Alembic Pharmaceuticals Ltd
Azithral Kid Tablet – ₹41.00Alembic Pharmaceuticals Ltd
Azithral (500Mg) Tablet ₹132.00 Alembic Pharmaceuticals Ltd
Azithral (250Mg) Tablet ₹57.00Alembic Pharmaceuticals Ltd
Azithral 5D Tablet ₹118 .00Alembic Pharmaceuticals Ltd
Azibact (500Mg) Tablet ₹118.00Ipca Laboratories Ltd
Azibact (250Mg) Tablet ₹111.00Ipca Laboratories Ltd
Azilide (250Mg) Tablet ₹117.00Micro Labs Ltd
Azilide (500Mg) Tablet ₹113.00 Micro Labs Ltd
Zithrox (500Mg) Tablet (5) ₹131.00 Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd
Zithrox (250Mg) Tablet (10) ₹117.00Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd

ये भी पढ़ें–

नीरी टैबलेट के उपयोग

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

बवासीर की टॉपटेन दवायें

अर्जुन की छाल के फायदे

Leave a Comment