लारियागो टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान | Lariago Tablet Uses in Hindi

Lariago Tablet Uses in Hindi : यह डॉक्टर की सलाह से दी जाने वाली दवा है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः मलेरिया के इलाज में किया जाता है। मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाला रोग है इस रोग से पूरे साल विश्वभर में लाखों लोग ग्रसित होते रहते हैं। लारियागो टेबलेट (Lariago Tablet) में क्लोरोक्वीन फॉस्फेट साल्‍ट पाया जाता है जो मलेरिया रोग को ठीक करने के लिये काफी बेहतरीन माना जाता है।

इसके अलावा लारियागो टेबलेट रूमेटाइड गठिया और ल्यूपस जैसी बीमारियों के उपचार में भी उपयोगी मानी जाती है। लारियागो टेबलेट मलेरिया संक्रमण के इलाज के लिये काफी प्रभावी दवा है। तो आइये विस्तार से जानते हैं लारियागो टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे में।

Salt CompositionChloroquine (250mg)
Manufacturar Ipca Laboratories Ltd.
M.R.P. 120.00 Rs. (10 Tablets in 1 strip)

लारियागो टेबलेट के उपयोग (Lariago Tablet Uses in Hindi)

लारियागो टेबलेट का उपयोग खासतौर से मलेरिया के उपचार और रोकथाम के लिये किया जाता है यह मलेरिया संक्रमण को खत्‍म करने के लिये लाभदायक टेबलेट है। लारियागो टेबलेट में क्लोरोक्वीन फॉस्फेट साल्‍ट होता है जो मलेरिया रोधी गुणों के रूप में जाना जाता है। यह मलेरिया रोग के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकता है और धीरे धीरे संक्रमण को शरीर से खत्‍म कर देता है।

लारियागो टेबलेट के फायदे (Lariago Tablet Benefits in Hindi)

यह टेबलेट मलेरिया रोग में सिरदर्द, ठंड लगना, बुखार, और शरीर दर्द के लक्षणों को कम करने में काफी कारगार है। इसलिये लारियागो टेबलेट के उपयोग से मलेरिया रोग में छुटकारा पाने से बहुत मदद मिलती है।

लारियागो टेबलेट का उपयोग कैसे करें (How to use Lariago Tablet in Hindi)

  • लारियागो टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करें।
  • लारियागो टेबलेट का सेवन करने से पहले पीछे स्ट्रिप पर दी गई जानकारी को पूरी तरह ध्यान से पढ़ लें उसके बाद ही इस टेबलेट का सेवन करें।
  • लारियागो टेबलेट का उपयोग (Lariago Tablet Uses) यदि आप डॉक्टर की सलाह से कर रहें हैं तो लारियागो टेबलेट का सेवन चिकित्सक द्वारा दिये गये समय पर ही करना चाहिए।
  • लारियागो टेबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉप टेन दवायें

लारियागो टेबलेट लेने की खुराक (Lariago Tablet Dosage in Hindi )

मलेरिया की बीमारी में लारियागो की एक टेबलेट को भोजन करने के बाद लेना चाहिये। इसको अधिकतम् तीन दिन तक ही सेवन किया जाता है।

लारियागो टेबलेट के साइड इफेक्ट (Lariago Tablet Side Effects in Hindi)

लारियागो टेबलेट के उपयोग से हर किसी को इसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन कुछ लोगों में लारियागो टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। तो आइये विस्तार से जानते हैं लारियागो टेबलेट के इस्तेमाल से कुछ लोगों में होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में।

  • लारियागो टेबलेट के उपयोग से पेट खराब या उल्टी की परेशानी हो सकती है।
  • लारियागो टेबलेट के सेवन से सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा और भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे–
  • चक्कर आना।
  • भूख में कमी।
  • त्वचा पर खुजली या दाने होना।
  • मासंपेशियों मे ऐंठन होना।

और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान

लारियागो टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Lariago Tablet Precautions in Hindi)

  • लारियागो टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • लारियागो टेबलेट का सेवन करने से पहले टेबलेट के पीछे दी गई स्ट्रिप पर एक्सपायरी डेट को चेक कर लें उसके बाद ही टेबलेट का सेवन करें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना लारियागो टेबलेट का सेवन न करें क्योंकि इसके उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति पहले से किसी अन्य रोग से पीड़ित है तो उसे लारियागो टेबलेट का उपयोग (Lariago Tablet Uses) करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करनी चाहिए।
  • यदि आप पहले से किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहें हैं तो लारियागो टेबलेट का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह से करें।
  • मधुमेह या लीवर रोग से ग्रसित मरीज को लारियागो टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • लारियागो टेबलेट का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

Lariago Tablet Uses in hindi : लारियागो टेबलेट मलेरिया में उपयोग की जाने वाली दवा है। लारियागो टेबलेट में क्लोरोक्वीन फॉस्फेट तत्व पाया जाता है जो मलेरिया रोधी होता है यह मलेरिया के संक्रमण को खतम करता है इसके उपयोग से मलेरिया रोग ठीक करने में काफी मदद मिलती है। यदि आप मलेरिया रोग ग्रसित हैं और लारियागो टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श करें, उसके बाद ही इस टेबलेट का उपयोग करें।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

(F&Qs)

क्या लारियागो टेबलेट का सेवन गर्भावस्था में सुरक्षित है।

यह पूर्ण रूप से नहीं बता सकते हैं इसलिये गर्भवती महिलायें पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें उसके बाद ही लारियागो टेबलेट का सेवन करें।

लारियागो टेबलेट क्या है।

लारियागो टेबलेट 250mg की एंटीपैरासिटिक दवा है जिसका उपयोग मुख्यतः मलेरिया के इलाज के लिये किया जाता है।

मलेरिया में कौन सी टैबलट का उपयोग करना चाहिए।

मलेरिया के रोकथाम और इलाज के लिये आप लारियागो टेबलेट 250mg का उपयोग कर सकते हैं इसमें क्लोरोक्वीन फॉस्फेट तत्व पाया जाता है जिसमें मलेरिया रोधी गुण होते हैं। यह मलेरिया के संक्रमण को धीरे धीरे नष्ट कर देता है। आप डॉक्टर की सलाह से इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।

Lariago Tablet के अन्य विकल्प देखें

Brand NameM.R.P.Manufacture
Resochin Tablet (250mg X 1 Tab) 12.50 Zydus Pharma Pvt Ltd
Nivaquine P Tablet (250mg X 1 Tab) 7.17 Abbott
Nivaquine P Forte Tablet (500mg X 1 Tab) 15.00 Abbott
Kinphos Tablet (250mg X 1 Tab) 16.00 Alembic Pharmaceuticals Ltd
Chloroquin Tablet (250mg X 10 Tab) 65.00Cadila Pharmaceuticals Ltd
Emquin 500mg Tablet (500mg X 5 Tab) 135.00 Merck Ltd
Emquin 250mg Tablet (250mg X 1 Tab) 8.90Merck Ltd
ये भी पढ़ें–

विको टरमरिक क्रीम के फायदे और नुकसान

एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

लेवोसेटिरिजन टेबलेट के उपयोग

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा



Leave a Comment