अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग | Asthakind DX Syrup Uses in Hindi

Asthakind DX Syrup Uses in Hindi : Asthakind DX एलोपैथिक साल्‍टों के कम्पोजीशन से तैयार किया जाने वाले शुगर फ्री सीरप है जिसका प्रयोग डॉक्टर अपने मरीज की सर्दी जुकाम, खांसी और बंद नाक जैसी समस्‍या को ठीक करने के लिये करते हैं। इसके अलावा अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग श्वसनीशोथ (Bronchitis) और नाक से आने वाले पानी को रोकने के उपचार के लिये भी किया जाता है।

Asthakind DX जुकाम और खांसी से राहत पाने की काफी लाभदायक सीरप मानी जाती है इसलिये डॉक्टर सर्दी जुकाम और खांसी से ग्रसित मरीज को जल्द राहत पाने के लिये अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का सेवन करने की सलाह देते हैं। चलिये आगे लेख में Asthakind DX सीरप के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ManufacturerMankind Pharma Ltd
Salt CompositionChlorpheniramine (2 mg/5ml) + Dextromethorphan (15 mg/5ml) + Phenylephrine (5 mg/5ml)
M.R.P.64.00 (1 Bottle 60 ml), 85.00 (1 Bottle 100 ml)

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग (Asthakind DX Syrup Uses in Hindi)

अस्थाकाइंड डीएक्स कलोरफेनिरामाइन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate 2mg), डेक्सट्रोमेथॉर्फन हायड्रोब्रोमाइड (Dextromethorphan Hydrobromide 15mg) और फिनाइलफ्राइन (Phenylephrine Hydrochloride 5mg) साल्ट के मिश्रण से तैयार की गई एक शुगर फ्री सीरप है। जिसका उपयोग खासतौर से सर्दी जुकाम और खांसी के इलाज के लिये किया जाता है। इसके अलावा श्वसनीशोथ (Bronchitis) और नाक को बहने से रोकने के लिये भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आइये अब आगे लेख में अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवायें

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के फायदे (Asthakind DX Syrup Benefits in Hindi)

अस्थाकाइंड डीएक्स डॉक्टर के परामर्श से सर्दी जुकाम और खांसी को ठीक करने के लिये दी जाने वाली सीरप है। यह खांसी और जुकाम को ठीक करने की काफी फायदेमंद सीरप है इसलिये डॉक्टर खांसी और जुकाम को ठीक करने के लिये अपने मरीज को अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप की सेवन विधि (Asthakind DX Syrup Dosage in Hindi)

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग सर्दी जुकाम, बंद नाक और खांसी को ठीक करने के लिये किया जाता है। इसके अलावा नाक को बहने से रोकने और श्वसनीशोथ (Bronchitis) के उपचार में भी इसका प्रयोग होता है। Asthakind DX Syrup की सलाह देने से पहले डॉक्टर मरीज की आयु, वजन और बीमारी की स्थिति को देखकर ही दवा को कितनी मात्रा में लेना है और किस समय पर लेना है। वह यह सभी नियम पूर्ण रूप से मरीज को समझा देते हैं।

  • सर्दी जुकाम, बंद नाक से राहत पाने के लिये अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप 5ml सुबह और 5ml शाम को लेनी चाहिए।
  • खांसी और श्वसनीशोथ (Bronchitis) को ठीक करने के लिये भी Asthakind DX Syrup को सुबह शाम 5ml लेनी चाहिए। यदि खांसी बहुत ज्यादा आ रही है तो रोगी इसे तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) भी ले सकता है।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान 

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के साइड इफेक्ट (Asthakind DX Syrup Side Effects in Hindi)

डॉक्टर के अनुसार अभी तक अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गये हैं लेकिन कुछ मामलों में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। जो निम्नानुसार है।

  • अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का अधिक मात्रा में सेवन करने से उल्टी या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है।
  • अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग से भूख में कमी या फिर सिरदर्द की परेशानी हो सकती है।
  • यदि अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के इस्तेमाल से आपको ये सब साइड इफेक्ट होते हैं तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है क्योंकि यह सामान्य साइड इफेक्ट होते हैं जो दवा का सेवन बन्द करने के बाद अपने आप समाप्त हो जाते हैं। यदि यह दुष्प्रभाव सीरप का सेवन बन्द करने के बाद भी समाप्त नहीं होते हैं तो आपको तुरन्त अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप से जुड़ी सावधानियां (Asthakind DX Syrup Precautions in Hindi)

  • अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • 5ml से अधिक मात्रा में अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर परे इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
  • अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग बोतल पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करके करना चाहिए।
  • 2 से 12 साल के बच्चों को अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप 5ml से अधिक मात्रा में नहीं देनी चाहिए।
  • शराब या ध्रुमपान का सेवन करने वाले व्यक्ति को अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग डॉक्टर की परामर्श के बिना नहीं करना चाहिए।
  • लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीज को अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह लीवर से ग्रसित मरीज के लिये सुरिक्ष्त नहीं है। यदि रोगी अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का सेवन करना चाहता है तो वह पहले एक बार अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग खासतौर से सर्दी जुकाम, बंद नाक और खांसी के इलाज के लिये किया जाता है। यह एक शुगर फ्री सीरप है इसलिये इसका सेवन मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज भी कर सकते हैं। अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप के उपयोग से चिकित्सक के अनुसार अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखें गयें हैं लेकिन कुछ मरीजों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं इसलिये सीरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

Frequently Asked Questions (FAQs)

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग किसलिये किया जाता है।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप का उपयोग मुख्य रूप से सर्दी जुकाम, बंद नाक और खांसी को ठीक करने के लिये किया जाता है।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप को अधिक मात्रा में लेने से क्या होता है।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप 5ml से ज्यादा मात्रा में लेने से इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जैसे– उल्टी आना, सिरदर्द होना, चक्कर आना आदि।

अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप को कब लेना चाहिए।

यदि खाली पेट दवा लेने से पेट खराब हो सकता है इसलिये रोगी भोजन करने के बाद Asthakind DX Syrup का सेवन कर सकते हैं। वैसे अस्थाकाइंड डीएक्स सीरप को भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें–

बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान

लारियागो टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान

मैकबेरी सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment