लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के फायदे | Patanjali Lipidom Teblet Benefits in Hindi

Patanjali Lipidom Teblet Benefits in Hindi : लिपिडोम (Lipidom) एक आयुर्वेदिक टेबलेट है। पंतजलि लिपिडोम टेबलेट का उपयोग शरीर पर जमी हुई अतिरिक्त वसा को कम करने और मेटाबोलिज्म (चयापचय) को बढ़ावा देने के लिये किया जाता है। पंतजलि लिपिडोम टेबलेट (Lipidom Pantanjali Tablet) हर्बल अवयव (Extract) से तैयार की गई टेबलेट है इसलिये लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग आप डॉक्टर की सलाह के बिना भी कर सकते हैं। लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के फायदे क्या हैं और लिपिडोम पंतजलि (Pantanjali Lipidom Tablet) के उपयोग से क्‍या साइड इफेक्ट होते हैं यह हम आपको आगे लेख में विस्तार से बतायेगें। तो चलिये सबसे पहले जानते हैं लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के फायदे के बारे में–

Manufacturar Patanjali Divya Pharmacy
Salt Composition Daalchini, lahsun, guggul, Arjun etc.
M.R.P. 439-00 (60 tablets 1 box)

पतंजलि लिपिडोम टेबलेट के उपयोग – Patanjali Lipidom Teblet Uses in Hindi

यह टेबलेट दालचीन‚ गुग्गुल‚ अर्जुन जैसी आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से बनी हुयी है। इसका मुख्य कार्य शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करना है। हृदय रोगी को इस टेबलेट से काफी फायदा मिलता है। आयुर्वेदिक टेबलेट होने से इसका कोई दुष्प्रभाव भी शरीर पर नहीं होता है। रोगी को इसका उपयोग चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिये ताकि यथोचित लाभ मिल सके।

पंतजलि लिपिडोम टेबलेट के फायदे – Patanjali Lipidom Teblet Benefits in Hindi

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के कई फायदे होते हैं जैसे–

  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में काफी लाभदायक है।
  • Lipidom Pantanjali tablet मेटाबोलिज्म (चयापचय) को बढ़ाने में मदद करता है।
  • लिपिडोम पंतजलि टैबलेट ट्राइग्लिसराइड्स (रक्त में मौजूद वसा) को नियंत्रित करने में सहायता करता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

पंतजलि लिपिडोम टेबलेट के साइड इफेक्ट – Lipidom Tablet Side Effects in Hindi

विशेषज्ञो के अनुसार लिपिडोम पंतजलि टेबलेट से कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं क्योंकि लिपिडोम पंतजलि एक आयुर्वेदिक औषधि है, लेकिन कभी – कभी लिपिडोम टेबलेट के अधिक सेवन से आपको कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे–

  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के अधिक उपयोग से आपको पेट में दर्द या अपच की समस्या हो सकती है।
  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के उपयोग से घबराहट या फिर उल्टी की परेशानी हो सकती है।
  • इसके अलावा के अधिक सेवन से त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है।

पंतजलि लिपिडोम टेबलेट का उपयोग कैसे करें ( How to Use Lipidom Tablet in Hindi)

  • लिपिडोम टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करें।
  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग आप दिन में दो बार आप कर सकते हैं।
  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग भोजन करने के बाद गुनगुने पानी से करें।
  • अगर आप लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से कर रहें हैं तो आप उसका उपयोग डॉक्टर के अनुसार दिये गये निर्धारित समय पर ही करें।

और पढ़ें– अर्जुन की छाल के फायदे और नुकसान 

पंतजलि लिपिडोम टेबलेट से जुड़ी सावधानियां ( Patanjali Lipidom Tablet Precautions in Hindi)

  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।
  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का सेवन करने से पहले लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के पीछे Strip पर दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें। उसके बाद लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग करें।
  • Lipidom Pantanjali tablet का उपयोग दिन में 2 बार ही करें। क्योंकि लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का सेवन अधिक मात्रा में करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • लीवर, किडनी रोग से ग्रसित व्यक्तियों को लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की परामर्श से करना चाहिए।
  • लिपिडोम पंतजलि टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • इसके अलावा लिपिडोम पंतजलि टेबलेट को गर्म स्थानों की अपेक्षा सूखे और ठण्डे स्थानों पर रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के फायदे के बारे में जाना है इसके अलावा यह भी जाना कि लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग किसलिये किया जाता है। यदि आप इसका का सेवन करना चाहते हैं तो आपको पहले एक बार डॉक्टर से जरूर परामर्श करनी चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर के मस्से को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट (Lipidom Pantanjali tablet) से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के उपयोग से साइड इफेक्ट होते हैं।

जी हां अधिक मात्रा में लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग करने से आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसा कि हमने आपको ऊपर लेख में बताया है।

क्या गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलायें लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का सेवन कर सकती हैं।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग कैसे करें।

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग आप दिन में दो बार कर सकते हैं।

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग किसलिये किया जाता है।

लिपिडोम पंतजलि टेबलेट का उपयोग शरीर पर अतिरिक्त चर्बी को कम करने और चयापचय (मेटाबोलिज्म) को बढ़ाने के लिये किया जाता है।

क्या ट्राइग्लिसराइड्स (रक्त में मौजूद वसा) को लिपिडोम पंतजलि टेबलेट के उपयोग से नियंत्रित किया जा सकता है।

जी हां लिपिडोम पंतजलि टेबलेट की मदद से ट्राइग्लिसराइड्स (रक्त में मौजूद वसा) को नियंत्रित किया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें–

अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान

बॉर्नविटा के फायदे और नुकसान

बवासीर की सर्वोत्तम दवा

 चुकन्दर खाने के फायदे

Leave a Comment