Duphalac Syrup Uses in Hindi : ड्यूफ्लैक सीरप डॉक्टर के पर्चे द्वारा दी जाने वाली दवा है। ड्यूफ्लैक सीरप का उपयोग मुख्य रूप से पेट मे होने वाली कब्ज को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों में राहत पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिनके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा सेवन सही तरह से न किया जाए तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। किसी दवा का सेवन करने से पहले उसके उपयोग, फायदे और नुसकान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज के इस लेख में हम Duphalac Syrup के उपयोग, फायदे और नुकसान के विस्तार से जानेगें।
Manufacturer | Abbott India Ltd |
Salt Composition | Lactulose (10 gm) |
MRP | 408-00 Rs (Per Bottle 160 ML) |
ड्यूफ्लैक सीरप के उपयोग (Duphalac Syrup Uses in Hindi)
Duphalac Syrup का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज की समस्या को दूर के लिए जाता है इसके अलावा ड्यूफ्लैक सीरप का प्रयोग हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी और गर्भावस्था के समय होने वाली कब्ज को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
ड्यूफ्लैक सीरप के फायदे (Duphalac Syrup Benefits in Hindi)
ड्यूफ्लैक सीरप में Lactulose नामक घटक मौजूद होता है जो कब्ज को दूर करने में अधिक प्रभावी माना जाता है। कब्ज होने पर मल त्याग के समय बहुत अधिक तकलीफ होती हैं। कब्ज होने का मुख्य कारण आंत में पानी की कमी होना है। ड्यूफ्लैक सीरप आंत मे पानी की उपलब्धता बनाये रखने में सहायता करता है जिससे मल नरम होता है और मल त्यागने में सरलता होती है। इस सीरप के उपयोग से कब्ज को दूर करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें– आंवला के फायदे और नुकसान
ड्यूफ्लैक सीरप की सेवन विधि (Duphalac Syrup Dosage in Hindi)
Duphalac Syrup की सेवन विधि रोगी के उम्र, वजन, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार अलग–अलग हो सकती है। इसलिए ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूरी देख लेनी चाहिए।
ड्यूफ्लैक सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Duphalac Syrup Precaution in Hindi)
- ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
- इस दवा को छोटे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए।
- ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
- यदि आपको ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन से कोई नुकसान हो रहा है तो इसका सवेन करना बन्द कर दें और डॉक्टर से परामर्श लें।
- इस दवा को 30°c से कम ताप पर स्टोर करना चाहिए।
- ड्यूफ्लैक सीरप का उपयोग करने से पहले लेवल पर दी गयी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए।
- शुगर, एलर्जी और गैलेक्टोसिमिया जैसे रोग होने पर Duphalac Syrup का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने वाली टॉप टेन दवायें
ड्यूफ्लैक सीरप से होने वाले साइड इफेक्ट (Duphalac Syrup Side Effects in Hindi)
Duphalac Syrup के उपयोग से बहुत कम साइड इफेक्ट होते हैं। इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती ये खुद ही ठीक हो जाते हैं यदि साइड इफेक्ट ठीक न हो और लक्षण बिगड़ते दिखायी देने लगें तो इस दवा का सेवन करना बन्द कर दें और तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
- ड्यूफ्लैक सीरप के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट जैसे पेट दर्द, मितली आना और डायरिया की समस्या होना इत्यादि।
निष्कर्ष (Conclusion)
आपने इस लेख को पढ़कर Duphalac Syrup के उपयोग फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। ड्यूफ्लैक सीरप का उपयोग मुख्य रूप से कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इस लेख के माध्यम से ड्यूफ्लैक सीरप के बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है। इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
और पढ़ें– एलोवेरा के फायदे और नुकसान
लोगों द्वारा पूछें जाने वाले कुछ प्रश्न और उनके उत्तर (F&Qs)
क्या ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन गर्भावस्था के समय किया जा सकता है
गर्भावस्था के समय ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन करना सुरक्षित है गर्भावती महिला को इस दवा को सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चहिए।
ड्यूफ्लैक सीरप का असर कितने दिन में दिखने लगता है
ड्यूफ्लैक सीरप का असर 2 से 3 दिन में दिखने लगता है। यदि इस दवा का सेवन करने के 4 दिन बाद भी कब्ज महसूस हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
ड्यूफ्लैक सीरप का इस्तेमाल किस रोग को दूर करने के लिए किया जाता है
ड्यूफ्लैक सीरप का इस्तेमाल मुख्य रूप से कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी और गर्भावस्था के समय होने वाली कब्ज को दूर करने के लिए भी ड्यूफ्लैक सीरप का उपयोग किया जाता है।
क्या ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन करने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं
ड्यूफ्लैक सीरप का सेवन करने से कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे डायरिया, पेट दर्द और उल्टी होना इत्यादि।
ये भी पढ़ें–