मैकबेरी सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान | Macbery Syrup Uses in Hindi

Macbery Syrup Uses in Hindi : मैकबेरी सीरप को कई एलोपैथिक साल्टों से मिलाकर बनाया जाता है। यह शुगर फ्री है इसलिये इसका प्रयोग डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं। इसका उपयोग मुख्य रूप से खांसी और सर्दी जुकाम को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों को दूर करने के लिए मैकबेरी सीरप का प्रयोग किया जाता है‚ जिनके बारे में इस लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। इस दवा का सेवन कभी अपने आप नहीं करना चाहिये अन्‍यथा शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

इस दवा को हमेशा अपने डॉक्‍टर की सलाह से ही प्रयोग करना चाहिये। Macbery Syrup का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी कर लेना रोगी के लिये अत्‍यन्‍त जरूरी होता है। आज के इस लेख में हम मैकबेरी सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानेगें।

ManufacturerMacleods Pharmaceuticals Pvt Ltd
CompositionAmbroxol (15mg/5ml) + Dextromethorphan Hydrobromide (10mg/5ml) + Phenylephrine (5mg/5ml) + Chlorpheniramine Maleate (2mg/5ml) + Menthol (1.5mg/5ml)
M.R.P.90 Rs (100 ML Per Bottel)

मैकबेरी सीरप के प्रकार (Types of Macbery Syrup in Hindi)

मैकबेरी सीरप कई प्रकार के आते हैं जो दवा बाजार‚ मेडिकल स्टोरों और ऑनलाइन शाॅपिंग वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं‚ बाजार में उपलब्ध मैकबेरी सीरपों के नाम निम्न हैं –

  • Macbery DX Syrup Sugar Free Syrup 100ml
  • Macbery Sugar Free Syrup 100ml
  • Macbery-XT Expectorant Sugar Free 100ml
  • Macbery Junior Expectorant 60ml
  • Macbery PD Expectorant 60ml

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

मैकबेरी सीरप के उपयोग और फायदे (Macbery Syrup Uses in Hindi)

Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd द्‍वारा मैकबेरी सीरप का निर्माण किया जाता है। इसमें कई एलोपैथिक साल्‍ट मिलाये जाते हैं जो खांसी और दमा जैसी बीमारियों में लाभ प्रदान करते हैं। मैकबेरी सीरप के उपयोग निम्न प्रकार हैं-

  • खांसी को ठीक करने में।
  • सर्दी जुकाम को दूर करने में।
  • दमा को दूर करने में
  • सीओपीडी
  • ब्रोंकाइटिस (श्वसनीशोथ) – Bronchitis

मैकबेरी सीरप के फायदे (Macbery Syrup Benefits in Hindi)

मैकबेरी सीरप (Macbery Syrup) को पांच दवाओं एम्ब्रोक्सोल (Ambroxol), फिनाइलएफ्रिन (Phenylephrine), क्लोरफेनीरामिन मेलेट (Chlorpheniramine Maleate), डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन हायड्रोब्रोमाइड (Dextromethorphan Hydrobromide) और मेंथोल (Menthol) को मिलाकर बनाया जाता है जो निम्न प्रकार से रोगों में लाभ दिलातीं हैं–

  • यह खांसी का एक शुगर फ्री सीरप है इसलिये इसका प्रयोग डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं।
  • एम्ब्रोक्सोल एक म्यूकोलाईटिक है ये कफ को पतला करके शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है
  • डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन हायड्रोब्रोमाइड कफ को बनने से रोकता है और खांसी की समस्या को दूर करता है।
  • मैकबेरी सीरप में मौजूद फिनाइलएफ्रिन से बन्द नाक को खोलने में मदद मिलती है।
  • इस सीरप में मौजूद क्लोरफेनीरामिन मेलेट एक एंटीएलर्जिक दवा है जो नाक बहना, आंख से पानी आना और छींक की समस्या से राहत दिलाता है
  • मेंथोल ठंडक भरा अहसास देता है और गले में होने वाली जलन से भी राहत दिलाता है।

और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान 

मैकबेरी सीरप की सेवन विधि (Macbery Syrup Dosage in Hindi )

मैकबेरी सीरप का उपयोग मुख्य रूप से खांसी को ठीक करने में किया जाता है इसके अलावा यह दमा में भी काफी लाभप्रद होती है। इसलिये इन रोगों में लाभ पाने के लिए सीरप की मात्रा और सेवन विधि अलग–अलग हो सकती है। विभिन्‍न रोगी को अलग – अलग समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं इसलिये रोगियों को इस दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श लेने के उपरान्त ही करना चाहिए।

  • खांसी में लाभ पाने के लिये इसकी 5 MLसीरप सुबह और 5 ML सीरप शाम को खाना खाने से पहले या बाद पीना चाहिये।
  • सर्दी जुकाम में भी इसको डॉक्‍टर की सलाह से 5 MLसीरप सुबह और 5 ML सीरप शाम पीना चाहिये।
  • दमा और ब्रोंकाइटिस (श्वसनीशोथ) में इसका सेवन बिना डॉक्‍टर की सलाह से नहीं करना चाहिये। इसमें सीरप लेने की मात्रा मरीज की बीमारी के स्‍तर को देखते हुये निर्धारित की जाती है।

मैकबेरी सीरप के सेवन से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट (Macbery Syrup Side effects in Hindi)

Macbery Syrup का सेवन करने से काफी कम साइड इफेक्ट शरीर पर महसूस होते है जो कुछ समय बाद स्‍वतः समाप्त हो जाते हैं। रोगी को यदि ज्‍यादा समय तक अपने शरीर पर कोई दुष्‍प्रभाव पड़ते महसूस हो रहे हों तो तुरन्‍त सीरप का सेवन बन्‍द कर देना चाहिये और अपने डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना चाहिये। मैकबेरी सीरप को लेने से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जो निम्नलिखित हैं–

  • उल्टी होना
  • सिर दर्द होना
  • मितली आना
  • पेट खराब होना
  • अधिक नींद आना

और पढ़ें– खूनी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

मैकबेरी सीरप से जुड़ी कुछ सावाधानियां (Macbery Syrup Precaution in Hindi)

  • मैकबेरी सीरप का उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चाहिए।
  • अन्य दवाओं के साथ इसका का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • इस दवा को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
  • इस दवा को छोटे बच्चों से दूर रखना चाहिए।
  • लिवर के रोगी को मैकबेरी सीरप का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर की सलाह ले लेना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusions)

Macbery Syrup मुख्य रूप से खांसी‚सर्दी–जुकाम‚ दमा और ब्रोंकाइटिस (श्वसनीशोथ) को ठीक करने में किया जाता है। इसका पीने से ज्‍यादातर मरीजों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह एक एलोपैथिक दवा है इसलिये मरीज को इसे पीने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिये ताकि सुनिश्चित हो सके कि रोगी को प्रतिदिन कितनी मात्रा में सीरप लेना ठीक रहेगा और कितने दिनों तक इसका सेवन करने रोग को ठीक किया जा सकेगा।

और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान

Frequently Asked Questions (FAQs)

मैकबेरी सीरप क्या काम करता है ?

मैकबेरी सीरप मुख्य रूप से खांसी को ठीक करने का काम करता है।

मैकबेरी सिरप का उपयोग कैसे करते हैं ?

खांसी और सर्दी–जुकाम में मैकबेरी सीरप को 5 MLसीरप सुबह और 5 ML सीरप शाम को खाना खाने से पहले या बाद लेना चाहिये।

क्या मैं बच्चे को मैकबेरी सिरप दे सकती हूं ?

2 वर्ष से छोटे बच्‍चों को मैकबेरी सीरप डॉक्‍टर से सलाह लेने के बाद ही देना चाहिये।

क्‍या मैकबेरी सीरप एक एंटीबायोटिक है ?

जी हाँ‚ मैकबेरी एक एंटीबायोटिक सीरप है।

गीली खांसी के लिए कौन सा मैकबेरी सिरप लेना चाहिये।

गीली खांसी के रोगियों को Macbery XT Syrup का प्रयोग करना चाहिये।

क्या मैकबेरी सीरप का सेवन गर्भवती महिलाये कर सकती हैं।

गर्भवती महिलाओं को मैकबेरी सीरप का सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलायें मैकबेरी सीरप का सेवन कर सकतीं हैं।

मैकबेरी सीरप मां के दूध के साथ मिश्रित हो कर शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा को सेवन करने से पहले डाक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

क्या मैकबेरी सीरप का सेवन करना सुरक्षित है।

मैकबेरी सीरप का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करना पूरी तरह सुरक्षित है।

मैकबेरी सीरप की कीमत क्या है।

मैकबेरी सीरप की कीमत 90 Rs (100 ML Per Bottel) है।

क्या मैकबेरी सीरप के सेवन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

मैकबेरी सीरप का सेवन करने से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे सिर दर्द, मिचली आना, उल्टी आना और अधिक नींद आना इत्यादि।

मैकबेरी सीरप के अन्य विकल्प (Macbery Syrup Substitute)

Brand NameMRPManufacturer
Tusq-X Plus Expectorant (100 ML) 99.00 Blue Cross Laboratories Ltd
Codylex PD Expectorant (60 ML) 87.00 Anglo-French Drugs & Industries Ltd
Aerodil Expectorant (100 ML) 130.00 Zydus Cadila
HH Linctus-Ex (100 ML) 89.00 Hegde And Hegde Pharmaceutical LLP
Tricorex Expectorant (100 ML) 77.00 Pfizer Ltd
Hystalin Plus (100 ML) 72.00 FDC Ltd
Toff Expectorant(100 ML) 71.00 Panacea Biotec Ltd
Zyrex Expectorant (100 ML) 42.00 Zota Health Care Ltd
Tudex AM Expectorant (100 ML) 42.00 Acron Pharmaceuticals
Tusbex Expectorant (100 ML) 45.00 Caplet India Pvt Ltd

आज के इस लेख को पढ़ कर आपने मैकबेरी सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करें और कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करें।

ये भी पढ़ें–

शल्लकी के उपयोग‚ लाभ और नुकसान

लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान

अनवांटेड 72 टेबलेट के उपयोग से फायदे एवं नुकसान

बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Leave a Comment