Hepatoglobine syrup uses in Hindi | हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान

Hepatoglobine syrup uses in Hindi : यदि आपका पेट स्वस्थ नहीं रहता है, तो इसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज के इस लेख में हम पेट से जुड़े रोगों को दूर करने वाले हेपेटोग्लोबिन सीरप के बारे में जानेंगें। हेपेटोग्लोबिन सीरप का उपयोग पेट में होने वाली समस्याओं जैसे दर्द, गैस, कब्ज और अपच को दूर करने के लिए जाता है इसके अलावा इसके उपयोग से और भी कई रोगों में लाभ होता है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाए तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते है। चलिए आज Hepatoglobine syrup uses in Hindi के इस लेख में हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Manufacturer Raptakos Brett & Co. Ltd.
Ingredient Folic Acid, iron, Methylcobalamin
MRP 237-00 (Per Bottle 300 ML)

हेपेटोग्लोबिन सीरप की मुख्य सामग्री (Hepatoglobin Syrup Ingredients in Hindi)

हेपेटोग्लोबिन सीरप को कई जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। जो निम्न प्रकार हैं जैसे–

भुई आंवला (Stonebreaker)- भुई आंवला का वैज्ञानिक नाम Phyllanthus Niruri है। इसका स्वाद कसैला और मीठा होता है। इसके उपयोग से खांसी, खुजली, कफ और बुखार जैसे रोगों में लाभ होता है। इसके अलावा यह लीवर के किसी भी प्रकार के रोग को ठीक करने के लिए एक महत्वपूर्ण औषधि मानी जाती है।

कुटकी (Picrorhiza kurroa)– कुटकी को अंग्रेजी में Picrorhiza Root के नाम से जाना जाता है। वर्षों से कुटकी का उपयोग रोगो को ठीक करने के लिए होता आ रहा है। इसके उपयोग से कई रोगों मे लाभ होता है जैसे बुखार, टॉयफॉयड, टीबी, भूख बढाने में, दर्द और डायबिटीज इत्यादि बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है।

पुनर्नवा– पुनर्नवा का वानस्पतिक नाम Boerhaavia Diffusa है। पुनर्नवा एक आयुर्वेदिक औषधि है इसका उपयोग कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। पुनर्नवा का मुख्य औषधीय घटक एक तरह का एल्केलायड है। इसके अलावा पुनर्नवा में पोटेशियम नाइट्रेट, सोडियम सल्फेट और क्लोराइड भी पाया जाता है।

हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग (Hepatoglobine Syrup uses in Hindi)

हेपेटोग्लोबिन सीरप का मुख्य रूप से शरीर में आयरन की कमी और अपच इत्यादि समस्याओं को दूर करने के लिये उपयोग किया जाता है। आइये Hepatoglobine Syrup uses in Hindi के इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि इसको उपयोग करने के बाद क्या मुख्य लाभ हाेते हैं।

हेपेटोग्लोबिन सीरप के फायदे (Hepatoglobine Syrup Benefits in Hindi)

Hepatogalobine Syrup के सेवन से कई रोग में लाभ (Benefit) पाया जा सकता है जो निम्न प्रकार हैं।

  • पाचन विकारों को दूर करने में।
  • एनीमिया के रोग में।
  • आयरन की कमी को दूर करने में।
  • खून की कमी होने पर।
  • थकान और कमजोरी को दूर करने में
  • श्वसन विकारों को कम करने में
  • जिगर की समस्याएं को कम करने में

हेपेटोग्लोबिन सीरप की खुराक (Hepatoglobin Syrup Dosage in Hindi)

हेपेटोग्लोबिन सीरप का उपयोग कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है। हर रोग के लिए इसकी मात्रा अलग–अलग हो सकती है। इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेनी चाहिए। चलिये Hepatoglobine Syrup uses in Hindi के इस लेख में अब जानते हैं कि इसकी खुराक कितनी लेनी चाहिये।

  • चिकित्सकों द्वारा इस सीरप को एक से दो चम्मच सुबह और शाम को खाना खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती है।

हेपेटोग्लोबिन सीरप कैसे काम करता है (How Hepatoglobin Syrup works)

Hepatogalobine syrup मे कुछ सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर में विभिन्न क्रियाओं को संचालित करते हुए अमिनो एसिड जैसे निरोधात्मक न्यूरोट्रांसमीटर गामा–एमिनोब्यट्रिक एसिड(inhibitory neurotransmitter gamma-aminobutyric acid) को बढ़ाता है। इसके अलावा यह आयरन की कमी को भी पूरा करता है। रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स को बढ़ाता है। यह दवा शरीर में ऑक्सीजन को विनियमित करने के लिए आहार पूरक की तरह कार्य करती है।

हेपेटोग्लोबिन सीरप को उपयोग करने के बाद शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं तो चलिये इस Hepatoglobine syrup uses in Hindi के लेख में इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानते हैं।

हेपेटोग्लोबिन सीरप से होने वाले साइड इफेक्ट (Hepatoglobine Syrup side effects in Hindi)

हेपेटोग्लोबिन सीरप एक आयुर्वेदिक दवा है। इसके उपयोग से अभी तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। यदि हेपेटोग्लोबिन सीरप के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट दिख रहा है तो इसका सेवन करना तुरन्त बन्द कर देना चाहिए।

और पढ़ें : बवासीर के मस्सों को सुखाने की सर्वश्रेष्ठ दवायें

निष्कर्ष (Conclusion)

आज “Hepatoglobine Syrup uses in Hindi” के इस लेख में हेपेटोग्लोबिन सीरप उपयोग के बारे विस्तार से बताया गया है। Hepatogalobine syrup एक OTC दवा है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल जाती है इसके उपयोग से कमजोरी दूर होती है। हेपेटोग्लोबिन सीरप का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।

लोगो द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर (Questions asked by people and their answers)

क्या हेपेटोग्लोबिन सीरप गर्भवती महिलाओ के लिए सुरक्षित है।

गर्भवती महिलाओं के लिए Hepatogalobine syrup सुरक्षित है। गर्भवती महिला को इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श पर करना चाहिए।

क्या हेपेटोग्लोबिन सीरप का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के सुरक्षित है

Hepatogalobine syrup का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के सुरक्षत है। लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

हेपेटोग्लोबिन सीरप का सेवन कब करना चाहिए भोजन से पहले या बाद में।

Hepatogalobine syrup का सवेन भोजन के बाद करना चाहिए।

क्या हेपेटोग्लोबिन सीरप को अन्य दवाओं के साथ लिया जा सकता है

Hepatogalobine syrup का सेवन अन्य दवाओं के साथ करने से पहले डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें–

चुकन्दर खाने के फायदे

ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें

Leave a Comment