एल्कासोल सिरप के उपयोग फायदे और नुकसान | Alkasol Syrup Uses in Hindi

Alkasol Syrup Uses in Hindi : एल्कासोल सिरप डॉक्टर के पर्चे द्वारा दी जाने वाली दवा है। एल्कासोल सिरप का उपयोग मुख्य रूप से पथरी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा और भी कई रोगों को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिसके बारे में लेख में आगे विस्तार से बाताया गया है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है। आज के इस लेख में हम Alkasol Syrup के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानेगें।

ManufacturerStadmed Pvt Ltd
Salt CompositionDisodium Hydrogen Citrate (1.4GM/5ML)
MRP229-50 (Per Bottle 200 ML)

एल्कासोल सिरप के उपयोग और फायदे (Alkasol Syrup Uses in Hindi)

Disodium Hydrogen Citrate नाम के साल्‍ट से कई एलोपैथिक कम्‍पनियां इस तरह के सिरप का निर्माण करती हैं। इसलिये किसी – किसी सिरप के रिजल्‍ट अच्‍छे और किसी– किसी सिरप के रिजल्‍ट औसत होते हैं। Stadmed Pvt Ltd के द्‍वारा भी यह सिरप एल्कासोल के नाम से बनाया जाता है जो दवा बाजार में उपलब्‍ध है। इसका रिजल्‍ट काफी अच्‍छा है। कई प्रकार की बीमारियों मे इस सिरप के सेवन करने से लाभ मिलता है। तो आइये जानते हैं किन– किन बीमारियों में इसके पीने से लाभ मिलता है–

एल्कासोल सिरप पीने से लाभ (Alkasol Syrup Benefits in Hindi)

एल्कासोल सिरप का सेवन हमेशा डॉक्‍टर की सलाह से ही करना चाहिये। ये निम्‍न बीमारियों में लाभ प्रदान करता है–

  • एल्कासोल सिरप का प्रयोग मुख्य रूप से गुर्दे की पथरी को दूर करने के लिए किया जाता है।
  • गाउट की समस्या को भी दूर करने के लिए एल्कासोल सिरप का सेवन करना लाभप्रद होता है। इसलिये डॉक्‍टर अपने मरीज को इसका सेवन करने की सलाह देता है।

और पढ़ें– बवासीर को ठीक करने की टॉपटेन दवायें

एल्कासोल सिरप की सेवन विधि (Alkasol Syrup Dosage in Hindi )

एल्कासोल सिरप का सेवन करने से गुर्दे की पथरी को निकालने में और गाउट जैसी बीमारी को दूर करने में किया जाता है। इसलिये प्रत्‍येक रोग में अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये इसकी मात्रा अलग– अलग हो सकती है। अलग – अलग समस्याओं से ग्रसित रोगियों का इस दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श लेने के उपरान्त ही करना चाहिए।

  • गुर्दे की पथरी को सिरप के माध्यम से गलाने और उसको मूत्रमार्ग से बाहर निकालने के लिये डॉक्‍टर अपने वयस्‍क मरीजों का इस सिरप की 10 से 15 ML मात्रा प्रतिदिन सेवन करने के लिये कहता है। मरीज की उम्र और परेशानी को देखते हुये इसकी डोज घटायी या बढ़ायी भी जा सकती है।
  • गाउट की समस्‍या में अपने मरीज को आराम दिलाने और धीरे– धीरे उसे पूर्णरूप से ठीक करने के लिये भी डॉक्‍टर इस सिरप को 5 ML सुबह और 5ML शाम को खाना खाने के बाद लेने की सलाह देता है।

एल्कासोल सिरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Alkasol Syrup Precaution in Hindi)

  • इस दवा का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक का सेवन करना चहिए।
  • Alkasol Syrup का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • यदि इस दवा का सेवन करने से आपको को नुकसान हो रहा है तो दवा का सेवन करना बन्द कर देना चाहिए।
  • Alkasol Syrup को 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
  • ड्रग एलर्जी और एडिमा जैसी समस्या होने पर एल्कासोल सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें– आंवला के फायदे और नुकसान

एल्कासोल सिरप के साइड इफेक्ट (Alkasol Syrup Side Effects in Hindi)

एल्कासोल सिरप के सेवन से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट खुद ही समाप्त हो जाते हैं यदि साइड इफेक्ट समाप्त न हो और लक्षण बिगड़ते दिखाई देने लगें तो डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। Alkasol Syrup से होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट निम्‍नांकित हैं–

  • पेट में दर्द होना
  • थकान होना
  • डायरिया (दस्त)
  • मिचली आना
  • उल्टी आना
  • बार–बार पेशाब करने के इच्छा होना।

निष्कर्ष (Conclusion)

Alkasol Syrup मुख्य रूप से गुर्दे की पथरी को गलाकर मूत्रमार्ग के माध्यम बाहर निकालने के लिये डॉक्‍टरों के द्‍वारा अपने मरीज को दिया जाता है। इसके अलावा इसे गाउट जैसी बीमारी को ठीक करने के लिये भी प्रयोग किया जाता है। इसका सेवन करने से कभी – कभी मरीज को कुछ साइड इफेक्ट भी होने लगते हैं। इसलिये इसका प्रयोग हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह से करना चाहिये ताकि बीमारी को ठीक करने के लिये निश्चित डोज सुनिश्‍चित हो सके और कब तक सेवन करना है यह भी सही से ज्ञात हो सके।

और पढ़ें– बवासीर को ठीक करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

Frequently Asked Questions (F&Qs)

क्या गर्भवती महिलाएं एल्कासोल सिरप का सेवन कर सकतीं हैं।

गर्भवती महिलाओं को एल्कासोल सिरप का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं एल्कासोल सिरप का सेवन कर सकतीं हैं।

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एल्कासोल सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।

क्या एल्कासोल सिरप का सेवन करना सुरक्षित है।

एल्कासोल सिरप का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करना पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें–

नीरी टैबलेट के उपयोग 

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग

बवासीर को जड़ से खत्म करने की सबसे अच्छी दवा

एलोवेरा के फायदे और नुकसान

Leave a Comment