Belladonna Homeopathic Medicine Uses in Hindi : बेलाडोना एक होम्योपैथी दवा है इसे एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे से बनाया जाता है। यह पौधा तुर्की, यूरोप और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाता है। यक पौधा बहुत जहरीला होता है जिसके कारण इसे घातक नाइटशेड के नाम भी से जाना जाता है।
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग मस्तिष्क धमनीविस्फार, मिर्गी, चक्कर आना और मानसिक रोगों को दूर करने में किया जाता है। इसके अलावा और भी कई रोगों में बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग से लाभ होता है जिनके बारे में लेख में आगे विस्तार से बताया गया है। यदि इस दवा का सेवन सही तरह से न किया जाए तो कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसके, उपयोग फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। चलिए इस लेख मे आगे बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Manufacturer | Sbl Pvt Ltd |
Composition | Belladonna |
MRP | 115–00 Rs (30 ML) |
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे (Belladonna Homeopathic Medicine Uses in Hindi )
होम्योपैथिक मेडिसिन की मदद से किसी भी रोग को जड़ से खत्म किया जा सकता है। बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग कई रोगों में किया जाता है‚ जिसमें मस्तिष्क धमनी विस्फार, मिर्गी, चक्कर आना और मानसिक रोग प्रमुख रूप से हैं। इसके अलावा बुखार‚ डिप्रेशन‚ लकवा और सिरदर्द को भी इससे दूर करने में सहायता मिलती है।
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे (Belladonna Homeopathic Medicine Benefits in Hindi )
बेलाडोन होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग (Belladonna Homeopathic Medicine) से कई रोगों में फायदा होता है जो निम्न प्रकार हैं–
मुख्य लाभ (Main benefits)
- मस्तिष्क धमनीविस्फार में
- मानसिक रोगों को दूर करने में
अन्य लाभ (Other benefits)
- सिरदर्द को दूर करने में
- मिर्गी की समस्या को दूर करने में।
- चक्कर आने पर
- बुखार को दूर करने में।
- स्ट्रोक की समस्या को दूर करने में।
- स्किन इन्फेक्श होने पर
- डिप्रेशन को दूर करने में।
- गलसुआ को ठीक करने में।
- लकवा रोग में
- टीबी के रोग को दूर करने में।
और पढ़ें– एक किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन सेवन विधि (Belladonna Homeopathic Medicine Dosage in Hindi)
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग (Belladonna Homeopathic Medicine) कई रोगों में लाभ पाने के लिए जाता है हर रोग के लिए इस दवा की मात्रा और सेवन विधि अलग–अगल हो सकती है। इसलिए बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए। बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Belladonna Homeopathic Medicine Precautions in Hindi)
- बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग करने से पहले लेबल पर दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए।
- डाक्टर द्वारा बतायी गयी खुराक का ही सेवन करना चाहिए
- इस दवा को धूप मे रखें
- इसे ठंडी जगह पर स्टोर करना चाहिए।
- इस दवा को छोटे बच्चों की पहुच से दूर रखना चाहिए
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट (Belladonna Homeopathic Medicine Side effects in Hindi)
बेलाडोना एक होम्योपैथिक दवा है। इसका सेवन करने से अभी तक कोई नुकसान नहीं देखा गया हैं। यदि आपको इस दवा का सेवन करने से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है तो इसका सेवन करना बन्द कर दें और तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लें।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख को पढ़कर आपने बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना होगा। इस लेख के माध्यम से Belladonna Homeopathic Medicine के बारे कुछ सामान्य जानकारी दी गयी है। लेकिन किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर के निर्देशन में ही करना चाहिए।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्म करने की दस दवायें
लोगो द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
क्या बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन गर्भवती महिला के सुरक्षित है।
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन गर्भवती महिला के सुरक्षित है।
क्या बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करना सुरक्षित है।
जी, बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करना पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इस दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श पर ही करना चाहिए।
क्या बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है।
स्तनपान कराने वाली महिलाये बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का उपयोग डॉक्टर के परामर्श पर ही कर सकती है।
क्या बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करने से गुर्दे पर कोई दुष्प्रभाव पड़ता है।
बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से किडनी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
क्या बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन गाड़ी चलाने वाले व्यक्तियों के लिए सुरक्षित है।
गाड़ी चलाते समय दिमागी सक्रिया की बेहद जरूत होती है लेकिन बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करने से अधिक नींद व थकाट होने लगती है इसलिए गाड़ी या मशीन चलाने वाले व्यक्तियों को इस दवा का सेवन करने से बचना चाहिए।
Belladonna homeopathic medicine के सभी विकल्प देखें
- Dr. Reckeweg Belladonna Dilution 200 CH
- Schwabe Belladonna Dilution 200 CH
- Schwabe Belladonna Dilution 12 CH
- Schwabe Belladinna Dilution 10M CH
- Schwabe Belladinna Dilution 1000 CH
- SBL Belladonna Dilution 30 CH
- Dr. Recdeweg Belladonna Dilution 30 CH
- ADEL Belladonna Dilution 1000 CH
- Dr. Reckeweg Belladonna Dilution 1000 CH
- Schwabe Belladonna Dilution 30 CH
- SBL Belladonna Dilution 6 CH
- Schwabe Belladonna Dilution 3X
- SBL Belladonna Dilution 1000 CH
- ADEL Belladonna Dilution 30 CH
- SDEL Belladonna Dilution 200 CH
- ABL Belladonna Dilution 50M CH
- ABL Belladonna Dilution 200 CH
- Bjain Belladonna Dilution 3X 100ml
- Bjain Belladonna Dilution 6 CH 30ml
- Bjain Belladonna Dillution 30 CH 30ml
ये भी पढ़ें–
अर्जुन की छाल के फायदे और नुकसान