Buscogast Tablet Uses in Hindi : बसकोगेस्ट एक एलोपैथिक टेबलेट है इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आंतों में होने वाली समस्याओं को भी कम करने में मदद मिलती है। यदि बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। बसकोगेस्ट टेबलेट (Buscogast Tablet 10 mg) का उपयोग करने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए। आज Buscogast Tablet Uses in Hindi के इस लेख में बसकोगेस्ट टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Manufacturer | Recipharm Pharmaservices Pvt Ltd |
Marketed By | Sanofi India Ltd |
Salt Composition | Hyoscine butylbromide |
M.R.P. | 40-00 Rs (10 Tablet x One Strip) |
बसकोगेस्ट टेबलेट के उपयोग और फायदे (Buscogast Tablet Uses in Hindi)
बसकोगेस्ट एक एलोपैथिक टेबलेट है इसे Hyoscine butylbromide I.P. से मिलाकर बनाया जाता है। बसकोगेस्ट टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पेट दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) की समस्या में भी राहत मिलती है।
आइये Buscogast Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि इसको उपयोग करने से क्या–क्या फायदे होते हैं-
बसकोगेस्ट टेबलेट के फायदे (Buscogast Tablet Benefits in Hindi)
बसकोगेस्ट टेबलेट से होने वाले फायदे जैसे-
बसकोगेस्ट टेबलेट से पेट दर्द में लाभ (Buscogast Tablet Benefits in Stomach Ache)
पेट दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कब्ज, गैस, ज्यादा मात्रा में भोजन करने से, महिलाओं में पीरियड्स के समय और मांसपेशियों में खिंचाव आना इत्यादि। बसकोगेस्ट टेबलट का सेवन करने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम में बसकोगेस्ट टेबलेट से राहत (Buscogast Tablet Benefits in Irritable Bowel Syndrome)
Irritable Bowel Syndrome बड़ी आंत को प्रभावित करता है। इस रोग में पेट दर्द, गैस‚ दस्त‚ ऐंठन और कब्ज जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बसकोगेस्ट का सेवन करने से इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम को ठीक करने में मदद मिलती है।
इसके फायदे जानने के पश्चात् आइये Buscogast Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि इसकी कितनी खुराक होनी चाहिये।
और पढ़ें– कब्ज के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार
बसकोगेस्ट टेबलेट सेवन विधि (Buscogast Tablet Dosage in Hindi)
बसकोगेस्ट टेबलेट के उपयोग से पेट दर्द को ठीक करने और इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) के रोग से राहत पाने में मदद मिलती है। बसकोगेस्ट टेबलेट की खुराक रोगी के रोग की स्थिति, आयु‚ वजन और पुराने चिकित्सा इतिहास को देखकर निर्धारित की जाती है इसलिए इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
- पेट दर्द को ठीक करने के लिए 1 बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन खाना खाने से पहले या बाद में दिन में तीन बार करना चाहिए।
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या होने पर 1 टेबलेट का सेवन भोजन करने से पहले या बाद में सुबह, दोपह और शाम को करना चाहिए।
इस टेबलेट को खाने के बाद इससे कुछ साइड इफेक्ट भी होते है तो चलिये Buscogast Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते है कि इससे क्या नुकसान हो सकता है।
बसकोगेस्ट टेबलेट के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट (Buscogast Tablet Side Effects in Hindi)
बसकोगेस्ट टेबलेट के उपयोग से पेट दर्द को ठीक करने और इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। यह एक एलोपैथिक टेबलेट है इसका सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे-
- नजर का धुंधल होना।
- हृदय की गति बढ़ जाना।
- मुंह का सूखना।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को जड़ से ठीक करने की टॉपटेन दवायें
बसकोगेस्ट टेबलेट से जुड़ी कुछ सावधानियां (Buscogast Tablet Precautions in Hindi)
- बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक का सेवन करना चाहिए।
- अन्य दवाओं के साथ बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
- बसकोगेस्ट टेबलेट को धूप और नमी वाले स्थानो पर नहीं रखना चाहिए।
- बसकोगेस्ट टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- दमा रोग, लिवर रोग, गुर्दे की बीमारी और हृदय रोग होने पर डॉक्टर की सलाह से ही बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस Buscogast Tablet Uses in Hindi के लेख मेंं आज हमने जाना कि बसकोगेस्ट टेबलेट (Buscogast Tablet 10 mg) के उपयोग करने से पेट दर्द को ठीक किया जा सकता है और इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। यह एक एलोपैथिक टेबलेट है इसलिये यदि इसका सेवन सही तरह से न किया जाये तो कुछ साइड सफेक्ट हो सकते है। बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए।
और पढ़ें– आंवला के उपयोग, फायदे और नुकसान
बसकोगेस्ट के नाम से आने वाले अन्य प्रोडक्ट जैसे-
Brand Name | Salt Composition | MRP | Marketed By | Manufacturer |
---|---|---|---|---|
Buscogast Plus Tablet (10 Tablet X One Strip) | Hyoscine Butylbromide 10 mg + Paracetamol 325 mg | 73.00 | Sanofi India Ltd | Recipharm Pharmaservices Pvt Ltd |
Buscogast 20mg Injection (1x 1 ML) | Hyoscine butylbromide (20mg) | 15.00 | Sanofi India Ltd | Recipharm Pharmaservices Pvt Ltd |
Frequently Asked Questions (F&Qs)
बसकोगेस्ट टेबलेट को काम करने में कितना समय लगता है ?
बसकोगेस्ट टेबलेट का असर 40-45 मिनट में दिखने लगता है।
बसकोगेस्ट टेबलेट को कैसे लेते हैं ?
बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन दिन में तीन बार भोजन करने से पहले या बाद में करना चाहिए।
क्या बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित है ॽ
बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करना पूरी तरह सुरक्षित है।
बसकोगेस्ट टेबलेट की कीमत क्या है ॽ
बसकोगेस्ट टेबलेट की कीमत 40-00 Rs (One Strip) है।
क्या गभर्वती महिलाएं बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन कर सकती हैं ॽ
बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करने से गभर्वती महिलाओं पर कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए गभर्वती महिलाओं को बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
ये भी पढ़ें–
एरिस्टोजाइम सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान
एंटासिड सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान