Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet Uses in Hindi – यह एक एण्टीबायोटिक कम्पोजीशन है‚ जिसमें दो अलग–अलग साल्ट Amoxicillin और Potassium Clavulanate Acid है। इस साल्ट के कम्पोजीशन की टेबलेट को कई एलोपैथिक कम्पनियां विभिन्न ब्राण्डों अथवा नामों से बाजार में उपलब्ध कराती है।
यह डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है। जिसका उपयोग कान में इन्फेक्शन, निमोनिया, यूरिन इन्फेक्शन, श्वसनीशोथ (Bronchitis) जैसी बीमारियों में संक्रमण के रोकथाम के लिये किया जाता है। इसके अलावा एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग गले में इन्फेक्शन, साइनोसाइटिस और ब्लड इन्फेक्शन जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिये भी किया जाता है।
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट कई प्रकार के रोगों के बैक्टीरिया को शरीर में फैलना से रोकता है। यह शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन को रोकने के लिये काफी मददगार होता है। इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। आइये आगे लेख में एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के उपयोग, फायदे एवं दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Salt Composition | Amoxycillin (500mg) + Potassium Clavulanic Acid (125mg) |
Manufacturer | Amoxicillin Potassium Clavulanate एक एंटीबायोटिक साल्ट है। जो विभिन्न प्रकार की कम्पनियां अलग अलग ब्रांडो के नामों से बाजार में अपनी दवा उपलब्ध कराती है। एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट के कुछ ब्रांडो के नाम नीचे लेख में दिये गये हैं। |
M.R.P. | यह टेबलेट कई एलोपैथिक कम्पनियों द्वारा तैयार की जाती है इसलिये इसकी पैकिंग और MRP अलग अलग हो सकती है। |
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के उपयोग (Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet Uses in Hindi)
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट एक एण्टीबायोटिक साल्ट है जो विभिन्न प्रकार की कम्पनियों के द्वारा अलग अलग नामों से टेबलेट के रूप में बाजार में बेचा जाता है। जिसका उपयोग कई बीमारियों जैसे निमोनिया, यूरिन इन्फेक्शन, कान में इन्फेक्शन, श्वसनीशोथ (Bronchitis) में होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन को शरीर में फैलने से रोकने के लिये किया जाता है।
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट एक एंटीबायोटिक है इसलिये इसका उपयोग खासतौर पर शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन की रोकथाम के लिये किया जाता है। वायरल इन्फेक्शन में इसका उपयोग नहीं किया जाता है। चलिये आगे लेख में एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानते हैं।
और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्त करने की टॉपटेन दवायें
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के फायदे (Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet Benefits in Hindi)
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट बैक्टीरियल इन्फेक्शन को शरीर में फैलने से रोकने का कार्य करता है, जिसके कारण इसको प्रयोग करने से कई बीमारियों लाभ मिलता है।
गले में इन्फेक्शन– एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट गले के इन्फेक्शन के संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी मदद करती है।
निमोनिया– निमोनिया रोग ज्यादातर छोटे बच्चों को हो जाता है। इस रोग में सर्दी जुकाम के कारण बच्चे या वयस्क के सीने में कफ जम जाता है जिसके कारण सांस लेने में काफी परेशानी होने लगती है। एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट फेफड़े के संक्रमण को धीरे धीरे खत्म करता है जिससे निमोनिया रोग ठीक हो जाता है।
कान में इन्फेक्शन– कान के इन्फेक्शन को ठीक करने में एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग काफी लाभदायक माना जाता है। डॉक्टर खासतौर से कान के इन्फेक्शन को रोकने के लिये एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का सेवन करने की सलाह देते हैं।
इसके अलावा और कई सारे रोगों में लाभ पाने के लिये एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट की सेवन विधि (Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet Dosage in Hindi)
