एंटासिड सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान | Antacid Syrup Uses in Hindi

Antacid Syrup Uses in Hindi : एंटासिड सीरप का उपयोग मुख्य रूप से एसिडिटी और अल्‍सर की समस्‍या को ठीक करने के लिए किया जाता है। एंटासिड सीरप को कई एलोपैथिक और आयुर्वेदिक कम्‍पनियों द्‍वारा बनाया जाता है। एंटासिड टेबलेट के रूप में भी उपलब्‍ध है। एंटासिड टेबलेट एसिडिटी को खत्‍म करने में अधिक समय लगाती है जबकि एंटासिड सीरप जल्‍द ही एसिडिटी को समाप्‍त कर देता है। एंटासिड सीरप का उपयोग करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। इस लेख में एंटासिड सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे विस्‍तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी है।

Manufacturer एंटासिड सीरप को कई आयुर्वेदिक और एलोपैथिक कम्‍पनियां अपने–अपने ब्रांड नामों से बनाती हैं जैसे Abbott India Ltd, Dabur, Himalaya, Piramal Enterprises Ltd इत्‍यादि।
Salt CompositionMagnesium Hydroxide I.P., Simethicone, Sodium Carboxymethylcellulose
M.R.P. एंटासिड सीरप को कई आयुर्वेदिक और एलोपैथिक कम्पनियों द्वारा बनाया जाता है इसकी पैकिंग और कीमत अलग-अलग हो सकती है।


एंटासिड सीरप के उपयोग (Antacid Syrup Uses in Hindi)

एंटासिड एक जीवाणुरोधी सीरप है इसका उपयोग एसिडिटी और अल्‍सर की बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा उल्‍टी, पेट में होने वाली जलन और दर्द से भी राहत मिलती है। एंटासिड सीपर को कई आयुर्वेदिक और एलोपैथिक कम्‍पनियां अपने–अपने ब्रांड नामों से बनाती हैं। जैसे Yamuna Pharmacy, Abbott India Ltd, Dabur इत्‍यादि। एंटासिड सीरप से होने वाले फायदे निम्‍नवत् हैं।

एंटासिड सीरप के फायदे (Antacid Syrup Benefits in Hindi)

एंटासिड सीरप होने वाले फायदे निम्‍न हैं-

अल्‍सर की समस्‍या में एंटासिड सीरप से लाभ (Antacid Syrup Benefits in Alsar in Hindi)

अल्‍सर की समस्‍या में आहारनाल या आँतों की अंदरूनी सतह पर घाव हो जाता है। पेट के अल्‍सर को गैसस्ट्रिक अल्‍सर कहा जाता है एंटासिड सीरप के उपयोग से अल्‍सर की समस्‍या ठीक होती है।

एंटासिड सीरप से एसिडिटी में लाभ (Antacid Syrup Benefits in Acidity in Hindi)

जब हमारे पेट में एसिड का उत्‍पादन बढ़ जाता है तो एसिडिटी की समस्‍या होने लगती है। एंटासिड एक एंटीएसिड सीरप है। यह पेट में होने वाले अधिक एसिड के उत्‍पादन को नियंत्रित करता है और एसिडिटी की समस्‍या को ठीक करता है।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्‍त करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

एंटासिड सीरप की सेवन विधि (How to Use Antacid Syrup in Hindi)

एंटासिड एक एलोपैथिक सीरप है इसके उपयोग से एसिडिटी और अल्‍सर की समस्‍या में लाभ होता है। वैसे तो यह सीरप डॉक्‍टर के पर्चे के बिना मिल जाता है लेकिन इसका सेवन हमेशा डॉक्‍टर की सलाह से ही करना चाहिये। डॉक्‍टर मरीज की बीमारी की स्‍थिति को ध्यान में रखते हुये इसकी मात्रा निर्धारित करता है ताकि मरीज को जल्‍दी से लाभ मिल सके।

एंटासिड सीरप की खुराक (Antacid Syrup Dosage in Hindi)

