Pears Sabun ke Fayde : बाजार में कई प्रकार के साबुन आते हैं। जिनमें कुछ साबुन ऐसे होते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं जिसके कारण हमारी त्वचा काफी बेजान एवं रूखी हो जाती है। लेकिन बाजार में कुछ साबुन ऐसे आते हैं जो हमारी त्वचा को अच्छा एवं स्मूथी बनाते हैं। उनमें से ही एक पीयर्स साबुन है। जो हमारी त्वचा के लिये अच्छा विकल्प है।
पीयर्स साबुन हमारी त्वचा को बगैर नुकसान पहुंचाये गहराई से साफ करता है इसमें ग्लिसरीन होती है जो त्वचा को रूखा नहीं होने देती है। इसके अलावा यह त्वचा को कोमलता भी प्रदान करने में मदद करता है। चलिये आगे लेख में पीयर्स साबुन के उपयोग, फायदे एवं नुकसान के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
Manufacture | Hindustan Unilever Limited |
Salt Composition | सोर्बिटोल, वाटर, सोडियम रोजिनेट, सोडियम पाम कर्नेल, ग्लिसरीन, सोडियम स्टीयरेट, सोडियम पामेट, अल्कोहल, प्रोपलीन ग्लाइकोल, सोडियम लौरेट, सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट, लिनालूल, परफ्यूम, सोडियम मेटाब्यूसल्फ़ाइट, सोडियम क्लोराइड |
MRP | 392.00 (125gm 4 Shop 1 Pack) |
पीयर्स साबुन की उत्पत्ति कैसे हुयी (History of Pears Soap in Hindi)
यह एक ब्रिटिश ब्राण्ड है‚ जिसको Andrew Pears नाम के व्यक्ति ने वर्ष 1807 में पहली बार बेचा था और अपने इस साबुन का नाम अपने नाम के अन्तिम शब्द Pears से लिया था। इस साबुन की फैक्टरी ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट‚ लंदन में है। यह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है‚ जिसमें मुख्य रूप से ग्लिसरीन को मिलाया गया है।
पीयर्स साबुन की सामग्री | Pears Sabun Ingredients in Hindi
पीयर्स साबुन का निर्माण कई सारे अवयवों को मिलाकर किया जाता है। जिसमें से मुख्य अवयव ग्लिसरीन को माना जाता है। यह त्वचा को रूखा होने से बचाती है और त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती है। इसके अलावा और भी जो अवयव साबुन को बानने में इस्तेमाल किये जाते हैं, वह भी त्वचा को ठीक एवं सुन्दर रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पीयर्स साबुन की साम्रगी
- सोर्बिटोल (Sorbitol)
- वाटर (Water)
- सोडियम रोजिनेट (Sodium Rosinate)
- सोडियम पाम कर्नेल (Sodium Palm Kernelate)
- सोडियम स्टीयरेट (Sodium Stearate)
- ग्लिसरीन (Glycerine)
- सोडियम पामेट (Sodium Palmate)
- अल्कोहल (Alcohol)
- प्रोपलीन ग्लाइकोल (Propylene Glycol)
- सोडियम लौरेट (Sodium Laurate)
- सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट (Sodium Lauryl Sulfate)
- लिनालूल (Linalool)
- परफ्यूम (Perfume)
- सोडियम मेटाब्यूसल्फ़ाइट (Sodium Metabisulfite)
- सोडियम क्लोराइड (Sodium Chloride)
- बेंज़िल सैलिसिलेट (Benzyl Salicylate)
- बेंजाइल बेंजोएट (Benzyl Benzoate)
- लाइमोनीन (Limonene)
और पढ़ें– ओले क्रीम के फायदे
पीयर्स साबुन के उपयोग और फायदे | Pears Soap ke Fayde
- पीयर्स एक ग्लिसरीन युक्त साबुन है, जो हमारी त्वचा को रूखा एवं बेजान होने से बचाता है। इसके अलावा यह त्वचा को कोमलता भी प्रदान करता है।
- पीयर्स साबुन का उपयोग त्वचा को कोमल बनाने के लिये किया जाता है।
- रूखी एवं बेजान त्वचा को मुलायम करने के लिये पीयर्स साबुन का उपयोग किया जाता है।
- ऑयली स्किन को दूर करने के लिये पीयर्स साबुन का उपयोग किया जाता है।
पीयर्स साबुन के फायदे | Pears Sabun ke Fayde
पीयर्स शरीर की त्वचा के लिये बहुत ही उपयोगी एवं फायदेमंद साबुन है। इसको लगाने से त्वचा पर कई सारे फायदे होते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं–
त्वचा को रूखेपन से बचायें
कई सारे ऐसे साबुन मार्केट में आते हैं जिनका उपयोग करने के बाद हमारी त्वचा बिल्कुल रूखी एवं बेजान हो जाती है। वहीं पीयर्स साबुन के इस्तेमाल से त्वचा एक दम सॉफ्ट एवं कोमल रहती है। इसका उपयोग करने के बाद चेहरे पर किसी मॉस्चराइजर क्रीम का भी इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील होती है। यह उनके लिये भी फायदेमंद है।
त्वचा को गहराई से साफ करने में कारगर