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से कई सारे रोग जैसे– कान में इन्फेक्शन, निमोनियो, यूरिन इन्फेक्शन, श्वसनीशोथ (Bronchitis) के बैक्टीरियल इन्फेक्शन की रोकथाम के लिये किया जाता है। इसके अलावा और भी बीमारियों के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकने के लिये इसका इस्तेमाल किया जाता है। अलग– अलग रोगियों की उम्र, वजन और उनमें संक्रमण की स्थिति भिन्न– भिन्न होती है जिसके कारण दवा लेने की मात्रा भी अलग अलग हो सकती है। इसलिये डॉक्टर की सलाह के उपरान्त ही Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet का सेवन करना चाहिए।
- निमोनिया रोग को ठीक करने के लिये रोगी को एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम को खाना खाने के बाद लेनी चाहिए।
- कान में इन्फेक्शन और यूरिन इन्फेक्शन के बैक्टीरियल संक्रमण को ठीक करने के लिये भी सुबह–शाम खाना खाने के बाद एक –एक टेबलेट डॉक्टर की सलाह के बाद मरीज को लेना चाहिये।
और पढ़ें– एलोवेरा के उपयोग, फायदे और नुकसान
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के दुष्प्रभाव (Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet Side Effects in Hindi)
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के उपयोग से आपको कई सारे लाभ तो होते ही हैं लेकिन इसके साथ –साथ कुछ गंभीर दुष्प्रभाव भी होते हैं। इसलिये एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए। इसके कुछ साइड इफेक्ट निम्नांकित है।
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के उपयोग से पेट में गैस और दर्द की समस्या हो सकती है।
- किसी किसी मरीज को इसका सेवन करने से सिरदर्द या फिर उल्टी की समस्या होने लगती है।
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट के इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली या चक्कते पड़ सकते हैं।
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट से जुड़ी सावधानियां
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट एक एलोपैथिक टेबलेट है। इसलिये इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करनी चाहिए, और टेबलेट का सेवन करने पर कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- शराब या ध्रुमपान का अधिक सेवन करने वाले व्यक्तियों को एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- लीवर, किडनी या रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज को एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet का उपयोग कई सारी बीमारियों के बैक्टीरियल इन्फेक्शन को शरीर में फैलने से रोकने के लिये किया जाता है। इसके उपयोग से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं इसलिये Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet का सेवन करने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।
और पढ़ें– खूनी और बादी बवासीर को ठीक करने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें
Frequently Asked Questions (FAQs)
Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet का सेवन कब करना चाहिए।
डॉक्टर की परामर्श के अनुसार भोजन करने के बाद एक टेबलेट सुबह और एक टेबलेट शाम को लेनी चाहिए।
एमोक्सिसिलिन-पोटेशियम क्लैवुलनेट टेबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है।
Amoxicillin Potassium Clavulanate Tablet का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के संक्रमण को शरीर में फैलने से रोकने के लिये किया जाता है।
एंटीबायोटिक दवा का सेवन कितने दिन तक करना चाहिए।
डॉक्टर के अनुसार एंटीबायोटिक दवा लेने की एक अवधि होती है जो 5 से 8 दिन की बताई गई है।
Amoxicillin Potassium Clavulanate के अन्य विकल्प
Brand Name | MRP | Manufacturer |
---|---|---|
Clavidur Tablet (625mg x 10 Tablet) | 193.00 | Lupin Ltd. |
Augmentin Tablet (375mg x 10 Tablet) | 229.00 | Glaxo Smith kline Pharmaceuticals Ltd. |
Moxclav Tablet (625mg x 10 Tablet) | 200.00 | Sun Pharmaceutical Industries Ltd. |
Clavam Tablet (625mg x 10 Tablet) | 182.00 | Alkem Laboratories Ltd. |
Mox Cv Tablet (625mg x 10 Tablet) | 201.00 | Sun Pharmaceutical Industries Ltd. |
Polyclav Tablet (625mg x 10 Tablet) | 151.00 | Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd. |
ये भी पढ़ें–
मैकबेरी सीरप के उपयोग फायदे और नुकसान
बीकासूल कैप्सूल के उपयोग, फायदे और नुकसान