अल्सर और एसिडिटी को ठीक करने के लिये इसकी खुराक निम्नवत् है–

  • अल्‍सर का रोग होने पर 10 से 15ML एंटासिड सीरप का सेवन सुबह शाम खाना खाने के पश्चात करना चाहिए।
  • एसिडिटी की समस्‍या होने पर 10ML एंटासिड सीरप का सेवन दिन में दो बार भोजन करने के बाद करना चाहिए।

एंटासिड सीरप से होने वाले साइड इफेक्‍ट (Antacid Syrup Side Effects in Hindi)

एंटासिड सीरप को कई एलोपैथिक और आयुर्वेदिक कम्‍पनियों द्‍वारा अपने–अपने ब्रांड नामों से बनाया जाता है। एंटासिड सीरप का सेवन सही मात्रा में करने से कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है यदि आपको सेवन करने से कोई नुकसान है तो तुरन्‍त इस सीरप का प्रयोग करना बन्‍द कर दें और दोबारा डॉक्‍टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें ।

एंटासिड सीरप से जुड़ी कुछ सावधानियां (Antacid Syrup Precautions in Hindi)

  • डॉक्‍टर द्‍वारा निधार्रित की गयी सीरप की मात्रा का सेवन करना चाहिए।
  • एंटासिड सीरप का सेवन करने से पहले एक्‍सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए।
  • एंटासिड सीरप को अन्‍य दवाओं के साथ लेने से पहले डाक्‍टर से परामर्श ले लेना चाहिए।
  • इस सीरप को धूप और नमी वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।
  • एंटासिड सीरप को छोटे बच्‍चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

एंटासिड सीरप का उपयोग मुख्य रूप से एसिडिटी की समस्‍या को दूर करने और अल्‍सर की बीमारी में लाभ पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा इसको पीने से उल्‍टी, पेट में होने वाली जलन और दर्द से भी राहत मिलती है। यह एक एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दोनों प्रकारों में उपलब्‍ध है। इसका सेवन करने से कोई साइड इफेक्‍ट प्रकाश में नहीं आये हैं।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्‍त करने की रामबाण दवा

Frequently Asked Questions (FAQs)

मुझे एंटासिड सीरप कब लेना चाहिए ?

एंटासिड सीरप का सेवन सुबह शाम भोजन करने के पश्चात करना चाहिए।

एंटासिड सीरप पीने से क्या फायदा होता है ?

एंटासिड सीरप पीने से एसिडिटी और अल्‍सर की बीमारी में लाभ होता है इसके अलावा उल्‍टी, पेट में होने वाली जलन और दर्द से भी राहत मिलती है।

क्‍या एंटासिड सीरप को पीना सुरक्षित है

एंटासिड सीरप का सेवन करने वाले व्‍यक्‍यिों पर अभी तक कोई दुष्‍प्रभाव नहीं देखा गया है लेकिन एंटासिड सीरप का सेवन डॉक्‍टर की सलाह पर करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

एंटासिड सीरप के कुछ प्रसिद्ध एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ब्राण्डों के नाम (Antacid Syrup Brands in India)

Brand NameMRPAllopathic/AyurvedicManufacturer
Digene Acidity & Gas Relief Gel Mint (200 ML)160.00AllopathicAbbott
Polycrol Antacid Gel Mint (200 ML)150.00AllopathicPiramal Enterprises Ltd
Omee Mps Oral Suspension Mint (170 ML) 92.00AllopathicAlkem Laboratories Ltd
Dynacid Suspension (170 ML) 110.00AllopathicLeeford Healthcare Ltd
Dabur Active Antacid Syrup (170 ML) 140.00AyurvedicDabur India Ltd
Himalaya Himcocid Sugar Free Suspension Mint (200 ML)135.00AyurvedicHimalaya Wellness Company

ये भी पढ़ें–

ए टू जेड गोल्ड कैप्‍सूल के उपयोग और फायदे

सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे

पुनर्नवारिष्ट के उपयोग, फायदे और नुकसान

खूनी और बादी बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टाॅपटेन दवायें

Leave a Comment