बाहर के वातावरण में मौजूद धूल, मिट्टी एवं पसीने के कारण हमारी त्वचा पर काफी गंदगी जमा हो जाती है। जिसके कारण हमारा चेहरा गोरे से सांवला लगने लगता है। पीयर्स साबुन शरीर की त्वचा को बगैर नुकसान पहुंचाये गहराई से साफ करता है और जमी हुई गंदगी को पूरी तरह से हटा देता है। जिसकी वजह से हमारी त्वचा सुन्दर एवं आकर्षक दिखने लगती है।
त्वचा को मुलायम एवं कोमल बनाने में फायदेमंद
आज के समय में मुलायम एवं कोमल त्वचा सभी चाहते हैं। लेकिन कुछ साबुन एवं ब्यूटी प्रोडक्ट के उपयोग के कारण हमारी त्वचा बहुत हार्ड एवं ड्राई हो जाती है। जिसके कारण हमें त्वचा पर मॉस्चराइजर क्रीम लगाने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन पीयर्स साबुन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसमें ग्लिसरीन पाया जाता हैं जो त्वचा को कोमल एवं मुलायम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ऑयली त्वचा वालों के लिये लाभदायक
पीयर्स साबुन ऑयली त्वचा के लिये बहुत ही फायदेमंद है। यह त्वचा पर जमीं गंदगी को हटाने के अलावा अतिरिक्त ऑयल को भी हटा देता है। जिसके कारण त्वचा बिल्कुल क्लीन हो जाती है, और देखने में सुन्दर एवं आकर्षक नजर आने लगती है। ऑयली स्किन की समस्या गर्मियों में अधिक होती है, जिसकी वजह से चेहरे पर कील मुंहासे होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस समस्या से बचने के लिये पीयर्स साबुन बहुत ही अच्छा है।
सभी प्रकार की स्किन वाले लोगों के लिये उपयोगी
पीयर्स साबुन सभी प्रकार की स्किन टाइप लोगों के लिये उपयोगी है। ज्यादातर लोगों को यही लगता है, कि यह सिर्फ महिलाओं के लिये फायदेमंद है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह महिलाओं एवं पुरूषों दोनों के लिये लाभप्रद है। जिन लोगों की त्वचा अधिक संवेदनशील होती है। उन्हें पीयर्स साबुन का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
पीयर्स साबुन की खुशबू
पीयर्स साबुन की खुशबू का अहसास आपको इसका प्रयोग करने के बाद पता चलेगा। इसकी खुशबू बहुत ही अच्छी होती है, जो मन को एक दम तरोताजा कर देती है।
और पढ़ें– वजन बढ़ाना चाहती है महिलायें तो रोजाना करें ये आठ सरल योग और व्यायाम
पीयर्स साबुन का उपयोग कैसे करे | Pears Shop uses in Hindi
पीयर्स साबुन का उपयोग करना बहुत ही आसान है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें इसे डायरेक्ट चेहरे पर न लगायें पहले अपने हाथों को गीला करे फिर साबुन को हाथों पर रगड़े जब झाग हो जाये तब इसे अपने चेहरे पर लगायें और फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप दिन में दो बार पीयर्स साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीयर्स साबुन के साइड इफेक्ट | Pears Shop Side Effects in Hindi
पीयर्स साबुन के उपयोग से त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। परन्तु सभी की त्वचा अलग– अलग प्रकार की होती है, इसलिये कुछ लोगों को शायद यह साबुन सूट न करें। अगर ऐसा होता है तो साबुन का उपयोग करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए।
पीयर्स साबुन से जुड़ी सावधानियां | Pears Shop Precautions in Hindi
पीयर्स साबुन को किराना स्टोर से खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट को चेक कर लेना चाहिए।
यदि आप चेहरे पर पीयर्स साबुन का उपयोग कर रहें हैं, तो किसी अन्य साबुन या फेशवॉस का प्रयोग न करें।
पीयर्स साबुन का उपयोग सिर्फ चेहरे और त्वचा के लिये ही करें, बालों के लिये इसका इस्तेमान न करें, बालों को धोने के लिये किसी हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
Pears Shop बिना कास्टिक युक्त साबुन है। जिसका उपयोग त्वचा को रूखेपन से बचाने तथा कोमल एवं मुलायम बनाने के लिये किया जाता है। पीयर्स साबुन का एक मुख्य फायदा यह है कि इसके प्रयोग से साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसलिये इसका प्रयोग सभी प्रकार की स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें–
एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान
आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान