Bresol Tablet Uses in Hindi : Bresol Tablet एक आयुर्वेदिक टेबलेट है, जिसको डॉक्टर की सलाह द्वारा या डॉक्टर की बगैर परामर्श से भी लिया जा सकता है। ब्रेसोल टेबलेट का उपयोग श्वसन सम्बंधी समस्याओं में किया जाता है। जिसमें दमा (अस्थमा), ब्रोंकाइटिस, और परागज ज्वर जैसे रोग शामिल हैं। आयुर्वेदिक होने के कारण इसके उपयोग से शरीर पर किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसको बनाने के लिये प्राकृतिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया हैं। आज Bresol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में ब्रेसोल टेबलेट के बारे विस्तार से जानकारी दी गई है, इसलिये लेख को आरम्भ से लेकर अन्त तक पूरा पढ़ें।
Manufacture | Himalaya Wellness Company |
Composition | Turmeric, Tulsi, Adoosa |
MRP | 210.00 (1 Bottle 60 Tablets) |
ब्रेसोल टेबलेट की सामग्री | Bresol Tablet Ingredients in Hindi
ब्रेसोल टेबलेट का निर्माण करने के लिये तीन तत्व हल्दी, तुलसी और अडूसा का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिये विस्तार से इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में जानते हैं, कि यह किस प्रकार श्वसन सम्बंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं।
हल्दी (Turmeric) – हल्दी एक मसाला है। जो सभी के घरों में प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग कई सारी बीमारियों में किया जाता है। हल्दी में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं, जो खासीं, सीने में जकड़न जैसे अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लक्षणों को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
तुलसी (Holy Basil) – तुलसी एक औषधीय पौधा है। जिसका उपयोग एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिये किया जाता है। यह एलर्जी के संक्रमण को नष्ट करता है एवं उन्हें फैलने से रोकता है।
अडूसा (Malabar Nut) – यह एक प्राकृतिक जड़ी बूटि है जो श्वास नली में जमें कफ, बलगम को पतला करके बाहर निकालने में मदद करती है।
और पढ़े– खूनी और बादी मस्से वाली बवासीर की सर्वोत्तम दवा
ब्रेसोल टेबलेट के उपयोग | Bresol Tablet Uses in Hindi
- ब्रेसोल टेबलेट प्राकृतिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार की गई एक आयुर्वेदिक टेबलेट है। जिसका उपयोग दमा (अस्थमा), ब्रोंकाइटिस, और परागज ज्वर के इलाज में किया जाता है। आयुर्वेद में कई वर्षों से इस टेबलेट का उपयोग किया जा रहा है। यह श्वसन सम्बंधी समस्याओं के इलाज के लिये एक प्रभावी एवं लाभप्रद टेबलेट है।
- ब्रेसोल टेबलेट में दो क्रियाशील मुख्य अवयव ट्रिब्युलस टेरेस्ट्रिस और फाइलेन्थस पाये जाते हैं, जो एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं। जिसमें ट्रिब्युलस टेरेस्ट्रिस श्वासनली में आई सूजन को कम करने का कार्य करता है एवं श्वसन क्रिया को सुधारने में सहायता करता है। और फाइलेन्थस में एंटी-एलर्जिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो एलर्जी को कम करने का कार्य करते हैं।
- ब्रेसोल टेबलेट का उपयोग खांसी को ठीक करने के लिये भी किया जाता है। क्योंकि इसमें प्राकृतिक अवयव हल्दी, तुलसी और अडूसा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है, जो खांसी को दूर करने में मदद करते हैं।
- जुकाम और फ्लू के इलाज के लिये भी ब्रेसोल टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह जुकाम में पड़ने वाली गले में खराशों और खांसी को ठीक करने में सहायता करता है।
- साइनस संक्रमण के उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद क्रियाशील अवयव सूजन को कम करने एवं साइनस संक्रमण को नष्ट करने में मदद करते हैं।
आगे Bresol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में ब्रेसोल टेबलेट के फायदों के बारे में बतायेगें।
ब्रेसोल टेबलेट के फायदे | Bresol Tablet Benefits in Hindi
यह आयुर्वेदिक औषधीयों से तैयार की गई टेबलेट है। जो एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों के रूप में जानी जाती है। यह श्वसन सम्बंधी परेशानियां एवं एलर्जी के उपचार के लिये एक लाभप्रद टेबलेट है। ब्रेसोल टेबलेट सांस की बीमारी जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिये बहुत ही फायदेमंद हैं। इसके अलावा यह एलर्जी के लक्षणों को दूर करने में भी सहायता करती है, जैसे आंखो में खुजली, नाक बंद होना, छींकना आदि।
और पढ़े– लिव 52 सीरप के उपयोग, फायदे और नुकसान
ब्रेसोल टेबलेट की सेवन विधि | How to use Bresol Tablet
ब्रेसोल टेबलेट का इस्तेमाल श्वसन सम्बंधी समस्याओं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, और परागज ज्वर से राहत पाने के लिये किया जाता है। इसके अलावा सर्दी के कारण होने वाले जुकाम खांसी में एलर्जी के उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है। अलग– अलग प्रकार की समस्यायें होने के कारण दवा लेने की खुराक अलग– अलग हो सकती है, तो चलिये Bresol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में आगे जानते हैं कि उपरोक्त समस्याओं से राहत पाने के लिये इसकी कितनी खुराक ली जानी चाहिए।
ब्रेसोल टेबलेट की खुराक | Bresol Tablet Dosage in Hindi
- श्वसन सम्बंधी समस्याओं से आराम पाने के लिये ब्रेसोल टेबलेट को दिन में दो बार (सुबह– शाम) लेना चाहिए।
- ब्रेसोल टेबलेट को भोजन करने के बाद या पहले किसी भी समय ले सकते हैं।
ब्रेसोल टेबलेट को लेने से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। तो चलिये Bresol Tablet Uses in Hindi के इस लेख में जानते हैं कि ब्रेसोल टेबलेट के साइड इफेक्ट–
ब्रेसोल टेबलेट के साइड इफेक्ट | Bresol Tablet Side Effects in Hindi
यह एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसके उपयोग से शरीर पर किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को शायद इसमें मौजूद अवयव से एलर्जी हो या सूट न करते हों, इसलिये इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से लेना बेहतर होता है। डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य स्थिति को जानकर यह सुनिश्चित करते हैं, कि दवा को कितनी मात्रा में और कब लेना है, जिससे की आपको इस टेबलेट के अच्छे रिजल्ट मिल सकें।
और पढ़ें– हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान
ब्रेसोल टेबलेट से जुड़ी सावधानियां | Bresol Tablet Precautions in Hindi
- ब्रेसोल टेबलेट में पाये जाने वाले तत्वों में से यदि किसी अवयव से आपको एलर्जी है, तो इसका उपयोग न करें।
- आयुर्वेदिक टेबलेट होने की वजह से इसके उपयोग से दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, लेकिन बेहतर परिणाम पाने के लिये इसको डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल करना चाहिए।
- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टेबलेट को लेने से पहले डॉक्टर की परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
- ब्रेसोल टेबलेट का सेवन करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
इस Bresol Tablet Uses in Hindi के लेख से यह निष्कर्ष निकलता है कि यह अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, एलर्जी और परागज ज्वर जैसी बीमारियों में राहत पाने की बहुत ही अच्छी टेबलेट है। ब्रेसोल टेबलेट के इस्तेमाल से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी उपरोक्त बीमारियों के अनुसार इसकी सुनिश्चित खुराक को जानने और टेबलेट के बेहतर परिणाम पाने के लिये डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग करना चाहिए।
Frequently Asked Questions (FAQs)
ब्रेसोल किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
ब्रेसोल टेबलेट एक आयुर्वेदिक टेबलेट है। जिसका उपयोग अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, एलर्जी और परागज ज्वर के इलाज में किया जाता है।
हिमालया ब्रेसोल प्रभावी है?
हिमालया ब्रेसोल टेबलेट ब्रोंकाइटिस, एलर्जी और परागज ज्वर जैसी समस्याओं के लिये काफी प्रभावी एवं लाभप्रद है।
क्या हिमालया ब्रेसोल खांसी के लिए अच्छा है?
जी हां यह श्वास नली में जमे हुये बलगम को पतला करता है, जिसके कारण खांसी में काफी आराम मिलता है।
ये भी पढ़ें–
अभयारिष्ट सिरप के फायदे और नुकसान