Melamet Cream use in Hindi | मेलामेट क्रीम के उपयोग फायदे और नुकसान

Melamet Cream use in Hindi : आज के इस लेख में हम मेलामेट क्रीम के उपयोग से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानेगें। मेलामेट क्रीम डॉक्टर के पर्च द्वारा दी जाने वाली दवा है। इसका प्रयोग बाहरी त्वचा पर किया जाता है। इसका उपयोग दाग–धब्बे, मुंहासे और झाइयां की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। मेलामेट क्रीम का उपयोग मुख्य रूप से मेलाज्मा के इलाज में किया जाता है। मेलाज्मा को क्लोज्मा के नाम से भी जाना जाता है। यदि Melamet Cream का उपयोग सही तरह से न किया जाए तो त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। चलिए Melamet Cream use in Hindi के इस लेख में आगे विस्तार से जानते है, कि मेलामेट क्रीम के उपयोग से होने वाले फायदे और नुकसान क्या है।

ManufacturerUniversal Twin Labs
Salt Compositionयह हाइड्रोकिनोन(2% w/w), मोमेटासोन (0.1% w/w) और ट्रेटिनोइन (0.025 w/w) घटको (Components) से मिलकर बनी होती है।
M. R. P.मेलामेट क्रीम की कीमत 85.00 रुपये है।

मेलामेट क्रीम का उपयोग (Melamet Cream use in Hindi)

Melamet Cream का उपयोग त्वचा से जुड़े रोगों में किया जाता है। मेलामेट क्रीम का उपयोग करने से त्वचा पर होने वाले दाग–धब्बे, मुंहासे और झाइयां दूर होती है और त्वचा की रगंत में भी निखार आता है। इसके अलावा ये त्वचा पर लगी चोट के कारण पड़ने वाले गहरे दाग–धब्बों को भी हल्का करने में मदद करता है। चलिये Melamet Cream use in Hindi के इस लेख में आगे जानते है कि इस क्रीम के फायदे क्या क्या होते हैं।

मेलामेट क्रीम के फायदे (Melamet Cream Benefits in Hindi)

मेलामेट क्रीम चेहरे की त्वचा के बहुत ही फायदेमंद होती है। चेहरे पर इसका प्रयोग करने पर दाग–धब्बे, मुंहासे और झाइयों को दूर करने में सहायता मिलती है। इसके अलावा यह किसी चोट के कारण चेहरे पर आये दाग–धब्बों को दूर करने का भी कार्य करती है।

और पढ़ें– ओले क्रीम के फायदे

मेलामेट क्रीम उपयोग करने का तरीका (Melamet Cream use in Hindi)

Melamet Cream केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है। इसका उपयोग डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए। Melamet Cream को लगाने से पहले प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह धुलकर सुखा लें। सुखने के बाद क्रीम को उगंलियों की मदद से प्रभावित भाग पर लगाएं। क्रीम को लगाने के बाद हाथों को धो दें। क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूरी देख लें। चलिये Melamet Cream use in Hindi के इस लेख में अब जानते है कि यह क्रीम चेहरे पर कैसे कार्य करती है।

मेलामेट क्रीम कैसे काम करता है (How to work Melamet Cream in Hindi)

मेलामेट क्रीम तीन दवाओं से मिलकर बना है। इन दवाओं के बारे में ऊपर बताया गया। इसमें पायी जाने वाली हाइड्रोकिनोन (hydroquinone) त्वचा पर होने वाले दाग–धब्बो को खत्म करने वाली दबा हैं। यह स्किन के उस मेलनिन की मात्रा को कम करता है, जो त्वचा के रंग को गहरा बनाने का कार्य करता है। मोमेटासोन (Mometasone) एक स्टेरॉयड हैं, जो प्रोस्टाग्लैडिन को बनने से रोकता है। जिनके कारण त्वचा पर लालिमा, सूजन और खुजली जैसी समस्या होती है। Melamet Cream मे पाया जाने वाला ट्रेटिनोइन (Tretinoin) विटामिन–ए का ही एक रूप है, जो त्वचा को जल्द नया बनाने का कार्य करता है।

ये भी पढ़ें : बवासीर को जड़ से खत्म करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

मेलामेट क्रीम से होने वाले साइड इफेक्ट (Melamet Cream Side Effects in Hindi)

हर किसी की त्वचा एक जैसी नहीं होती है किसी–किसी के चेहरे पर Melamet Cream के उपयोग से नुकसान भी हो सकता है। इसके उपयोग से होने वाले नुकसान जैसे–

  • त्वचा का लाल होना।
  • जलन होना।
  • खुजली होना।
  • मुंहासे और चुभन जैसी समस्या होना।
  • त्वचा पर पतली परत का बनना।
  • मेलामेट क्रीम से जुड़ी कुछ सावधानीयां
  • मेलामेट क्रीम का उपयोग डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए।
  • मेलामेट क्रीम को लगाने के बाद धूप में नहीं जाना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस क्रीम का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि गलती से क्रीम शिशु की त्वचा पर लग जाती है। तो इससे स्किन पर नुकासन हो सकता है।
  • इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • छले और घाव पर मेलामेट क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको स्किन एलर्जी की समस्या हैं तो मेलामेट क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसका उपयोग करने से एलर्जी और बढ़ सकती है।

और पढ़ें : बवासीर के मस्सों को सुखाने की टॉपटेन दवायें

निष्कर्ष

आपने Melamet Cream use in Hindi के इस लेख को पढ़ कर मेलामेट क्रीम के बारे में विस्तार से जाना होगा। मेलामेट क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। यदि इस क्रीम का उपयोग सही तरह से नहीं किया जाए तो, त्वचा पर खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Similar products

  • मेलाबेस्ट क्रीम (Melabest Cream)
  • स्किनशाइन क्रीम (SkinShine Cream)
  • नो स्कार्स क्रीम (No Scars Cream)
  • स्किनलाइट क्रीम (Skinlite Cream)
  • एलोसोन एचटी (Elosone-HT)
  • मेलाकेयर क्रीम (Melacare Cream)
  • अल्ट्राब्राइट क्रीम (Ultrabrite Cream)

लोगों द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

मेलास्मा क्या है।

मेलास्मा एक त्वचा से जुड़ी समस्या है, मेलास्मा की समस्या में चेहरे पर काले भुरे रंग के धब्बे हो जाते है।

क्या मेलामेट क्रीम का प्रयोग मुंहासों और फुंसियों को दूर करने के लिए जाता है।

मेलामेट क्रीम के उपयोग मुंहासों और फुंसियों को दूर करने में कोई मदद नहीं मिलती है। इसके उपयोग से त्वचा पर होने वाले दाग–धब्बे, मुंहासे और झाइयां दूर होती है और त्वचा की रंगत में भी निखार आता है।

क्या मेलामेट क्रीम से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

किसी–किसी व्यक्ति को मेलामेट क्रीम के उपयोग साइड इफेक्ट हो सकता है। क्योंकि हर व्यक्ति की त्वचा एक जैसी नहीं होती है। इस क्रीम के उपयोग से त्वचा पर लालिमा, जलन, खुजली और मुंहासे जैसी समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें –

अर्जुन की छाल के फायदे

स्किनशाइन क्रीम के लाभ

खूनी और बादी बवासीर की सर्वोत्तम दवा

Leave a Comment