यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान | Unienzyme Tablet Uses In Hindi

Unienzyme Tablet Uses In Hindi : यूनिएन्‍जाइम टेबलेट डॉक्टर के पर्चे के बिना ही मिल जाती है। यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग (Unienzyme tablet uses) बदहजमी, ऐसिडिटी और पाचन तंत्र के रोगों को दूर करने में किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों को दूर करने के लिए Unienzyme Tablet प्रयोग किया जाता है। जिनके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा का उपयोग सही तरह से न किया जाए तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुकासन बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। चलिए आज के इस लेख में यूनिएन्‍जाइम टेबलेट उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manufacturer Unichem Laboratories Ltd
Ingredient पेपेन, डायस्टेज, चारकोल
MRP 78-00 रूपये 1 Strip (15 Tablets)

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग (Unienzyme Tablet uses in Hindi )

Unienzme Tablet में एक्टिवेडिट चारकोल, फंगल डायस्टेस और पपेन इत्यादि तत्व मौजदू होते हैं। चारकोल शरीर से अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है। पपेन प्रोटीन को तोड़ने और पाचन शक्ति को बड़ाने में सहायता करता है। फंगल डायस्टेस एसिडिटी को कम करने का कार्य करता है। यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग करने से पटे से जुड़े रोगों में बहुत फायदा होता है।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के फायदे (Unienzyme Tablet Benefits in Hindi)

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पेट से जुड़े रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों में यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के उपयोग से लाभ होता है जो निम्न प्रकार हैं–

  • गले की खराश को दूर करने में।
  • पेट फूलने पर
  • खट्टी डकार आने पर
  • दस्त होने पर
  • पित्त प्रवाह की समस्या में
  • कोलेस्ट्रॉल कम होने पर
  • पेट में गैस की समस्या होने पर
  • अपच में
  • विषाक्तता
  • अत्यधिक नशा होने पर

और पढ़ें– बवासीर की दस सर्वोत्तम दवायें

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट सेवन विधि (Unienzme Tablet Dosage in Hindi)

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग कई रोगों में राहत पाने के लिए जाता है हर रोग के लिए Unienzme tablet की मात्रा और सेवन विधि अलग–अगल हो सकती है इसलिए इस दवा का सेवन डाक्टर के निर्देशन में ही करना चाहिए।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Unienzme tablet Precautions in Hindi)

  • यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्सपायारी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • इस दवा का सेवन भोजन के पश्चात करना चाहिए।
  • यदि आप रक्तस्राव रोग से पीड़ित हैं तो यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का सेवन न करें।
  • इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
  • यदि आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो युनिएंजाइम टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
  • यदि आपको इस दवा का सेवन करने से किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो इसका सेवन करना बन्द कर दें या डॉक्टस परामर्श लें।
  • यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का सेवन वाहन चलाते समय नहीं करना चाहिए क्योकि इस दवा का सेवन करने से चक्कर या झपकी आने की समस्या हो सकती है।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के साइड इफेक्ट (Unienzyme Tablet Side Effects in Hindi)

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के उपयोग से कई रोगों में लाभ होता है यदि इस दवा का उपयोग सही तरह से न किया जाए तो इससे कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं–

  • मूत्र मार्ग में जलन होना।
  • चक्कर आना।
  • उल्टी आना।
  • पेट दर्द होना।
  • त्वचा में जलन होना।
  • मल का रंग काला हो जाना।

और पढ़े– एक किलो चुकन्दर खाने से कितना खून बढ़ता है

कुछ दवाओं के साथ साइड इफेक्ट

कुछ दवाओं के साथ युनिएंजाइम टेबलेट का सेवन करने से नुकसान हो सकता है–

  • Silver sulfadiazine topical
  • Miglitol
  • Alcohol
  • SilvaSorb
  • Digoxin
  • Theophylline

निर्ष्कष (Conclusion)

इस लेख को पढ़ कर आपने यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बदहजमी और पेट में बनने वाली गैस को दूर करने में किया जाता है। इस लेख के माध्यम से युनिएंजाइम टेबलेट के बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है इस दवा सेवन करने से पहले डाक्टर से परामर्श जरूरी लेना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉप टेन दवायें

लोगों द्वारा पूंछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर (Questions asked by people and their answers)

क्या गर्भवती महिलाएं यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का सेवन कर सकतीं हैं ।

गर्भवती महिलाओ को यूनिएन्‍जाइम टेबलेट (Unienzyme Tablet) का सेवन डाक्टर के निर्देशन में ही करना चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं यूनिएन्‍जाइम टेबलेट का सेवन कर सकती है।

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Unienzyme Tablet का सेवन डाक्टर के अनुसार करना चाहिए।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट के घटक क्या हैं ।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट (Unienzyme Tablet) के घटक एक्टिवेटेड चारकोल, फंगल डायस्टेस और पेपेन है।

यूनिएन्‍जाइम टेबलेट की कीमत क्या है।

युनिएंजाइम टेबलेट की कीमत 78-00 रुपये 1 Strip है।

ये भी पढ़ें–

अर्जुन की छाल के फायदे

नाइस टेबलेट के उपयोग

बवासीर को बिना ऑपरेशन के ठीक करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें 

एम 2 टोन सीरप के उपयोग फायदे 

Leave a Comment